लाजपत नगर के इस रेस्तरां में मिलेगी बेस्ट नवरात्रि थाली, स्वाद में नहीं आएगी कमी

दिल्ली का सेंट्रल मार्केट अपने बड़े और खास शॉपिंग एक्सपीरियंस के लिए जाना जाता है। यहां स्थित सांबरपॉट रेस्तरां में स्वादिष्ट नवरात्रि थाली का मजा हमने भी लिया। अगर आप मार्केट में हैं, तो इस ऑथेंटिक साउथ इंडियन रेस्तरां में व्रत वाली थाली का मजा आप भी लें। 

 
sambarpot restaurant review lajpat nagar delhi

दिल्ली में अच्छा पंजाबी खाना कहां मिलेगा, अगर यह किसी से भी पूछा जाए तो वह चुनकर 15-20 जगह बता देगा। वहीं, अगर किसी से साउथ इंडियन फूड जॉइंट्स के बारे में पूछा जाए, तो शायद 2-3 ऑप्शन्स ही निकलकर आएं। मगर आज हम आपको एक ऐसी खास जगह के बारे में बताएंगे, जो ऑथेंटिक साउथ इंडियन खाने के साथ ही नवरात्रि की स्पेशल थाली भी परोस रहा है। हम बात कर रहे हैं लाजपत नगर में स्थित सांबरपॉट की, जहां की नवरात्रि थाली इन दिनों काफी पसंद की जा रही है।

मैं पिछले दिनों अपने दोस्तों के साथ यहां गई थी और यकीन मानिए कुछ डिशेज मुझे बेहद पसंद आई। कलेक्टिवली हम दोस्तों का साउथ इंडियन खाना भी पसंद आया और नवरात्रि थाली में रखे तमाम व्यंजनों को चखने का मौका भी मिला जो एक टेस्टी एक्सपीरियंस भी था।

नवरात्र थाली की खासियत

View this post on Instagram

A post shared by Sambarpot (@sambarpot)

एक बेहतरीन और पारंपरिक साउथ व्यंजनों का मजा लेने के लिए यह जगह एकदम सटीक है। इस जगह की खासियत है यहां का आनंदमय करने वाला एंबियेंस और फूड मेन्यू।

हमने तमाम चीजों के साथ स्पेशल नवरात्र थाली भी ऑर्डर की थी और इससे बढ़िया ऑप्शन हमें कुछ और नहीं लगा। आमतौर पर एक थाली में जहां 5-7 डिशेज ही होती हैं, वहीं हमें साबंरपॉट की स्पेशल थाली में 13 डिशेज मिली थीं। नवरात्रि की स्पेशल थाली में शामिल व्यंजन थे-

  • अनार दाने से सजे समक चावल
  • कुट्टू की 2 पूड़ी
  • 1 कटोरी पालक पनीर
  • 1 कटोरी खोया और ड्राई फ्रूट्स और पनीर वाले कश्मीरी दम आलू
  • 1 कटोरी सूखे स्वीट पोटैटो
  • 1 साबूदाना की टिक्की
  • 1 साबूदाना पापड़
  • 1 कटोरी ड्राई फ्रूट्स वाली साबूदाना खीर
  • 1 कटोरी मखाना
  • 1 गिलास छाछ
  • 1 कटोरी मिक्स फ्रूट्स (कीवी, वॉटरमेलन, पाइनएप्पल और लाल अंगूर)
  • 1 कटोरी वेजिटेबल सलाद (खीरा, बीटरूट, गाजर)
  • 1 छोटा केला

ऑथेंटिक साउथ इंडियन डिशेज का मजा

View this post on Instagram

A post shared by Sambarpot (@sambarpot)

मैं अब तक इतनी बार ऑथेंटिक साउथ इंडियन बोल चुकी हूं कि शायद अब तक आपको भी याद हो चुका हो। यहां आपको ऐसी डिशेज ही मिलेंगी जो एक साउथ इंडियन रेस्तरां में जरूर होनी चाहिए। इडली, डोसा, उत्तपम, वड़ा और सांभर के अलावा आपको इनके मेन्यू में कई चीजें मिलेंगी।

