आपने भी बाजार में मिलने वाला स्वीट कॉर्न जरूर खाया होगा। क्या आप जानती हैं की स्वीट कॉर्न को एक नहीं कई तरीकों से बनाया जा सकता है। आज हम आपके लिए चीज़ कॉर्न रेसिपी लेकर आए हैं, जिसे बनाना बेहद आसान है और इसे खाकर सब आपकी तारीफ जरूर करेंगे।
इसे भी पढ़ें: इस आसान रेसिपी से सिर्फ 10 मिनट में बनाएं टेस्टी स्वीट कॉर्न टिक्की
यह विडियो भी देखें
सिंपल की बजाय इस बार बनाएं चीज़ स्वीट कॉर्न
यह रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले कॉर्न को स्टीम कर लें।
अब प्याज, टमाटर और शिमला मिर्च को छोटे- छोटे टुकड़ों में काट लें।
अब पैन में 2 चम्मच तेल को गर्म करें और इसमें प्याज को भून लें।
फिर टमाटर और शिमला मिर्च पका लें।
सब्जी को फ्राई करने के बाद इसने स्वीट कार्न डालकर एक मिनट के लिए पकाएं।
अब कॉर्न में चीज़ को कद्दूकस करके डाल दें और कुछ देर ढककर कम आंच पर पकने दें।
फिर गैस बंद कर दें और ऊपर से ऑरिगेनो से डालें।
लीजिए बन गई आपकी चीज़ कॉर्न रेसिपी।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।