त्यौहार कोई भी हो...पूजा के बिना अधूरा है और पूजा में प्रसाद को परोसना न सिर्फ शुभ माना जाता है बल्कि इसका पारंपरिक महत्व भी है। वैसे तो हर दिन पूजा करनी चाहिए और भगवान को भोग लगाना चाहिए। माना जाता है कि प्रसाद भगवान को भोग लगाना शुभ माना जाता है। हालांकि, प्रसाद कई तरह के होते हैं कुछ लोग प्रसाद को पूजा के हिसाब से भी बनाते हैं जैसे- मोती चूर के लड्डू, हलवा, बर्फी आदि।
आपको प्रसाद में कई तरह की वैरायटी मिल जाएंगी, जिसे आप मार्केट से खरीद सकती हैं। पर आजकल प्रसाद में कई तरह की मिलावट की जाने लगी है और हर कोई चाहता है कि भगवान को शुद्ध भोग लगाया जाए। इसलिए हम आपके लिए घर पर कुछ प्रसाद बनाने की आसान रेसिपी लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप चुटकियों में भोग तैयार हो जाएगा।
यह कर्नाटक की खास स्वीट है, जिसे मूंगफली और चावल के आटे के साथ बनाया जाता है। (चावल का आटा कैसे करें तैयार) वैसे तो इसे आमतौर पर शिवरात्रि या नवरात्रि के दौरान त्योहारों के लिए बनाया जाता है। अगर आप चाहें तो इसे नाग पंचमी के दिन भगवान को भोग में चढ़ा सकती हैं। इसे बनाने की आसान रेसिपी हम आपको नीचे बता रहे हैं।
इसे जरूर पढ़ें- झारखण्ड की इन 3 लजीज स्वीट रेसिपीज से लगाएं स्वाद में तड़का
यह विडियो भी देखें
नारियल की बर्फी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होते हैं, जिसे बनाने में ज्यादा सामग्री की भी जरूरत नहीं होती। बस हमें कुछ बातों का ध्यान रखना होगा और नीचे बताई गई रेसिपी को फॉलो करना होगा।
आप नाग पंचमी के मौके पर पूजा में भगवान को प्रसाद के तौर पर आलू की खीर बना सकती हैं। बता दें कि इसे बनाना बहुत ही आसान है बस आपको नीचे बताए गए टिप्स को फॉलो करना है।
इसे जरूर पढ़ें- ओणम में बनता है ये खास पारंपरिक व्यंजन, आप भी जानें
देखा आपने कितना आसान है देवता के लिए भोग तैयार करना। अब प्रसाद की ये रेसिपीज आप घर में तैयार करके भगवान को भोग लगा सकते हैं।
हमें उम्मीद है कि ये आसान रेसिपीज आपको पसंद आई होंगी। आप भी इन्हें तैयार करके जरूर देखें। अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें और ऐसी रेसिपीज जानने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit-(@Freepik)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।