herzindagi
almond flour peda recipe

मावे से नहीं अब की बार भाई दूज में बादाम से बनाएं पेड़ा, जानें रेसिपी

मथुरा का खोया वाला पेड़ा तो आप सभी ने चखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी बादाम से बने पेड़े का स्वाद चखा है, यदि नहीं तो आज हम आपके भाई दूज के मौके को खास बनाने के लिए बादाम पेड़ा की खास रेसिपी लाए हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-11-10, 13:47 IST

बादाम पेड़ा या बादामी पेड़ा खाने में बेहद स्वादिष्ट और मिठास से भरपूर होता है। हर कोई खोया या मावा से बने पेड़ा का स्वाद जानते हैं, लेकिन बादाम पेड़ा के बारे में बहुत कम ही लोगों को ही पता है। इसलिए आज के इस लेख में हम आपको बादामी पेड़ा की रेसिपी बताएंगे। बादाम पेड़ा खाने में ही नहीं बनाने में भी सरल है। यह मिठाई बहुत ही कम चीजों की मदद से आसानी से बन जाती है। बता दें कि डाइट फ्रीक या जो लोग हेल्दी खाने के शौकीन हैं, उनके लिए बादाम से बनाया यह पेड़ा बहुत फायदेमंद है। तो चलिए बिना देर किए जानते हैं, बादाम पेड़ा बनाने की आसान विधि।  

बादाम पेड़ा बनाने के लिए सामग्री

badam peda recipe

  • बादाम आटा एक कटोरी
  • शक्कर स्वादानुसार
  • इलायची पाउडर आधा चम्मच
  • केसर धागे4-5
  • आधा कटोरी गर्म दूध
  • 3 चम्मच घी
  • बादाम दो भाग में कटे हुए

बादाम पेड़ा बनाने की विधि

  • पेड़ा बनाने के कुछ देर पहले एक एक कटोरी में दूध और केसर को डालकर भिगो लें।
  • बादा पेड़ा बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में 3 चम्मच घी डालें और गर्म होने दें।
  • घी गर्म हो जाए तो उसमें बादाम का आटा डालकर मिक्स करें और 4-5 मिनट तक मीडियम फ्लेम पर भून लें।
  • अब एक मिक्सर जार में भुने हुए बादाम पाउडर , चीनी पाउडर, इलायची पाउडर और केसर मिल्क को डालकर चला लें।
  • सभी को एक बाउल में निकाल लें और छोटी छोटी लोई लेकर सभी से पेड़ा बना लें।
  • यदि आपके पास पेड़ा बनाने वाला सांचा है, तो आप उसकी मदद से भी पेड़ा बना सकते हैं।
  • पेड़ा बनाने के बाद सभी में बादाम चिपकाएं और खाने के लिए सर्व करें।
  • इस बिना मावा और खोया से तैयार पेड़ा को अपने भाई को परोसे और उनका मुंह मीठा करें।

इसे भी पढ़ें : चाय के शौकीन हैं तो मिनटों में बनाएं केसर मिल्क टी, सर्दियों में एक चुस्की से आ जाएगा मजा

बादाम पेड़ा बनाने के लिए टिप्स

badam recipe

  • आप बाजार से बादाम का आटा खरीद सकते हैं या फिर घर पर भी आटा बना सकते हैं।
  • केसर ऑपशनल है, यदि नहीं है तो केसर का उपयोग न करें।
  • बेहतर स्वाद के लिए इसमें काजू और किशमिश जैसे दूसरे ड्राई फ्रूट्स को भी काटकर ऐड कर सकते हैं।
  • अच्छे से पेड़ा बने इसके लिए आप भुने हुए आटा में चीनी की चाशनी (चाशनी Reuse) भी डालकर अच्छे पका लें और पेड़ा बना सकते हैं।
  • दूध की मात्रा कम या ज्यादा न करें नहीं तो पेड़ा बनाने में परेशानी हो सकती है।
  • पेड़ा बनाते वक्त ज्यादा गिला हो जाए तो मावा या दूध पाउडर का उपयोग भी कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें :भाई दूज में भाई के लिए बनाएं नारियल और गुलकंद से स्वादिष्ट मिठाई, खुशियां हो जाएगी दोगुनी

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।