बीटीएस के बारे में कौन नहीं जानता होगा। के-पॉप की दुनिया के बादशाह बीटीएस के सात मेंबर हैं। अगर आप के-पॉप के फैन हैं या बीटीएस के फैन हैं, तो आपको पता होगा कि इस वक्त सारे मेंबर्स किम नम जून, किम सोक जिन, जंग होसोक, मिन यूंगी, पार्क जिमिन, किम तेऑन्ग और जॉन जंगकुक (स्टेज नेम- आरएम, जिन, शुगा, जे-होप, जिमिन, वी और जंगकुक) इस समय आर्मी में हैं।
अगर आप बीटीएस के फैन हैं, तो आप भी इस वक्त उनके कॉन्टेंट को रिपीट में देख रहे होंगे। उनके गाने सुनकर उन्हें याद करते होंगे। उनके वेराइटी शोज का मजा ले रहे हैं। बीटीएस के मेंबर्स ने आर्मी में जाने से पहले ही अपने फैन्स के लिए काफी कुछ तैयार कर लिया था। अब उनकी गैर-मौजूदगी में, उनका कॉन्टेंट रिलीज हो रहा है। हालांकि, उनके फैन्स पुराने शोज भी देखना नहीं छोड़ते।
अगर आपको याद हो, तो साल 2020-22 तक बीटीएस ने एक शो क्रिएट किया था, बीटीएस-इन द सूप। इस शो के दो वर्जन में सारे मेंबर्स कोरिया में ही ऑटस्कर्ट्स के एक बंगले में रहते हैं। गेम और मस्ती काफी कुछ इस शो से देखने को मिला था। साल 2021 में उन्हें इसके दूसरे वर्जन में भी देखा गया था। इसके जरिए वे अपने फैन्स से कोविड के समय में भी जुड़ पाए और उनका मनोरंजन कर पाए थे।
हालांकि, आज बात हम उनकी मस्ती की नहीं, बल्कि उनकी कुकिंग की करेंगे। बीटीएस को कई शोज में खाना बनाते हुए देखा जा चुका है। इस शो में भी सभी मेंबर्स ने साथ में मिलकर काफी कुछ बनाया है। इसका दूसरा सीजन क्योंकि गर्मियों में शूट हुआ था, तो हमने उन्हें काफी रिफ्रेशिंग चीजों का मजा लेते भी देखा।
एक एपिसोड में सब गर्मी से परेशान हैं और फिर उन्हें आइडिया आता है सुबाक ह्वाच्छे बनाने का। इस डिश को बीटीएस के मेंबर्स काफी चाव से खाते हैं। उसी शो के बाद, मैंने भी इसे ट्राई किया था। आपको बता दूं इसे कोरियन वॉटरमेलन पंच भी कहा जाता है और यह गर्मियों में पी जाने वाली एक रिफ्रेशिंग ड्रिंक है। अब क्योंकि गर्मियां शुरू हो चुकी है, तो मैंने सोचा क्यों न इसकी रेसिपी मैं आपके साथ भी शेयर करूं।
इसे भी पढ़ें: खाने के बड़े शौकीन हैं BTS Boys, जानें क्या है आपके फेवरेट Bias की पसंदीदा डिश
यह एक टिपिकल समर ड्रिंक है, जिसे कोरियाई घरों में खूब खाया-पिया जाता है। इसका मेन इंग्रीडिएंट तरबूज होता है और इसलिए इसे सुबाक ह्वाच्छे कहा जाता है। इसे पारंपरिक रूप से ओमिजा सिरप के साथ बनाया जाता था। ओमिजा एक ऐसा सिरप होता है, जो ड्रिंक को फ्लेर देता है। हालांकि, समय के साथ लोगों ने इसमें कई वेरिएशन भी देखेंगे। कुछ लोग इसमें चीनी डालते हैं, कुछ शहद और कुछ मेपल सिरप का इस्तेमाल भी करते हैं।
इसे भी पढ़ें: तेज धूप और गर्मी को मात देने के लिए बनाएं तरबूज से ये 3 रिफ्रेशिंग ड्रिंक्स
अगर आपने बीटीएस इन द सूप नहीं देखा है, तो गर्मियों की छुट्टियों में इस ड्रिंक को बनाकर शो का आनंद उठा सकते हैं। आप बीटीएस को देखादेखी भी यह ड्रिंक तैयार कर सकते हैं। हमें उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।