कुछ दिनों पहले मैं और मेरा भाई ब्रेकफास्ट का मेन्यू डिसाइड कर रहे थे। हम दोनों का ही मन था कि सैंडविच खाएं, लेकिन ब्रेड नहीं थी। अब हमारे पास दो ऑप्शन थे कि हम या तो बाहर दुकान जाकर ब्रेड लाते या फिर ऑर्डर करते। दोनों ही न इंतजार कर सकते थे और न बाहर जाना चाहते थे। मुझे आइडिया आया और मैंने बिना ब्रेड के ही सैंडविच बना दिया।
क्या आपने कभी बिना ब्रेड के सैंडविच बनाया है? घर में जब बच्चे बार-बार सैंडविच के लिए जिद्द करें, तो आप ये हेल्दी सैंडविच बनाकर उन्हें देख सकती हैं। आइए आप भी ये सैंडविच रेसिपीज बनाने का तरीका जान लीजिए।
जी हां, आप सूजी की मदद से भी सैंडविच बना सकती हैं। यह सैंडविच 10 मिनट में बनकर तैयार होगा और सब्जियों और चीज़ से भरा सैंडविच पौष्टिक और स्वादिष्ट भी होगा। आपके बच्चों को यह बहुत पसंद आएगा।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: ब्रेड लवर्स को जरूर जाननी चाहिए यह डिफरेंट सैंडविच रेसिपीज
अगर रोटी बच गई है, तो आप उससे सैंडविच बना सकते हैं। कभी बच्चों का टिफिन बनाने में देर हो रही हो, तो रोटी में खूब सारी सब्जियां डालकर एक स्वादिष्ट लंच बॉक्स रेसिपी बन सकती हैं। आइए जानते हैं, इसे बनाने का तरीका-
इसे भी पढ़ें: सिर्फ 10 मिनट में बनाएं रोड साइड चीज़ चटनी सैंडविच, नोट करें रेसिपी
ऐसी कई सारी दालें होंगी, जो बच्चे नहीं खाते। ऐसी दालों को आप सैंडविच का रूप दे सकती हैं। जी हां, मूंग और छोले को पकाकर सैंडविच बनाने का तरीका, चलिए हम आपको बताएं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अब ब्रेड नहीं है, तो भी सैंडविच आसानी से बनाया जा सकता है। आप भी इनमें से कोई भी रेसिपी को ट्राई करें और अपने अनुभव हमारे साथ शेयर करें। हमें उम्मीद है ये रेसिपीज आपको भी पसंद आएंगी। अगर लेख अच्छा लगा, तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।