नारियल की बर्फी तो हर राज्य के लोगों को पसंद होती है। हाल ही में मैं केदारनाथ यात्रा के लिए गई तो मुझे वहां भंडारे में मिल्क पाउडर से बनी मिठाइयां खाने के लिए मिलीं। यहां पर 21 तरह की मिठाई बनायी जा रही थी और सब मिठइयां मिल्क पाउडर से बनीं थी। मिल्क पाउडर से बनी नारियल की बर्फी का स्वाद मुझे ज्यादा पसंद आया क्यूंकि मुझे खुद भी नारियल की बर्फी बेहद पसंद है। मैने पहली बार जब इस बर्फी का स्वाद चखा तो ये अलग था तो मैने बर्फी बना रहे सतीश से जब पूछा कि आपने इसे कैसे बनाया है जो इसका स्वाद एकदम अलग है, तो उन्होंने बताया कि ये बर्फी मिल्क पाउडर से बनीं है।
सतीश कुमार केदारनाथ में श्री बर्फानी हर हर महादेव सेवा दल के लिए हर साल भंडारा बनाते हैं। उनके हाथों का स्वाद ऐसा है कि केदारनाथ यात्रा के लिए आए श्रद्धालू उनके हाथ से बनें प्रसाद का स्वाद भूल नहीं पाते। तो केदारनाथ में सतीश नारियल की बर्फी को कैसे बना रहे थे उन्होंने इसकी रेसिपी हमारे साथ शेयर की जिसे अब हम आपको साथ शेयर कर रहे हैं।
अगर आप अपने घर पर मिल्क पाउडर से नारियल की बर्फी बना रही हैं तो ये नोट करें
यह विडियो भी देखें
Image Courtesy: Freepik.com
ऐसे बनाएं नारियल बर्फी
अब मिश्रण को प्लेट में डालें लेकिन ध्यान रखें कि पहले प्लेट को घी लगाकर चिकना कर लें। अब चम्मच से मिश्रण को प्लेट में डालकर फैलाती जाएं। अब सारा मिश्रण प्लेट में फैल जाए तो आप इसमें बारीक कटा हुआ पिस्ता डालें।
अब इस प्लेट को 1 घंटे के लिए सेट होने के लिए ढक कर रख दें। अगर केदारनाथ जैसी ठंडी जगह पर हैं तो नारियल की बर्फी आम तापमान पर ही सेट हो जाएगी लेकिन घर पर बना रही हैं तो आप इस प्लेट को 1 घंटे के लिए फ्रिज में रखें इससे ये मिश्रण बर्फी के लइए परफेक्टली सेट हो जाएगा।
एक घंटे बाद फ्रिज से प्लेट को निकालकर आप चाकू से इसे काट लें। आपको जिस साइज़ की बर्फी पसंद हो उसी साइज़ में इसे काटें।
Tips: बर्फी के टुकड़े काटने के बाद प्लेट को माइक्रोवेव या गैस पर कुछ सेकेंड गर्म कर लें इससे बर्फी आसानी से प्लेट से निकल जाएगी टूटेगी नहीं। आप मिल्क पाउडर से बनीं बर्फी के एयरटाइट कंटेनर में भरकर फ्रिज में रख सकती हैं ये एक हफ्ते तक खराब नहीं होगी।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।