होली पर मीठी नहीं बनाएं चटपटी मसालेदार पिंडी छोले की गुजिया, शेफ संजीव कपूर से सीखें रेसिपी

मीठी गुजिया छोड़िए, इस बार चटपटी मसालेदार गुजिया बनाइए। आज रेसिपी ऑफ द डे में हम आपके लिए छोले की गुजिया लेकर आए हैं, जिसकी रेसिपी जाने-माने शेफ संजीव कपूर ने शेयर की है।

pindi chole gujiya recipe in hindi

गुजिया होली का एक मेन स्नैक है। इसके बिना यह त्योहार, त्योहार नहीं लगता है। हर भारतीय घर में गुजिया जरूर बनाई जाती है। इतना ही नहीं, गुजिया के अलग-अलग वर्जन भी आपने जरूर देखे होंगे। कहीं, इसमें खोया भरा जाता है, तो कहीं उसे चाशनी में डुबोया जाता है। मगर क्या आपने कभी मसालेदार और नमकीन गुजिया के बारे में सुना है?

नहीं न! तो चलिए आज आपको मीठी नहीं, नमकीन गुजिया बनाना सिखाएं। ये रेसिपी जाने-माने शेफ संजीव कपूर की है। उन्होंने अपने चैनल और साइट पर इसे शेयर किया था। हमने सोचा, जब अक्सर आपको कुछ नया और रोचक बनाना सिखाते हैं, तो इस बार मसालेदार गुजिया की रेसिपी बताएं।

दिलचस्प बात यह है कि इस गुजिया में पिंडी छोले की फिलिंग्स है। पिंडी छोले अब तक आपने भी नान, रोटी या चावल के साथ खाए होंगे। इसे गुजिया में भरकर आप भी अपने परिवार वालों को सरप्राइज दे सकते हैं। आज रेसिपी ऑफ द डे में, चलिए आपको पिंडी छोले वाली गुजिया बनाना सिखाएं।

इसे भी पढ़ें: इस होली घर पर बनाएं गुलकंद वाली गुजिया, जानें रेसिपी

पिंडी छोले वाली गुजिया बनाने का तरीका-

how to make pindi chole gujiya recipe at home

  • सबसे पहले हम पिंडी छोले बनाएंगे। इसके लिए छोले को रातभर भिगोकर रखना बेहतर होगा। सुबह उन्हें धोकर प्रेशर कुकर में चायपत्ती के पानी के साथ चढ़ा दें। 4-5 सिटी लगाकर छोले पका लें।
  • एक नॉन-स्टिक पैन या कड़ाही में घी डालकर गर्म करें। उसमें प्याज डालकर मीडियम आंच पर भून लें। प्याज जब सुनहरा होने लगे, तो उसमें अदरक और लहसुन का पेस्ट मिलाकर कुछ सेकंड भूनें।
  • जब प्याज से खुशबू आने लगे, तो इसमें बारीक कटा टमाटर या फिर टमाटर की प्यूरी डालकर अच्छी तरह से भून लें। टमाटर पकने तक ढककर पकाएं। जब टमाटर तेल छोड़ने लगे, तो उसमें नमक डालकर मिक्स करें।
  • अब इसमें पंजाबी छोले मसाला डालकर 2-3 मिनट तक भूनें। इसमें उबले हुए चने डालकर अच्छी तरह मिलाएं। छोले को मीडियम आंच पर 2-3 मिनट तक पकाएं।
  • आप मैशर या कलछी की मदद से छोले को हल्का-सा मैश सकते हैं। छोले के मिश्रण को सूखने तक पका लीजिए। इसके बाद इसे एक प्लेट में निकाल लें और ठंडा होने के लिए अलग रख दें।
  • अब गुजिया बनाने के लिए एक परात में मैदा और थोड़ा-सा तेल डालकर अच्छी तरह से मसल लें। इसमें फिर थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर आटा गूंथ लें। आटे को 10 मिनट के लिए गीले कपड़े से ढककर रखें।
  • 10 मिनट बाद, आटे को फिर से 1 मिनट तक गूंथ लें। इसे बराबर हिस्सों में छोटी-छोटी लोइयां बनाकर रख लें।
  • चकले पर सूखा मैदा या घी लगाएं और लोइयां लेकर पूड़ी जितना बेल लें। तैयार किए गए पिंडी छोले इसमें भरें और किनारों पर पानी लगाकर गुजिया बनाने वाले ढांचे से सील कर लें।
  • आप हाथ से उसे आधा मोड़कर गुजिया के शेप में तैयार कर सकते हैं। इसके लिए पानी से किनारों को सील करें और किनारों को हल्का सा दबाकर और अंदर की ओर मोड़कर गुजिया का आकार दें।
  • मध्यम आंच पर एक कड़ाही में पर्याप्त तेल गर्म करें। इसमें एक-एक करके गुजिया डालें और सुनहरा भूरा होने तक तलें। इन्हें अब्जॉर्बेंट पेपर पर निकालें।
  • इसे आप धनिया और पुदीने वाली हरी चटनी के साथ परोस सकते हैं।
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

पिंडी छोले की रेसिपी Recipe Card

मीठी गुजिया नहीं, इस बार मसालेदार पिंडी छोले वाली गुजिया बनाकर देखें।
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :180 min
  • Preparation Time : 140 min
  • Cooking Time : 40 min
  • Servings : 6
  • Cooking Level : Medium
  • Course: Appetisers
  • Calories: 600
  • Cuisine: Indian
  • Author: Ankita Bangwal

सामग्री

  • 2 कप काबुली चने
  • 1 बड़ा चम्मच घी
  • 2 मीडियम प्याज
  • बारीक कटे हुए
  • 1 बड़ा चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट
  • 1.5 कप टमाटर प्यूरी
  • स्वादानुसार नमक
  • 1 बड़ा चम्मच पंजाबी छोले मसाला
  • 2.5 कप मैदा
  • डीप फ्राई करने के लिए तेल
  • तैयार हरी चटनी

विधि

  • Step 1 :

    छोले उबाल लें। दूसरी तरफ कड़ाही में घी डालकर उसमें प्याज डालकर भून लें।

  • Step 2 :

    प्याज भुन जाए, तो फिर अदरक और लहसुन का पेस्ट डालकर कुछ मिनट भूनें। इसमें टमाटर की प्यूरी डालकर कुछ देर पकाएं।

  • Step 3 :

    इसमें नमक और छोले मसाला डालकर मिलाएं। इसके बाद छोले डालकर कुछ देर अच्छी तरह से पकाएं।

  • Step 4 :

    गुजिया के लिए आटा गूंथ लें। छोटी लोइयां बनाकर उन्हें पूड़ी के आकार में बेल लें।

  • Step 5 :

    इसमें छोले की फिलिंग भरकर उन्हें मोड़कर रख लें।

  • Step 6 :

    कड़ाही में तलने के लिए तेल गर्म करें और उसमें गुजिया डालकर तल लें। इसे हरी चटनी के साथ सर्व करें।