जब भी बैंगन का नाम आता है, ज्यादातर लोग या तो उसका भरता याद करते हैं या फिर आलू के साथ बनी सब्जी। ज्यादा से ज्यादा इसके पकोड़े बना लिए जाते हैं, लेकिन क्या हो अगर हम इस देसी सब्जी को एक क्रिस्पी, मॉडर्न ट्विस्ट दें। पनीर स्टफ्ड फ्राइड बैंगन की रेसिपी आपने यकीनन पहले ट्राई नहीं की होगी।
जी हां, एकदम अलग अंदाज में बना हुआ पनीर स्टफ्ड भरवां बैंगन स्नैक, जो न सिर्फ दिखने में जबरदस्त लगता है बल्कि स्वाद में भी हर किसी को चौंका देगा। इसे आप पार्टी स्टार्टर के रूप में परोस सकती हैं या फिर संडे स्नैक टाइम में कुछ हटके ट्राई करने के लिए बना सकती हैं।
यह रेसिपी खास उन लोगों के लिए है जो मीट नहीं खाते लेकिन वैसी ही टेस्टी फिलिंग चाहते हैं। पनीर और हर्ब्स का मेल बैंगन की नरम बनावट और हल्की तली हुई क्रिस्पीनेस के साथ एक परफेक्ट बैलेंस बनाता है। आइए जानें इस अनोखे बैंगन स्नैक को बनाने की आसान और लाजवाब रेसिपी।
इसे भी पढ़ें: बैंगन को दें नया स्वाद ट्राई करें हैदराबाद की फेमस बगारा रेसिपी
इसे भी पढ़ें: डिनर में बनाएं बैंगन के ये मसालेदार व्यंजन, नोट करें आसान रेसिपीज
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
आइए आज बैंगन का भर्ता नहीं बल्कि स्नैक की रेसिपी जानें।
बैंगन धोकर सुखाएं, लंबाई में आधा काटें। हर टुकड़े पर चाकू से क्रिस-क्रॉस कट लगाएं। ऊपर से नमक छिड़कें और बटर पेपर से ढककर 10 मिनट छोड़ दें। फिर धोकर सुखा लें।
एक बाउल में पनीर, बारीक कटा प्याज, हरा धनिया, नमक, काली मिर्च और पपरिका मिलाएं।
अंडे, खट्टा दही, मैदा, नमक और पपरिका मिलाकर स्मूद बैटर बनाएं।
क्रिस-क्रॉस कट्स में पनीर फिलिंग भरें और सभी स्लाइस ट्रे में रखें।
बैटर में डुबोकर हर टुकड़े को गर्म तेल में धीमी आंच पर सुनहरा और क्रिस्पी होने तक तलें।
लहसुन, मस्टर्ड, मेयोनीज़, नींबू रस, सोया सॉस और मसाले मिलाकर इंस्टेंट डिप तैयार करें।
सर्विंग प्लेट में डिपिंग सॉस के साथ सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।