इस मौसम में चाय की प्याली के साथ फुर्सत के कुछ पल बिताना काफी अच्छा लगता है और अगर चाय के साथ पकौड़े मिल जाए तो मजा ही आ जाता है। हालांकि, पकौड़े बनाने में हमें बहुत ज्यादा वक्त लग जाता है। इसलिए कई बार हमारा पकौड़े बनाने का मन ही नहीं करता। ऐसे में रोज-रोज क्या नया बनाया जाए....इसकी अलग ही टेंशन रहती है।
अगर आप भी चाय के साथ कुछ मसालेदार खाने की सोच रही हैं, लेकिन आपको कोई रेसिपी समझ नहीं आ रही है, तो यकीनन इस लेख में बताई गई संजीव कपूर की रेसिपीज मददगार साबित हो सकती हैं। जी हां, शेफ संजीव कपूर ने 10 मिनट में तैयार होने वाली ऐसी रेसिपीज साझा की है, जिसे आप भी ट्राई कर सकती हैं।
इस सैंडविच के नाम से आपको यकीनन लग रहा होगा कि इसे बनाना कितना मुश्किल काम है, लेकिन ऐसा नहीं है। इस सैंडविच में कई सब्जियों को लंबा-लंबा काट करके डाला जाता है। इसे कई लोग खाने की डिश के साथ साइड की तरह खाते हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें- ब्रेड से मिनटों में बनाएं ये स्नैक रेसिपीज, बच्चे करेंगे खूब पसंद
यह विडियो भी देखें
यह नाम आपने शायद पहली बार सुना हो, लेकिन यकीन मानिए इसका स्वाद बहुत ही लाजवाब होता है। इसकी खास बात यह है कि वियतनामी चावल पेपर रोलको बनाना भी बहुत आसान है, जिसे सिर्फ 10 मिनट में तैयार किया जा सकता है।
इसे ज़रूर पढ़ें- घर पर रखी है ब्रेड तो आसानी से बनाई जा सकती हैं नाश्ते के लिए ये 3 रेसिपीज
देखा कितना आसान है 10 मिनट में स्नैक्स बनाना। आप इतने समय में क्या-क्या बना सकती हैं, हमें कमेंट कर जरूर बताएं। अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। इसी तरह की लजीज स्नैक रेसिपीज जानने के लिए पढ़ते रहें हरजिंदगी।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।