अधिकतर महिलाएं को हिंदी डब कोरियन फिल्में और कोरियन शो देखना काफी पसंद होता हैं। ऐसी महिलाएं हमेशा नए कोरियन ड्रामा और फिल्मों का बेसब्रिज से इंतजार भी करती है। अगर आप भी उन्हीं महिलाओं में से एक हैं और आपको हमेशा हिंदी डब कोरियन ड्रामा, सीरीज या फिल्म का इंतजार रहता है, तो यह खबर आपके लिए खास हो सकती है। आज हम आपको लेटेस्ट कोरियन फिल्म, सीरीज और ड्रामा के बारे में बताएंगे।
वैसे तो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई सारे कोरियन सीरीज, ड्रामा और फिल्म रिलीज होती रहती हैं, लेकिन इन दिनों अधिकतर महिलाओं को कुछ कोरियन ड्रामा और शो काफी पसंद आ रहे हैं। उनमें से एक है, 'द मर्की स्ट्रीम'। यह एक पीरियड ड्रामा है, जिसमें गैंगस्टर की कहानी को दर्शाया गया है। यह शो 26 सितंबर को डिज्नी प्ले स्टोर पर रिलीज होगा। इसका हिंदी डब भी आपको देखने को मिलेगा।
इसके अलावा अगर आपको रोमांस से भरा कोरियन ड्रामा पसंद है, तो आपके लिए 'यू एंड एवरीथिंग एल्स' नमक ड्रामा एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यह ड्रामा ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर सितंबर के महीने में रिलीज होने वाला है। इस ड्रामा के लिए भी अधिकतर महिलाएं काफी एक्साइटेड है। आप इस कोरियन ड्रामा को अपने पार्टनर के साथ बैठकर देख सकती हैं।
यह भी पढ़ें- हॉरर नहीं, अब कॉमेडी और ड्रामा का महासंगम! करण जौहर की अगली सीरीज 'Do You Wanna Partner' इस दिन होगी OTT पर रिलीज
यह विडियो भी देखें
अगर आपको हिंदी डब कोरियन ड्रामा शो बहुत पसंद है, तो आपके लिए यह लेटेस्ट शो 'ए हंड्रेड मेमोरीज' एक बेस्ट ऑप्शन है। इस शो में कॉमेडी ड्रामा है, जो आपकी हंसी को नहीं रोक पाएगा। यह महिला अटेंडेंट की दोस्ती से जुड़ी कहानी है, जिसमें न सिर्फ लव स्टोरी है, बल्कि कॉमेडी भी देखने को मिलेगी। यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर सितंबर के महीने में रिलीज होगी।
अगर आपको क्राईम, मिस्ट्री, थ्रिलर या जासूसी जैसी कहानी पसंद है, तो आपके लिए हिंदी डब कोरियन 'द मेंटिस: ओरिजिनल सिन' नामक शो एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस शो में क्राइम, मिस्ट्री और जासूसी देखने को मिलेंगी। यह शो भी 26 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा। जिसको लेकर अधिकतर महिलाएं अभी से एक्साइटेड है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Courtesy: instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।