घर पर बना रहे हैं पनीर तो इन बातों का रखें ध्यान

अगर आप पनीर खाने के शौकीन हैं, तो मार्केट से खरीदने के बजाय घर पर बनाने की कोशिश करें। बस आपको इस लेख में बताई गई गलतियों को करने से बचें, यकीनन स्वाद के साथ-साथ आपको बेहतरीन टेक्सचर मिलेगा। 

 
things to keep in mind while making paneer at home

वेजिटेरियन लोगों के लिए पनीर किसी वरदान से कम नहीं है। आखिर क्यों ना हों पनीर होता ही इतना टेस्टी है। शाही से लेकर पालक पनीर तक ये सब्जियां हर खास मौके पर तैयार की जाती हैं, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि पनीर बना तो अच्छा होता है।

मगर क्या पनीर थोड़ा सख्त हो जाता है या पकने के बाद ज्यादा गल जाता है? अगर हां, तो हो सकता है कि इसमें मिलावट की गई हो...। इसलिए बेहतर होगा कि आप घर का बना हुआ पनीर ही इस्तेमाल करें। इससे न सिर्फ आपको फायदा होगा, बल्कि सेहत पर भी कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

ऐसे में अगर आप भी घर पर पनीर बनाते हैं, तो हम आपको कुछ ऐसी बातें बता रहे हैं जिसे बनाते वक्त आपको ध्यान रखना होगा। अगर आप पनीर बनाते वक्त इस बात का ध्यान रखेंगे, तो आपकी मेहनत और पैसे दोनों खराब होने से बच जाएंगे।

दूध की क्वालिटी पर ध्यान दें

Homemade Paneer Is So Worth the Effort

पनीर का स्वाद दूध की क्वालिटी पर भी निर्भर करता है। अगर आप खराब क्वालिटी का दूध इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको कई तरह की दिक्कतें हो सकती हैं जैसे- पनीर में खट्टापन आ सकता है, पनीर बदबूदार हो सकता है।

ऐसा रखा हुआ दूध इस्तेमाल करने की वजह से हो सकता है। साथ ही, उच्च गुणवत्ता वाले दूध का इस्तेमालकरें। मलाई वाला दूध पनीर के लिए सबसे अच्छा काम करता है, क्योंकि यह पनीर को सॉफ्ट और मलाईदार बनावट देने का काम करता है।

इसे जरूर पढ़ें-पनीर काटने से लेकर स्टोर करने तक, पंकज भदौरिया के ये टिप्स आएंगे काम

पनीर की बनावट पर ध्यान दें

पनीर की बनावट पर भी ध्यान देना, लेकिन आप इसपर ध्यान नहीं देंगे तो आपको काफी परेशानी हो सकती है। कई लोग पनीर बनाने के लिए नींबू का रस, सिरका या दही जैसे एसिड का इस्तेमाल करते हैं। इन चीजों से दूध को फाड़ा जाता है, जिससे पनीर बनाया जाता है।

अगर आप भी ऐसा करते हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि पनीर बनाने के लिए एसिड की सही मात्रा का इस्तेमाल करें। इससे बहुत अधिक या बहुत कम पनीर की बनावट और स्वाद को प्रभावित कर सकता है।

दूध के टेंपरेचर का रखें ध्यान

Homemade Paneer Is So Worth the Effort in hindi

दूध को फाड़ते वक्त टेंपरेचर का भी ध्यान रखें। सही टेंपरेचर में बनाया गया दूध पनीर की बनावट भी सही रखता है। दूध को बहुत जल्दी या बहुत धीरे गर्म करने से पनीर की बनावट प्रभावित हो सकती है।

आम तौर पर आप दूध को उबालने तक गर्म करना चाहते हैं, फिर धीरे-धीरे हिलाते हुए एसिड डालें। दूध को फाड़ने के लिए इसमें दही मिलाएं। इसके बाद जब दूध फटने लगे तब इसमें थोड़ा सा मक्खन डालें।

फटे हुए दूध को अच्छी तरह से छानना

एक बार जब दूध फट जाए, तो मट्ठे से दही को अलग करने के लिए इसे तुरंत छान लें। मट्ठा को पूरी तरह से छानने के लिए मलमल के कपड़े या महीन जाली वाली छलनी का उपयोग करें।

छानने के बाद फटे हुए दूध को साफ पानी से अच्छी तरह से धो लें, ताकि इससे दूध में मौजूद सारी खटास दूर हो जाए। फिर इसके बाद पनीर बनाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

सही तरीके से पनीर को कपड़े में लपेटें

What are the principles of paneer making

छानने के बाद पनीर को मलमल के कपड़े में लपेट लें और बची हुई नमी को निकालने के लिए इसे अच्छी तरह से दबाएं। अगर आप लपेटे हुए पनीर के ऊपर कोई भारी सामान रख देंगे, तो बेहतर होगा। इससे पनीर की बनावट बिल्कुल मजबूत हो जाएगी और बनाते वक्त यह टूटेगा भी नहीं।

साथ ही, ज्यादा देर तक पनीर को रखें, अगर आप जल्दबाजी में पनीर को खोलेंगे तो इसके टूटने का खतरा बढ़ जाएगा।

इसे जरूर पढ़ें-घर पर ट्राई करें झटपट पनीर से बनने वाली ये स्वादिष्ट रेसिपीज

ऐसे करें पनीर को स्टोर

पनीर को महीने भर स्टोर करने के लिए आपको इसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। इन टुकड़ों को ट्रे में रखकर फ्रीजर में स्टोर कर लें। कुछ समय बाद पनीर जम जाएगा। फिर इसे एक जिप बैग में डालें और फ्रीजर में स्टोर कर लें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP