जब बाहर के खाने की बात आती है, तो ढाबे से अच्छा खाना कहीं का नहीं लगता है। होटल वाला खाना महंगा भी होता है और खास स्वाद भी नहीं होता, लेकिन ढाबे की हर रेसिपी में स्पाइसी और चटपटा फ्लेवर होता है। यही कारण है कि ज्यादातर लोग ढाबे पर रुककर पेट पूजा करना पसंद करते हैं। ढाबे वाले छोले हो, चिकन या मशरूम, ऐसी कई सब्जियां हैं जिनका स्वाद, फ्लेवर्स, मसाले सब कुछ परफेक्ट होता है।
इनका बनाया हुआ मशरूम तो नॉन-वेज जैसा लगता है। वे लोग मशरूम को अच्छे से भूनते हैं और मसाले को भी बढ़िया तरीके से तैयार किया जाता है। ऐसी सब्जी खाने के लिए हमें ढाबा ही याद आता है, लेकिन अगर मैं आपसे कहूं कि आप ढाबे से बढ़िया मशरूम घर पर बना सकती हैं, तो क्या कहिएगा!
मैंने कुछ दिनों पहले अपने दोस्तों के लिए मसाले वाला मालई मशरूम बनाया था, जो सभी को बेहत पसंद आया। कुछ दोस्तों ने तो मुझे रेसिपी पूछकर नोट भी की। मैंने सोचा क्यों न यह रेसिपी आपके साथ भी शेयर की जाए। यह लाजवाब रेसिपी आपके टेस्ट बड्स को तृप्त कर देगी। इसे बनाना इतना आसान है कि आप सिर्फ 20 मिनट में इसे तैयार कर सकती हैं। चलिए आज हम आपको बताएं मसालेदार मलाई मशरूम की रेसिपी।
इसे भी पढ़ें: रेस्टोरेंट स्टाइल मशरूम कोरमा, खुशबू ऐसी मुंह में आ जाएगा पानी
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: घर पर बनाना है बेहद डिलिशियस मशरूम टिक्का, तो ये टिप्स आएंगे आपके काम
चटपटा खाना हो, तो मशरूम बनाएं। मलाई वाला मशरूम सभी पसंद करेंगे।
मशरूम को धोकर छोटे टुकड़ों में काट लें। दूसरी ओर पैन में तेल डालकर गर्म करें और प्याज को भून लें।
प्याज को ब्लेंडर में पीस लें। इसके बाद कटोरे में दही और बाकी मसाले डालकर भुने प्याज का पेस्ट डालकर मिक्स करें।
इसमें मशरूम डालकर मैरिनेट करें और 30 मिनट के लिए रख दें।
पैन को गर्म करें मक्खन डालें और उसमें टमाटर डालकर भूनें। इसमें लाल मिर्च और नमक डालकर मिक्स करें।
टमाटर का तेल निकलने दें और उसमें मशरूम डालकर मिक्स करें। पानी डालकर ढककर पकाएं।
इसमें कसूरी मेथी और मलाई डालकर धीमी आंच पर पकाएं। हरा धनिया से गार्निश करें और सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।