herzindagi
Indian cuisine

इन डिशेज के स्वाद को दोगुना कर सकता है दही, ऐसे करें इस्तेमाल

किसी भी डिश को बनाते समय उसमें मसाले के अलावा ऐसी बहुत सी चीजें मिक्स की जाती हैं। जिससे उस व्यंजन का स्वाद काफी बढ़ जाता है। ऐसे में आज हम आपको ऐसी ही एक चीज के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसको कई तरह की डिश में मिलाकर उसके स्वाद को बढ़ाया जा सकता है।  
Editorial
Updated:- 2025-01-09, 15:42 IST

दही एक ऐसा खाद्य पदार्थ है, जो न केवल खाने के स्वाद को बढ़ाता है, बल्कि स्वास्थ्य की दृष्टि से भी यह अच्छा माना जाता है। ऐसे में बहुत से लोग रोजाना दही का सेवन करते हैं। साथ ही, हर कोई दही का अलग-अलग तरह से इस्तेमाल करता है। कुछ लोग इसे सब्जी की ग्रेवी में नमक ज्यादा हो जाने पर दही का इस्तेमाल करते हैं, तो कुछ लोग खिचड़ी, तहरी या हर डिश के साथ दही खाते हैं।

इसके अलावा दही से लस्सी और बहुत तरह की सब्जियां भी बनाई जाती हैं, लेकिन आज हम आपको इस आर्टिकल में दही की मदद से आप किन डिशेज के स्वाद को बढ़ा सकती हैं। उसके बारे में बताएंगे। शायद इनमें से बहुत के बारे में आप में से बहुत से लोगों को जानकारी भी नहीं होगी। तो आइए फटाफट से जान लेते हैं दही से आप किन डिश का स्वाद इन्हेंस कर सकती हैं।

चटनी में मिलाएं दही

dahi chatni

आपने अक्सर देखा होगा जब भी हम होटल और रेस्टोरेंट में जाते हैं, तो वहां की चटनी का स्वाद और घर पर बनाई जाने वाली धनिया या पुदीने की चटनी में अलग टेस्ट आता है। आपको बता दें सभी होटल वाले धनिए और पुदीने की चटनी में दही मिक्स करते हैं। जिससे चटनी का रंग और स्वाद दोनों बढ़ जाते हैं।

ये भी पढ़ें: दही से तैयार इन शानदार रेसिपीज को आप भी घर पर बनाएं

सैंडविच में मिलाएं दही

sandwich

आप लोगों ने आलू और सब्जी वाले सैंडविच में म्योनीज और सॉस मिक्स करके तो बहुत खाया होगा। लेकिन क्या आपको मालूम है इसकी जगह दही मिक्स कर देने से आपके सैंडविच का स्वाद दोगुना बढ़ सकता है। जी हां आप अपने किसी भी सैंडविच की स्टफिंग में हंग कर्ड मिक्स करें और फिर देखें उसका स्वाद।

कड़ाही पनीर और गट्टे की सब्जी में स्वाद

gatte ki sabji

आप गट्टे और कड़ाही पनीर जैसी सब्जियों में भी दही का यूज कर सकती हैं। इससे सब्जी का स्वाद थोड़ा खट्टा मीठा हो जाता है। साथ ही इससे सब्जी में थोड़ा गाढ़ापन भी आ जाता है और कलर भी काफी अच्छा दिखने लगता है।

बिरयानी में दही

gatte ki sabji

शायद आपको सुनकर अजीब लगेगा लेकिन यह सच है और इस सीक्रेट को बहुत ही कम लोग जानते भी हैं। यदि आप वेज और नॉन वेज बिरयानी में फेंटा हुआ दही मिक्स करते हैं तो उसका स्वाद लाजवाब हो जाता है।

यह विडियो भी देखें

चिली पनीर और पनीर टिक्का को मेरिनेट करें

आप जब भी बिना ग्रेवी वाली चिली या पनीर टिक्का बनाएं। पनीर को हमेशा दही में मसाले मिक्स करके मेरिनेट करें। इसके बाद ही चिली पनीर बनाएं। आप देखेंगे आपकी सब्जी में एक अलग ही टेस्ट आ जाएगा।

सलाद और स्प्राउट्स में करें मिक्स  

आप सलाद की ड्रेसिंग और स्प्राउट्स में दही मिक्स करके उसका स्वाद दोगुना बढ़ा सकती हैं। इसके लिए आपको दही को अच्छी तरह फेंटकर सलाद में ऊपर डालना है और स्प्राउट्स एक बाउल में लेकर उसमें दही डालकर उसको मिक्स करना होगा। फिर देखें आप इन दोनों डिश का स्वाद।

ये भी पढ़ें: Kitchen Hacks: ग्रेवी में डालने के बाद फट जाता है दही? तो यहां जानें अमेजिंग ट्रिक्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: FREEPIK

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।