
हर महिला चाहती है कि उसके चेहरे पर चांदी जैसी चमक आ जाए, मगर ऐसा केवल मेकअप या फिर इंस्टेंट केमिकल बेस्ड स्किन ट्रीटमेंट से ही हो सकता है। मगर इन सभी के अपने-अपने नुकसान है। अगर आपको भी लगता है कि इन नुस्खों को अपनाने में आपके पैसे ज्यादा खर्च हो रहे हैं और फायदा कुछ नहीं मिल रहा है, तो एक बार ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू महेश्वरी (दिल्ली, शहादरा, कलर्स ब्यूटी सैलून की ओनर एवं सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट) के बताए यह 3 फेस पैक ट्राई करके देखें। रेनू का कहना है, "दूध से तैयार यह फेस पैक आपके चेहरे का नूर बढ़ा देंगे। बेस्ट बात यह है कि इनका कोई साइडइफेक्ट भी नहीं हैं । "
दूध में लैक्टिक एसिड होता है और इसमें ओट्स मिला दी जाए, तो यह बहुत अच्छा प्राकृतिक स्किन एक्सफोलिएटर बन जाता है। इससे फेस पैक बनाने की विधि यहां पढ़ें-
एक बाउल में दूध, ओट्स का पाउडर और शहद लें। इसे अच्छी तरह से मिक्स करके गाढ़ा लेप तैयार कर लें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 30 मिनट बाद चेहरे को स्क्रब करते हुए इस फेस पैक को रिमूव करें। ऐसा दिन में एक बार जरूर करें। नियमित इस फेस पैक के इस्तेमाल से आपको जल्दी ही अच्छे रिजल्ट मिल जाएंगे।
ब्यूटी टिप- यदि आपकी त्वचा में ओपन पोर्स हैं या एजिंग की समस्या हो रही है, तो आपको इस यह फेस पैक बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
यह भी पढ़ें- Winter Face Packs: आटे के 3 फेस पैक सर्दियों में होने वाली Tanning से देंगे स्किन को राहत

दूध और चंदन दोनों में ही ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं। इन दोनों को मिलाकर बहुत अच्छा फेस पैक तैयार किया जा सकता है, जो आपकी त्वचा को ग्लोइंग बना सकता है।
एक कटोरी में चंदन पाउडर और दूध को घोलकर गाढ़ा फेस पैक तैयार कर लें। इस फेस पैक को चेहरे पर लगाएं और 40 मिनट बाद चेहरे को वॉश करें। चेहरे को पानी से धोते वक्त आहिस्ता-आहिस्ता मलें। ऐसा करने से फेस पैक अच्छे से रिमूव हो जाता है और चेहरे की मसाज भी हो जाती है।
ब्यूटी टिप- अगर आपकी त्वचा बहुत अधिक ड्राई है, तो इस फेस पैक में थोड़ी दूध की मलाई भी मिक्स कर लें।
एलोवेर जेल में त्वचा को ग्लोइंग बनाने के सारे गुण होते हैं। इसमें थोड़ा सा दूध मिलाकर लगाने से चेहरा डीप मॉइस्चराइज हो जाता है।
एलोवेरा जेल और दूध को अच्छी तरह से मिक्स करें। ऐसा करने पर दूध का रंग सफेद हो जाएगा। फिर आप इसे चेहरे पर लगाएं और चेहरे की मसाज करें। फिर इस पेस्ट को लगा छोड़ दें। इस घरेलू नुस्खे का रोज प्रयोग करने से निश्चित ही आपके चेहरे पर ग्लो आ जाएगा।
ब्यूटी टिप- अगर त्वचा ऑयली है, तो इस फेस पैक में 5 बूंद नींबू की भी मिक्स कर लें।
यह भी पढ़ें- दही लगाने के बाद स्किन पर हो जाते हैं ब्रेकआउट्स, तो अप्लाई करते समय इन बातों का रखें ध्यान

नोट- यदि आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो आपको पहले किसी स्किन एक्स्पर्ट से सलाह लेनी चाहिए इसके बाद आप इन्हें प्रयोग कर सकती हैं।
ऊपर बताए गए नुस्खे आपके लिए तब फायदेमंद हो सकते हैं, जब आप इनका नियमित प्रयोग करें। यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इस लेाख को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें, हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।