अगर आप कोई हैवी मील लेना चाहें, तो इनकी स्पेशल आंध्र थाली का मजा ले सकते हैं। यह आपको 349 रुपये में पड़ती है और इसमें 12-14 डिशेज शामिल होती हैं।

उत्तपम खाने वाले 6 अलग-अलग तरह के उत्तपम ऑर्डर कर सकते हैं। वहीं, डोसा के कम से कम 28 वेरिएंट्स और 7-10 प्रकार की इडली रेसिपीज का मजा लिया जा सकता है। इनके मेन्यू की खास बात यह है कि आपको स्वाद के साथ ही हेल्दी खाना मिलता है। ग्लूटेन फ्री और वीगेन डिशेज को एन्जॉय आप इसी रेस्तरां में कर सकेंगे।

ड्रिंक्स की अगर बात की जाए, तो मेन्यू में आपको तमाम सिंपल और साउथ इंडियन ड्रिंक्स भी मिलेंगी। फिल्टर कॉफी के अलावा आप इनके इमली सोडा (कटप्पा टैमरिंड सोडा) और काया कल्प को ट्राई कर सकते हैं। सांबरपॉट के मेन्यू में स्पेशल्स के लिए भी अलग जगह है, जिसमें आप अपने लिए कई स्वादिष्ट प्लेटर्स को ऑर्डर कर सकते हैं। ये प्लेटर्स 299 रुपये से 999 रुपये में आपको मिलते हैं।

कोजी एंबीयेंस में लें खाने का मजा

View this post on Instagram

A post shared by Sambarpot (@sambarpot)

खाने के साथ ही किसी जगह का इंटीरियर, उसकी वाइब्स और एंबीयेंस बहुत मायने रखती है। सांबरपॉट इन तीनों को चीजों को बखूबी पूरा करता है। अगर आप आंध्र प्रदेश नहीं भी गए हैं, तो इस जगह से थोड़ा-थोड़ा फील वैसा ही ले सकते हैं। जगह के साथ-साथ इनके खाना परोसने का स्टाइल भी आपको साउथ इंडियन वाइब्स ही देगा। फ्रेंड्स और फैमिली के साथ समय बिताने और अच्छा खाना खाने के लिए यह जगह फिट बैठती है।

इसे भी पढ़ें: द्वारका के इन रेस्टोरेंट पर मिलेगा आपको बेस्ट साउथ इंडियन फूड, जरूर करें ट्राई

कैसा रहा मेरा एक्सपीरियंस?

अगर मैं कीमत के हिसाब से खाने की क्वांटिटी और क्वालिटी की बात करूं, तो 349 रुपये में 13 डिशेज का मजा लेना हैंड्स डाउन किफायती है। एक अच्छा, गुड फूड और गुड फील एक्सपीरियंस अगर आप भी लेना चाहते हैं, तो इस जगह को जरूर एक्सप्लोर करें।

सांबरपॉट एक ब्रेकफास्ट और एक मेन मेन्यू सर्व करता है। ब्रेकफास्ट मेन्यू 99 रुपये से स्टार्स होता है, जो मुझे ठीक लगा। हालांकि, ऐसी कुछ डिशेज भी हैं जिनका मजा मैं नहीं ले पाई, लेकिन अगली बार यदि मैं यहां जाती हूं तो उन चीजों का मजा जरूर लूंगी।

अगर आप व्रत के दौरान सेंट्रल मार्केट शॉपिंग करने के लिए जा रहे हैं, तो सांबरपॉट रेस्तरां को विजिट कर सकते हैं। नवरात्रि की स्पेशल थाली ही नहीं, बल्कि अन्य डिशेज का मजा भी ले सकते हैं।

अगर आपका भी कोई फेवरेट रेस्तरां हैं, जिसका खाना आपके पेट और मन को सुकून देता है, तो उसके बारे में हमें जरूर बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Instagram@samparpot

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP