Spicy Potato Stir Fry Recipe: रोजाना महिलाओं को न केवल खाने में क्या बनाया जाए, इसे लेकर सोचना पड़ता है बल्कि नाश्ते में आज क्या नया ट्राई करें, इसे लेकर भी दिमाग लगाना पड़ता है। अक्सर बच्चे एक जैसा नाश्ता। देखकर बिना खाए उठकर चले जाते हैं। अब ऐसे में अक्सर मम्मियां अलग-अलग रेसिपी और तरीके अपनाती हैं, कि क्या नया और स्वादिष्ट बनाएं। अगर आप भी नाश्ते में क्या बनाएं वाली समस्या से परेशान रहती हैं, आलू स्टिर फ्राई स्टार्टर जरूर ट्राई करें। न केवल इसका स्वाद लाजवाब है बल्कि इसे बनाने में मात्र 10 मिनट का समय लगेगा। हालांकि इसके लिए आलू पहले से उबले हुए होने चाहिए। आज की रेसिपी ऑफ द डे में जानें आलू स्टिर फ्राई स्टार्टर बनाने की सामग्री और विधि-
इसे भी पढ़ें- Paneer Makhana Sabzi: घर के खाने में लाएं नया ट्विस्ट, बनाएं पनीर मखाना सब्जी; जानें आसान रेसिपी
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
आलू स्टिर फ्राई स्टार्टर बनाने की विधि
आलू स्टिर फ्राई स्टार्टर बनाने के लिए सबसे पहले आधा किलो बेबी पोटैटो लें।
अब इन्हें उबालने की जगह स्टीम करके पकाएं।
फिर हथेली पर रखकर एक-एक करके हल्के हाथ से दबाएं।
इसके बाद पैन में 1 टेबल स्पून चम्मच तेल डालकर गर्म करें।
अब इसमें आलू को डालकर 2-3 मिनट तक फ्राई करें
गोल्डन ब्राउन होने के बाद प्लेट में निकालकर दूसरी तरफ रखें।
इसके बाद पैन में 1 चम्मच तेल डालकर इसमें अदरक, लहसुन और कटा हुआ प्याज डालें।
फिर उसमें चिली सॉस, सोया सॉस, रेड चिली सॉस और लाल मिर्च डालकर मिक्स करें।
2 मिनट चलाने के बाद इसमें फ्राई किए गए आलू डालें।
इसके बाद इसमें स्प्रिंग प्याज, नमक और हरा धनिया डालकर डालकर चलाएं।
5 मिनट रुकने के बाद इसे गरम-गरम सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।