अक्सर कई स्नैक्स को देखकर बच्चे ना खाने के कई बहाने बनाते हैं और ये जिद्द करते हैं कि उन्हें ये नहीं खाना, उन्हें वो नहीं खाना, कुछ अच्छा और टेस्टी दिया जाए, सिर्फ तब ही खायेंगे। ऐसे में अगर आप अपने बच्चों के लिए स्नैक्स की कोई नई रेसिपी ढूंढ रही हैं तो इस बार आपके लिए लेकर आए हैं लाजवाब और टेस्ट से भरपूर कॉर्न-चीज बॉल्स। इसे आप घर पर बहुत ही आसानी से बना सकती हैं, और इसे बनाने में अधिक मेहनत करने की ज़रूरत भी नहीं। इसे आप शाम की चाय के साथ भी सर्व सकती हैं। वैसे आज-कल मानसून का समय चल रहा है और इस मौसम में चाय के साथ कुछ टेस्टी स्नैक्स खाना लगभग सभी पसंद करते हैं। इसे आप किसी पार्टी में स्टार्टर या किसी खास मौके के लिए भी बना सकती हैं। घरेलू इंग्रीडियंट्स से तैयार कॉर्न-चीज बॉल्स यकीनन बच्चों के साथ आपके परिवार वाले भी बेहद पसंद करेंगे। तो देर किस बात की? चलिए आज 'रेसिपी ऑफ द डे' में जानते हैं कॉर्न-चीज बॉल्स बनाने का आसान तरीका-
यह विडियो भी देखें
घर पर इस आसान विधि की हेल्प से आप भी बनाएं कॉर्न-चीज बॉल्स और घर में सब को खिलाएं।
सबसे पहले एक पैन में मैदा और बटर को डालकर कुछ मिनट के लिए पका लीजिए।
इसके बाद इसी में दूध डालें और गाढ़ा होने तक अच्छे से पका के किसी बर्तन में निकाल लीजिए।
अब इस में आप कॉर्न, चीज, अदरक-हरी मिर्च पेस्ट और नमक को डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए।
इसके बाद इस मिश्रण में से एक छोटे से हिस्से को लीजिए और गोल गेंद के आकर में बना लीजिए।
इसी तरह बचे हुए मिश्रण को भी गोल-गोल गेंद के आकर में बना के रख लीजिए।
अब एक अन्य बर्तन में हल्का मैदा और पानी डालकर घोल बनाएं और बॉल्स को इसमें डुबो कर निकालने के बाद ब्रेड के चूरे में लपेट लीजिए।
इसके बाद एक कढ़ाई में तेल गरम करें और चीज बॉल्स को सुनहरे होने तक अच्छी तरह फ्राई कर के निकाल लीजिए।
अब इसे पसंदीदा चटनी या सॉस के साथ सर्व कीजिए।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।