herzindagi
image

Korean Hair Spa सेशन में क्या होता है? शायद ही आप जानती होंगी अंदर की बात

क्या आप जानती हैं कि कोरियन स्पा मसाज और फेशियल से कहीं ज्‍यादा है? आजकल, कोरियन ब्यूटी सीक्रेट्स की लिस्ट में एक नया ट्रेंड तेजी से ट्रेंड कर रहा है, जो नॉर्मल हेयर स्‍पा से पूरा अलग है।
Editorial
Updated:- 2025-10-01, 17:24 IST

क्या आप रिलैक्सेशन और स्पा की शौकीन हैं? अगर हां, तो कोरियन स्पा (Korean Spa) जिसे जिमजिमबैंग (Jjimjilbang) भी कहा जाता है, आपके लिए एक अलग ही अनुभव हो सकता है। ये सिर्फ मसाज और फेशियल तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यहां आपको घंटों समय बिताने होते हैं। इससे आप अंदर से अच्‍छा महसूस करती हैं। आपको बता दें क‍ि कोरियन ब्यूटी सीक्रेट्स की लिस्ट बहुत लंबी है।

इसमें ग्लास स्किन, राइस वॉटर, स्नेल म्यूसीन और अब कोर‍ियन हेयर स्‍पा यानी Korean Head Spa जैसे ट्रीटमेंट शाम‍िल होते हैं। हालांकि ये ट्रीटमेंट अब सिर्फ कोरिया तक सीमित नहीं है, बल्कि इंडिया में भी इसका क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। देखने में तो ये एक नॉर्मल हेयर स्पा जैसा लगता है, लेकिन असलियत इससे कहीं ज्‍यादा गहरी है। आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे क‍ि इसमें क्या होता है। अगर आप भी कोर‍ियन स्‍पा लेने की साेच रहीं हैं तो आपको इसके बारे में जरूर जान लेना चाह‍िए।

क्यों जरूरी है स्कैल्प हेल्थ?

स्कैल्प यानी सिर की त्वचा आपके बालों की असली जड़ होतीह है। अगर स्कैल्प हेल्दी नहीं है तो हेयर फॉलिकल्स कमजोर पड़ जाते हैं और बालों की ग्रोथ तक रुक सकती है। दरअसल, जब आपके स्‍कैल्‍प हेल्‍दी होंगे तो बाल भी मजबूत और चमकदार होंगे। जब ब्‍लड सर्कुलेशन सही होता है तो स्‍कैल्‍प तक जरूरी न्‍यूट्र‍िएंट्स और ऑक्‍सीजन पहुंच जाते हैं। वहीं अगर स्कैल्प पर डैंड्रफ, ऑयल या डेड स्किन सेल्स जम जाते हैं तो हेयर फॉलिकल्स ब्लॉक हो जाते हैं। यही कारण है क‍ि कोर‍ियन हेयर स्‍पा का फोकस स्कैल्प की डीप क्लीनिंग और पोषण पर होता है।

korean spa

इसे भी पढ़ें: Korean Beauty: कोरियन लड़कियों की तरह अपने बालों का रखें खास ध्यान, बदलते मौसम में शाइन रहेगी बरकरार

क्‍या होता है कोर‍ियन हेयर स्‍पा सेशन में?

आमतौर पर लोग सैलून जाते हैं तो उन्‍हें ज्‍यादा समय नहीं लगता है। वे एक से दो घंटे में वापस आ जाते हैं, लेक‍िन कोर‍ियन हेयर स्‍पा सेशन कोई छोटा मोटा ट्रीटमेंट नहीं है। ये लगभग 3 से साढ़े तीन घंटे चलने वाली मल्टी-स्टेप थैरेपी है। इसके अलग-अलग स्टेप्स कुछ इस तरह होते हैं-

कस्टमाइज्ड स्कैल्प एनालिसिस: सबसे पहले आपके स्कैल्प का एनालिसिस किया जाता है कि वो ड्राई, ऑयली है या उसमें डैंड्रफ/हेयर लॉस जैसी समस्या तो नहीं है।

डीप क्लीनिंग और एक्सफोलिएशन: स्कैल्प पर जमे डेड स्किन, डैंड्रफ और एक्सेस ऑयल को हटाया जाता है ताकि हेयर फॉलिकल्स हट सकें।

स्कैल्प मसाज: खास एक्यूप्रेशर टेक्नीक से आपको स्‍कैल्‍प में मसाज की जाती है। ऐसा करने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, टेंशन कम होती है और रिलैक्सेशन मिलता है। कई बार इसके साथ नेक और शोल्डर मसाज भी दी जाती है। इससे आपका तनाव भी कम होता है और नींद भी अच्‍छी आती है।

न्यूट्रिएंट-रिच मास्क और सीरम: ग्रीन टी, जिनसेंग और मगवर्ट जैसे कोरियन हर्ब्स से बने मास्क, सीरम और ऑयल लगाए जाते हैं। ये स्कैल्प को डीटॉक्स करते हैं, साथ ही पोषण भी देते हैं।

स्टीम थेरेपी: सबसे आखि‍री में स्टीम दी जाती है। इससे आपके स्‍कैल्‍प को जबरदस्‍त फायदे म‍िलते हैं।

korean spa (1)

कैसा होता है रि‍जल्‍ट?

  • स्कैल्प पूरी तरह से क्लीन और रिफ्रेश हो जाता है।
  • हेयर फॉलिकल्स एक्टिव होकर नए और हेल्दी हेयर ग्रोथ को सपोर्ट करते हैं।
  • बाल पहले से कहीं ज्‍यादा सॉफ्ट और हेल्दी हो जाते हैं।
  • स्ट्रेस और थकान भी काफी हद तक कम होती है।

इन बातों का रखें ध्‍यान

  • स्‍ट्रेटनर या कर्लिंग का इस्‍तेमाल न करें।
  • ड्रायर भूल से भी न यूज करें।
  • वाइड टूथ कॉम्‍ब का इस्‍तेमाल करें।
  • बालों को टाइट बांधने से बचें।

इसे भी पढ़ें: Beauty-K Obsessed: शीशे की तरह चमकेगी त्वचा, सुबह उठने के बाद करेंगी ये काम

अगर आप भी ये ट्रीटमेंट लेने जा रहीं हैं तो आपको इसके बारे में पूरी जानकारी होनी चाह‍िए। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।