herzindagi
coffee make

रेस्तरां वाली क्रीमी और गाढ़ी कॉफी घर पर बनाएं, ये हैक्स आएंगे काम

रेस्तरां में पैसे बर्बाद करने से अच्छा है घर में आसानी से बनाएं क्रीमी और गाढ़ी कॉफी।
Editorial
Updated:- 2022-09-18, 11:00 IST

रेस्तरां में कॉफी काफी महंगी होती है ऐसे में इसे खरीद कर पीना सभी के लिए मुमकिन नहीं होता है। कॉफी हमारे लाइफ का एक हिस्सा बन चुका है। ऐसे में चलिए जानते हैं बिना किसी मशीन के घर में कैसे बनाएं क्रीमी और गाढ़ी कॉफी बेहद आसान तरीके से। इस कॉफी को बनाने में 15 मिनट से भी कम समय लगता है। अगर आप भी सुबहकॉफी पीकर ऑफिस जाना पंसद करते हैं तो इस रेसिपी को फॉलो कर सकते हैं।

चलिए जानते हैं कॉफी बनाने के कुछ हैक्स

  • कॉफीमें चीनी की जगह डालें शहद।
  • डार्क चॉकलेट का कॉफीमें करें इस्तेमाल।
  • कॉफीमें उबाल आने के बाद कोको पाउडर का करें इस्तेमाल।
  • हार्ड क्रीम का इस्तेमाल कर कॉफीको बनाए और भी स्वादिष्ट।

coffee

सामग्री

  • 2 शॉट कॉफी
  • 1 कप डार्क चॉकलेट
  • 2 बड़े चम्मच शहद
  • 1 छोटा चम्मच कोको पाउडर
  • 1 कप हार्ड क्रीम

इसे भी पढ़ें:करीना कपूर ने लंदन में उठाया कॉफी का लुत्फ, जानिए coffee के फायदे और नुकसान

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले इस क्लासिक कॉफी रेसिपी को बनाने के लिए आपको पैन लेना होगा।
  • उस पैन में आपको डार्क चॉकलेट डाल कर उसे मेल्ट करना होगा।
  • डार्क चॉकलेट क्यूब्स पिघलने लगे तो उसमें कोको पाउडर मिला दें।
  • कोको पाउडर और पिघली हुई चॉकलेट को अच्छी तरह मिला लें।
  • इसके बाद क्रीम के साथ 2 कॉफी शॉट डालें।
  • मिश्रण को 5 मिनट तक उबालें ताकि वह गाढ़ा हो जाए।
  • मिश्रण को अपनी पसंद के कप में डालें।
  • कई लोग शुगर कम पीते हैं कई लोग ज्यादा तो कई लोग शुगर नहीं लेते ऐसे में आप ऊपर से शक्कर डाल सकते हो।
  • 1 बड़ा चम्मच शहद डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
  • आपकी कॉफी तैयार हैं।
  • आप अपने कॉफी को कुकिंग के साथ एंजॉय कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Coffee Uses: सिर्फ पीने के लिए नहीं इन 11 कामों के लिए इस्तेमाल की जा सकती है कॉफी

कॉफी मशीन भी खरीद सकते है

650W पावर वाला ड्रिप कॉफी मेकर मशीन आप आसानी से खरीद सकते हैं। है। यह बहुत ही कॉम्पैक्ट और छोटे साइज वाला कॉफी मेकर है। यह घर के साथ ही ऑफिस के लिए भी बढ़िया माना जाता है। इसमें आप एक बारे में 5 कप कॉफी तैयार कर सकते हैं। यह प्रीमियम क्वालिटी मटेरियल से बना हुआ है। जो फूड ग्रेड ग्लास से तैयार किया गया है।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।