herzindagi
nag panchami food items

नागपंचमी में नाग देवता को चढ़ाएं दूध से बने ये प्रसाद

नाग देवता एवं समस्त सर्प देवी-देवताओं को समर्पित नाग पंचमी का त्यौहार आने वाला है। नाग पंचमी हिंदू धर्म के प्रमुख त्यौहार में से एक है, इस दिन लोग नाग देवता की पूजा कर उन्हें दूध अर्पित करते हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-08-14, 18:13 IST

21 अगस्त को नाग पंचमी का त्यौहार मनाया जाएगा। यह दिन नाग देवता को समर्पित है, भगवान नाग देवता शिव और विष्णु दोनों को प्रिय हैं। एक के कंठ में नाग देवता विराजित हैं, तो एक के शय्या बने हैं। नाग देवता को देवताओं की श्रेणी में रखा गया है इसलिए उनका पूजन भी होता है। भारत के दक्षिण भारतीय राज्यों में नाग पंचमी का त्यौहार बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। नाग लोक के स्वामी नाग देवता का पूजन कर यदि आप भी उन्हें प्रसन्न करना चाहते हैं, तो दूध से बने इन प्रसाद को चढ़ाएं और नाग देव की कृपा पाएं। भगवान नाग देव को दूध बेहद प्रिय है ऐसे में आप उन्हें दूध के अलावा दूध से बने ये प्रसाद भी चढ़ा सकते हैं।

नाग पंचमी में बनाएं दूध और चावल की खीर

nag panchami ()

दूध से बनने वाली इस चावल खीर को नाग देवता के अलावा और भी दूसरे देवी देवता को पसंद है। नाग पंचमी के लिए आप इस बार यह चावल और दूध की खीर जरूर बनाएं । चावल की खीर बनाने के लिए एक कड़ाही में दूध गर्म करें जब उसमें उबाल आ जाए तो धूले हुए चावल को बारीक टुकड़ों में तोड़कर दूध में मिलाएं और चावल के पकने तक पकाएं। जब चावल पक जाए तो चीनी मिलाकर थोड़ी देर और पकाकर प्रसाद के लिए भगवान नाग देवता को समर्पित करें।

नाग पंचमी में बनाएं दूध की रबड़ी

nag panchami recipes

दूध की रबड़ी बनाना बेहद आसान है इसके लिए करना कुछ नहीं है। एक कड़ाही में एक किलो दूध डालकर धीमी आंच में पकाएं। इसे तब तक पकाएं जब तक यह रबड़ी (रबड़ी रेसिपी) जितनी गाढ़ी न हो जाए। आप इसमे चीनी और ड्राई फ्रूट को बारीक काटकर मिक्स करें। लगातार इसे चलाते रहें आपका रबड़ी गाढ़ा होकर तैयार हो जाएगा। इसे ठंडा कर नाग देवता को भोग लगाएं। 

इसे भी पढ़ें: आपकी थाली का स्वाद दोगुना बढ़ा देंगे ये व्यंजन, आप भी करें ट्राई

यह विडियो भी देखें

नाग पंचमी में बनाएं बूंदी की खीर

nag panchami prasad

चावल की खीर नहीं बनानी है तो आप बूंदी की खीर भी बना सकती हैं इसके लिए दूध को उबाल आने तक पकाएं और उसमें एक कटोरी बूंदी (बूंदी की रेसिपीज) डालकर पकाएं। बूंदी को गाढ़ी दूध में डालें, ज्यादा बूंदी को पकाने से बूंदी आटे की तरह दूध में घुल जाएगी। गाढ़ी दूध और बूंदी के इस मिश्रण में आप इलायची पाउडर और ड्राई फ्रूट मिक्स करें। गरम बूंदी की खीर को ठंडा करें और इसे प्रसाद लगाने के लिए भगवान को अर्पित करें।

 इसे भी पढ़ें: इस नाग पंचमी घर पर ही बनाएं प्रसाद, देवता हो जाएंगे प्रसन्न

 

इन तीन तरह के दूध से बनी रेसिपी को नाग पंचमी के लिए बनाएं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: freepik and shutterstocks

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।