herzindagi
famous sweets Agra

आगरा की इन दुकानों पर सर्दियों में उठाएं गर्मागर्म बेड़ई पूड़ी का मजा, हर बार खाने का करेगा दिल

Agra famous bedai shops: अगर आप आगरा घूमने जा रही हैं और वहां का फेमस और टेस्टी नाश्ता बेडई पूड़ी सब्जी को खाना चाहती हैं, तो आज हम आपको ताजनगरी की फेमस बेडई की दुकानों के नाम बताने जा रहे हैं। जहां आपको बेहतरीन टेस्टी मिलेगा।
Editorial
Updated:- 2025-11-21, 13:56 IST

आगरा ताजमहल के अलावा खाने-पीने के लिए भी खूब फेमस हैं। यहां का पेठा, दालमोंठ भी लोग खूब पसंद करते हैं। इसके अलावा आगरा में सुबह के वक्त मिलने वाला बेडई पूड़ी और सब्जी का नाश्ता लाजवाब होता है। यहां के लोग पूरे साल हर मौसम में इस ब्रेकफास्ट को पसंद करते हैं। इसके साथ गर्मागर्म रस  जलेबी खाने पर मजा ही आ जाता है। आपको आगरा शहर में सुबह से दोपहर 12 बजे तक बेडई का नाश्ता हर गली नुक्कड़, दुकानों और ठेल पर मिल जाएगा। आलू की चटपटी सब्जी के साथ बेडई पूड़ी को परोसा जाता है। अगर आप भी आगरा घूमने का प्लान बना रही हैं, आज हम आपको यहां की कुछ फेमस दुकानों के नाम बताने जा रहे हैं। जहां आपको बेडई पूड़ी और सब्जी का बेहतरीन स्वाद मिलेगा।

देवीराम स्वीट्स, आगरा

आगरा में एमजी रोड के पास स्थित नेहरू नगर में देवीराम स्वीट्स की बहुत बड़ी दुकान है। यहां आपको बेहतरीन बेडई का स्वाद मिलेगा। इनके यहां बेडई और कचौड़ी शुद्ध देसी घी में बनाई जाती हैं। वहीं इनकी आलू की सब्जी में पनीर, मखाने और दही मिक्स करके दिया जाता है। इनकी सब्जी का स्वाद बेहतरीन होता है। इनके यहां आपको 22 रुपये की बेडई मिल जाएगी। इनकी शहर में और भी दुकानें हैं। कई साल से यह इस शहर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

mor mukut shop agra

बांके बिहारी मिष्ठान भंडार, आगरा

यदि आपको बेडई का एकदम ऑथेनिक स्वाद चखना है तो फिर आप आगरा के बल्केश्वर में स्थित बांके बिहारी की शॉप पर पहुंच जाइए। इनकी दुकान पहले बहुत छोटी थी। अब इन्होने दुकान को काफी अच्छा बनवा लिया है। इनके यहां सुबह आपको बेडई पूड़ी खाने के लिए लाइन लगानी पड़ेगी। सुबह के समय नाश्ता करने वालों का यहां तांता लगा रहता है। इनकी बेडई की कीमत मात्र 15 रुपये है। इनकी सब्जी काफी चटपटी होती है। इनकी बेडई के साथ समोसे का स्वाद भी लाजवाब होता है।

ये भी पढ़ें: आगरा में स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाने के लिए एक्सप्लोर करें ये रेस्टोरेंट्स

banke bihari shop

मोर मुकुट मिष्ठान भंडार, आगरा

आगरा के कमला नगर में स्थित मोर मुकुट मिष्ठान भंडार एक फेमस दुकान है। इनके यहां आपको देसी घी से निर्मित मिठाइयां मिलेंगी। इसके अलावा यहां कई तरह के नमकीन भी मिल जाएंगे। सुबह के समय यह बेडई पूड़ी का शानदार नाश्ता देते हैं, जो कई देसी घी में बनी होती है। यह आलू की सब्जी के अलावा काशीफल की चटपटी सब्जी भी साथ में देते हैं। जिसको खाने के बाद आपको मजा ही आ जाएगा। इनके यहां भी बेडई की कीमत मात्र 15 रुपये है।

ये भी पढ़ें: ताजमहल देखने के बाद जरूर खाएं आगरा की मशहूर 'चिम्मनलाल पूड़ी', खाते ही बार-बार आने का करेगा दिल

deviram

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik/Shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।