कोई भी मौसम हो रसोई का काम कभी नहीं टलता। आपने देखा होगा हमारी मम्मियां दिन भर किचन में ही लगी रहती हैं। मेहमानों की खातिरदारी हो या बच्चों के लिए रोज कुछ नया बनाना हो, उनका काम कभी खत्म नहीं हो पाता है।
अब कई बार तो काम जल्दी निपटाने के लिए हम खाना बनाने की तैयारी एडवांस में कर लेते हैं। सब्जी पहले काट ली, मसाला तैयार कर लिया या फिर आटा गूंथकर रख लिया... इससे काम आसान हो जाता है लेकिन कई बार आटा काला पड़ जाता है।
रोटी बनाने के लिए जब आटे की लोई निकालो, तो उसका कालापन अच्छा नहीं लगता। मगर आज हम आपको ऐसा हैक बताने वाले हैं जो आटे को लंबे समय तक फ्रेश रखेगा। यह आटे में बर्फ डालकर उसे गूंथने का हैक है। जी हां, यह सुनने में अजीब लगे, लेकिन इससे आपका बढ़िया काम हो सकता है। चलिए जानते हैं इस कमाल के नुस्खे के बारे में जो आपके किचन के काम को निपटाने में आपकी मदद कर सकता है।
आपने अक्सर देखा होगा कि आटा गूंथते समय वह गर्म हो जाता है, खासकर जब आप मिक्सर का इस्तेमाल करते हैं। इससे आटे में मौजूद ग्लूटेन को बहुत तेजी से विकसित करती है, जिससे आटा सख्त और चिपचिपा हो सकता है। यहीं पर बर्फ का कमाल आता है:
इसे भी पढ़ें: How to Knead Dough: आटे को रखना घंटों तक सॉफ्ट या बनानी हो सॉफ्ट रोटियां, ये कुकिंग हैक्स कर देंगे काम आसान
आप आटा गूंथते समय, पानी के साथ कुछ आइस क्यूब्स या बर्फ का ठंडा पानी मिला सकते हैं। खासकर जब आप मिक्सर या फूड प्रोसेसर का उपयोग कर रहे हों, तो यह विधि और भी प्रभावी हो जाएगी। बस इतना ध्यान रखें कि पानी की मात्रा कम या ज्यादा न हो। बर्फ डालकर उसे थोड़ा पिछलने दें और फिर अच्छी तरह आटे को गूंथकर फ्रिज में लंबे समय के लिए रख सकती हैं।
बर्फ सिर्फ ठंडा करने के लिए ही नहीं, बल्कि रसोई में और भी कई तरीकों से आपकी मदद कर सकती है! जी हां, ये ट्रिक्स आपको भी पता होने चाहिए-
अगर आपके चावल बर्तन के तले में चिपक गए हैं और जलने की हल्की गंध आ रही है, तो आंच बंद करके चावल के ऊपर एक-दो आइस क्यूब्स रख दें और ढक्कन लगा दें। 5-10 मिनट बाद, बर्फ पिघल जाएगी और चावल से जलने की गंध काफी हद तक गायब हो जाएगी।
सूप, स्टू या ग्रेवी के ऊपर तैर रहा तेल हटाने के लिए, एक बड़ी कलछी में कुछ आइस क्यूब्स डालें और उसे ऊपर से हल्के से फिराएं। तेल बर्फ से चिपक जाएगा और आप उसे आसानी से हटा सकते हैं।
सुबह की जल्दबाजी में अगर आपकी कॉफी या चाय बहुत गर्म है, तो उसे फटाफट ठंडा करने के लिए आइस क्यूब्स काम आ सकती हैं। जी हां, एक कटोरे में ढेर सारी क्यूब्स रखें और उस पर गर्म कप रखकर कुछ मिनट वेट करें।
जब आपके पास बहुत सारे नींबू हों और आप उन्हें खराब नहीं करना चाहते, तो उनका रस निकालकर आइस क्यूब ट्रे में जमा लें। जब भी आपको नींबू के रस की जरूरत हो, एक क्यूब निकालकर इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें: ये किचन हैक्स बचा सकते हैं आपका समय, जानें टिप्स एंड ट्रिक्स
कुछ सब्जियों जैसे हरी बीन्स या ब्रोकली को ब्लांच करने के बाद उनका रंग बरकरार रखने के लिए, उन्हें तुरंत बर्फ वाले पानी में डालें। यह पकने की प्रक्रिया को रोक देता है और सब्जियों का रंग गहरा और चमकदार बना रहता है।
देखा कितना काम की है न आइस क्यूब्स! अब आगे कभी काम खत्म करने की जल्दी हो, तो इन ट्रिक्स को जरूर आजमाएं। हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।