
भारतीय थाली में दही से बना रायता उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत के सबसे ज्यादा प्रसिद्ध व्यंजनों में से एक है। चावल, बिरयानी, पराठे या फिर कोई भी मसालेदार सूखी सब्जी, इन सभी व्यंजनों के साथ रायते का कॉम्बिनेशन लगभग सभी को पसंद आता है। क्योंकि रायता भारतीय भोजन का एक अहम् हिस्सा है। इसके बिना हर फूड या खाना अधूरा ही लगता है। क्योंकि रायता एक तरह से खाने में तड़का लगाने का काम करता है।
आप रायते को कई तरह से बना सकती हैं जैसे बूंदी का रायता, आलू का रायता, खीरे का रायता आदि। लेकिन क्यों ना, रायते को कुछ डिफरेंट फ्लेवर दिया जाए। जी हां, आज हम आपके लिए रेसिपी ऑफ द डे में राजमा रायते की रेसिपी लेकर आए हैं, जो ना सिर्फ डिफरेंट है बल्कि स्वादिष्ट भी है। इसे आप चावलों के साथ बना सकती हैं। तो देर किस बात की, चलिए जानते हैं कि कैसे आप घर पर आसानी से राजमे का रायता बना सकती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें- घर पर इस आसान विधि से बनाएं टेस्टी लीची रायता, करेंगे सभी पसंद
यकीनन इस रेसिपी को टेस्ट करने के बाद आप अन्य रायता भूल जाएंगी। इसी तरह की और भी आसान रेसिपीज पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (Google and Umar Ujala)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
चावलों के साथ घर पर आसानी से बनाएं राजमा रायता।
राजमा का रायता बनाने के लिए सबसे पहले राजमा को रात भर के लिए भिगोकर रख दें और उबाल लें।
अब एक बाउल में दही डालें और अच्छी तरह से फैट लें।
जब आप दही को अच्छी तरह से फैट लें, तो इसमें सभी सामग्रियों जैसे नमक, लाल मिर्च, जीरा आदि डाल दें और अच्छी तरह से मिला लें।
अब रायते में उबले हुए राजमा डालें और ऊपर से हरा धनिया डाल दें।
अब राजमा रायते को थोड़ी देर के लिए फ्रिज में रख दें और ठंडा-ठंडा सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।