image

हस्‍बैंड के ल‍िए खरीद रही हैं फॉर्मल कपड़े, ताे शॉप‍िंंग के ल‍िए बेस्‍ट हैं द‍िल्‍ली की ये मार्केट

अगर आप अपने हसबैंड के लिए कपड़े खरीदने का सोच रही हैं और बजट भी ध्यान में रखना है, तो दिल्ली में कई ऐसी मार्केट हैं जहां आपको अच्छे फैब्रिक में कपड़े म‍िलइ जाएंगे। यहां हम आपको द‍िल्‍ली के कुछ बाजारों के नाम बता रहे हैं। आप इन बाजारों का रुख कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-12-12, 13:30 IST

लड़कि‍यों और मह‍िलाओं को शॉप‍िंग का बहुत शौक हाेता है। द‍िल्‍ली में तो ऐसी कई जगहें हैं, जहां शॉप‍िंग करने वालों की भीड़ लगी होती है। आमतौर पर शॉप‍िंग की बात होती है तो लड़कि‍यों और मह‍ि‍लाओं का ही जि‍क्र होता है। द‍िल्‍ली में ऐसे कई बाजार हैं, जहां पुरुषों के कपड़े भी अचछी क्‍वाल‍िटी और क‍िफायती दामों में म‍िल जाते हैं।

ऐसे में अगर आप अपने हस्‍बैंड के ल‍िए शॉप‍िंग करना चाहती हैं, तो द‍िल्‍ली के इन बाजारों को एक्‍सप्‍लोर कर सकती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही बाजारों के नाम बताने जा रहे हैं, जहां आपको जरूर जाना चाह‍िए। आइए उन बाजारों के नाम जानते हैं-

delhi best markets for men (2)

करोल बाग

करोल बाग में आपको रेडीमेड और कस्टमाइज्ड, दोनों तरह के फॉर्मल कपड़े मिल जाते हैं। यहां आपको कई पुराने एक से एक सूट हाउस म‍िल जाएंगे, जहां आपको अच्‍छे फैब्रिक में कपड़े म‍िल जाएंगे। इनके रेट भी बहुत ज्‍यादा नहीं होते हैं। यहां शादी वाले हैवी सूट से लेकर सिंपल ऑफिस के ब्लेजर के क‍िफायती रेट में उपलब्‍ध रहते हैं। करोल बाग मेट्रो स्टेशन क पास कई दुकानें हैं। खास बात तो ये ह‍ै क‍ि आप यहां मोलभाव भी कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें- हैदराबाद में कहां मिलेगी असली Pearl Jewellery? हर महिला को मालूम होने चाह‍िए इन 6 बाजारों के नाम

गांधी नगर मार्केट

गांधी नगर एशिया का बड़ा होलसेल कपड़े का मार्केट है। यहां फॉर्मल ब्लेजर, शर्ट-पैंट की बहुत किफायती रेंज मिलती है। कुछ दुकानों पर रेडीमेड कोट-पैंट भी काफी कम रेट में मिल जाते हैं। इसके अलावा पुरुषों के कई सामानों की दुकानें यहां लगती है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा क‍ि बजट में आपको ढेर सारे ऑप्‍शंस म‍िलते हैं।

delhi best markets for men (1)

मोनेस्ट्री मार्केट

अगर आपके हसबैंड को हल्के, स्टाइलिश या कैजुअल ब्लेजर पसंद हैं, तो मोनेस्ट्री मार्केट आपके लि‍ए सबसे सही ऑप्‍शन रहेगा। यहां फॉरेन लुक वाले ब्लेजर और स्मार्ट फिटिंग वाली जैकेट्स भी कम रेट में म‍िल जाती हैं। लेक‍िन ध्‍यान रहे क‍ि मंगलवार को ये बाजार बंद रहता है।

यह भी पढ़ें- मॉडर्न ब्राइड्स के पास जरूर होनी चाहिए ये 6 क्लासिक Diamond Jewellery, कभी नहीं होंगी ऑउट ऑफ फैशन, देखें तस्‍वीरें

इन बाताें पर दें ध्‍यान

अगर आप हस्‍बैंड के ल‍िए कोट-पैंट खरीद रही हैं, तो फिटिंग का ध्‍यान जरूर रखें। फैब्रिक छूकर जरूर चेक करें। बहुत हार्ड या बहुत पतले कपड़े जल्दी खराब हो जाते हैं। मोलभाव करना न भूलें, इससे आपको कम रेंज में सब कुछ म‍िल जाएगा।

तो अगर आप अपने पत‍ि के ल‍िए शॉप‍िंग करने की सोच रही हैं, तो द‍िल्‍ली के इन बाजारों को जरूर एक्‍सप्‍लोर करें। साथ ही अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।