herzindagi
onion chutney recipes in hindi

इन तीन तरीकों से झटपट बनाएं प्याज की चटनी, जानें रेसिपी

अगर आप सिंपल चटनी खाकर बोर हो गई हैं तो इस बार ट्राई करें प्याज की डिफरेंट स्टाइल चटनी। 
Editorial
Updated:- 2022-06-28, 13:58 IST

यह कहना गलत नहीं होगा कि चटनी भारतीय खाने का अहम हिस्सा है। खाने के स्वाद को दोगुना बढ़ाने के लिए अक्सर चटनी पहली पसंद होती है। चटनी की कई वैरायटिज भी होती हैं। भारत में स्पेशल चटनी खाने को भी मिलेगी। जैसे साउथ इंडिया की तरफ नारियल की चटनी बेहद फेमस है। वहीं उत्तराखंड के लोग तिल की चटनी बनाते हैं।

हालांकि, ज्यादातर घरों में प्याज की चटनी बनाई जाती है। लेकिन क्या आप केवल एक ही तरीके से प्याज की चटनी बनाती है? अगर आपका जवाब हां है, तो आपको बता दें कि आप एक नहीं 3 तरीकों से इसकी चटनी बना सकती हैं। क्या आप जानना चाहती हैं कैसे? तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।

प्याज और सूखी लाल मिर्च की चटनी

onion and dry chilli recipes

सूखी लाल मिर्च हर खाने के स्वाद में तड़का लगा देती है। ऐसे में आप प्याज के साथ मिर्च को मिलाकर चटनी बना सकती हैं।

आवश्यक सामग्री

  • 8 प्याज
  • 2 बड़े चम्मच इमली
  • आवश्यकता अनुसार नमक
  • 1/2 छोटा चम्मच राई
  • 7 सूखी लाल मिर्च
  • 1/2 छोटा चम्मच उड़द दाल
  • 1/2 बड़ा चम्मच तेल
  • आवश्यकता अनुसार पानी

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले 8 प्याज को छिलकर बारीक काट लें।
  • अब एक पैन में 1/2 बड़ा चम्मचतेल गर्म करने के लिए रख दें।
  • जब तेल गर्म हो जाए तब इसमें कटे हुए प्याज, इमली और सूखी लाल मिर्च को थोड़ी देर तक भूनें।
  • फिर इसमें स्वादानुसार नमक डालें और करीब 4-5 मिनट तक दोबारा हल्की आंच पर सुनहरा होने तक भून लें।
  • अब इस पेस्ट को ठंडा होने के लिए रख दें।
  • अब जब यह ठंडा हो जाए तब इसे मिक्सी में पीस लें।
  • यह ज्यादा गाढ़ा न हो इसके लिए थोड़ा सा पानी मिलाकर ब्लेंड करें।
  • अब दोबारा से तेल गर्म करें और 1/2 छोटा चम्मचउड़द की दाल को भून लें।
  • इसके बाद एक बाउल में चटनी डालें और ऊपर से दाल डालें।
  • लीजिए तैयार है आपकी प्याज और सूखी लाल मिर्च की चटनी।

प्याज और लहसुन से बनाएं चटनी

onion and tomato chutneyप्याज और लहसुन का कॉम्बिनेशन एकदम बेस्ट है। ऐसे में आप इन्हें मिक्स कर चटनी बना सकती हैं। इससे चटनी का स्वाद बढ़ जाएगा और हर कोई आपकी तारीफ करेगा।

आवश्यकत सामग्री

  • 5 प्याज
  • 1 लहसुन की कली
  • स्वादानुसार नमक
  • 5 सूखी लाल मिर्च
  • 2 चम्मच तेल
  • 1 चम्मच राई
  • धनिया के पत्ते ( गार्निशिंग के लिए)

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले 5 प्याज और 1 कली लहसुन की छिलकर अलग रख दें।
  • अब मिक्सी में कटे हुए प्याज, लहसुन और 5 सूखी लाल मिर्च को डालकर पीस लें।
  • इसका गाढ़ा पेस्ट बना लें।
  • अब पैन में 2 चम्मच तेल गर्म करने के लिए रख दें।
  • फिर इसमें 1 चम्मच राई डालें और फिर पेस्ट डालकर पकाएं।
  • इसे तब तक पकाएं जब तक कि तेल चटनी के ऊपर न आ जाए।
  • लीजिए तैयार है आपकी प्याज और लहसुन की चटनी
  • चटनी को धनिया से गार्निश करें।
  • आप इसे दाल-चावल और पराठे के साथ परोस सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:इन अलग-अलग तरीकों से बनाई जा सकती है पुदीना की चटनी, जानें रेसिपी

प्याज और टमाटर की चटनी

onion and lehsun chutneyप्याज और टमाटर की चटनी बेहद आम है। लेकिन यह सबसे ज्यादा टेस्टी होती है। ऐसे में जब आपका मन ज्यादा मेहनत करने का न हो तो आप यह चटनी बना सकती हैं।

आवश्यक सामग्री

  • 4 प्याज
  • 5 टमाटर
  • 4-5 लहसुन की कलियां
  • स्वादानुसार नमक
  • 4-5 हरी मिर्च
  • पुदीना के पत्ते

इसे भी पढ़ें:पराठे के साथ ट्राई करें प्याज और पुदीने की चटनी, जानिए आसान रेसिपी

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले 4 प्याज और 4-5 लहसुन की कलियों को छिलकर काट लें।
  • फिर5 टमाटर और 4-5 हरी मिर्च को धोकर काट लें।
  • अब मिक्सी में प्याज, टमाटर, लहसुन, स्वादानुसार नमक और हरी मिर्च को डालकर पीस लें।
  • लीजिए तैयार है आपकी प्याज और टमाटर की चटनी
  • अब इसमें ऊपर से पुदीना के पत्ते डालें।
  • लीजिए तैयार है आपकी प्याज और टमाटर की चटनी।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।