herzindagi
Indian summer drinks

Makhana Shake Recipe: इस गर्मी ट्राई करें कुछ नया....बनाएं टेस्टी मखाना शेक, नोट करें रेसिपी

Makhana Shake Recipe in hindi: इस गर्मी यदि आप कुछ हेल्दी और टेस्टी ट्राई करना चाहती है, तो आज हम आपके लिए मखाना शेक की रेसिपी लेकर आए हैं। जिसको आप भी बनाकर खुद और अपनी फैमिली को ब्रेकफास्ट में एन्जॉय करा सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-06-02, 11:45 IST

Recipe Of The Day: गर्मियों के मौसम में हमें कुछ भी खाने-पीने से पहले अपनी सेहत का भी ख्याल रखना पड़ता है। ऐसे में कुछ भी करने से पहले हमें बहुत सोचना-समझना पड़ता है, ताकि हमारा स्वास्थ्य सही रहे। वहीं कुछ लोग गर्मियों में हैवी कुछ भी खाने के बाजु ठंडी-ठंडी ड्रिंक्स को एन्जॉय करना ज्यादा पसंद करते हैं। इसको पीने के बाद हमें तुरंत शरीर में ठंडक का एहसास होने लगता है। समर सीजन में कूल-कूल  ड्रिंक्स पूरे दिन शरीर एनर्जेटिक रखने में भी मदद करती हैं। जिसके चलते इस सीजन में हमें हेल्दी ड्रिंक्स को ही ऑप्शन में रखना चाहिए। ब्रेकफास्ट में इन ड्रिंक्स को लेना बेहतर होता है।

आज हम आपको इस आर्टिकल में गर्मियों के लिए ऐसी ही एक स्पेशल और हेल्दी ड्रिंक की रेसिपी लेकर आए हैं। जिसको पीने के बाद आप पूरे दिन स्वस्थ महसूस करेंगी। यह ठंडी हेल्दी और टेस्टी ड्रिंक यदि आपने एक बार पी ली तो हर बार इसे पीने का दिल करेगा। यकीनन आपने आज से पहले इस ड्रिंक को कभी नहीं पीया होगा। अनेकों पोषक-तत्वों और स्वाद से भरपूर यह ड्रिंक आपको इंस्टेंट एनर्जी देने में मदद करेगी। इसके चलते इस समर सीजन आप मखाना शेक की रेसिपी ट्राई कर सकती हैं। यह सिर्फ एक ड्रिंक नहीं, बल्कि पोषण और स्वाद का एक बेहतरीन संगम है। मखाने में भरपूर मात्रा में कैल्शियम और प्रोटीन होता है। ऐसे में अगर आप हेल्दी ड्रिंक की तलाश में हैं, तो यह एक बेहतरीन ऑप्शन है। आइए जान लेते हैं इसको बनाने का तरीका।

मखाना शेक रेसिपी

  • इसके लिए आपको सबसे पहले एक पैन में मखाने डालकर भून लेने हैं।
  • अब आप एक ब्लेंडर जार में भुने हुए मखाने, काजू और किशमिश डालकर इन्हें पीस लें।
  • फिर आप इस तैयार पाउडर को एक बाउल में निकालें।

phool makhana recipes

  • इसके बाद आपको मिक्सर जार में ड्राई फ्रूट्स का तैयार पाउडर डालना है।
  • ऊपर से आप इसमें ठंडा फुल क्रीम दूध और थोड़ी चीनी डालकर पीसे।
  • अब आप इसमें थोड़े ड्राई फ्रूट्स और बर्फ के टुकड़े डालकर दोबारा चलाएं।
  • एक गिलास में अब आपको थोड़े बर्फ के टुकड़े और मखाने का शेक डालना है।

ये भी पढ़ें: गोंद कतीरा से बनाएं ये मिल्कशेक से लेकर स्मूदीज, समर में रहेंगी रिफ्रेश्ड

healthy shakes recipes

  • आखिर में इस शेक को बारीक कटे ड्राई फ्रूट्स से गार्निश करके सर्व करें।
  • आपका हेल्दी और टेस्टी मखाना शेक बनकर तैयार है।

ये भी पढ़ें: बच्चों के लिए 5 मिनट में बनाएं ब्लूबेरी शेक, जानें रेसिपी

Image Credit: Freepik/shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

मखाना शेक रेसिपी Recipe Card

इन टिप्स की मदद से बनाएं मखाना शेक

Vegetarian Recipe
Total Time: 20 min
Prep Time: 10 min
Cook Time: 10 min
Servings: 4
Level: Low
Course: Breakfast
Calories: 350
Cuisine: Indian
Author: Shradha Upadhyay

Ingredients

  • मखाना- 1 कप
  • फुल क्रीम दूध- 1 लीटर
  • चीनी- स्वादानुसार
  • काजू- 10-15 टुकड़े
  • किशमिश- 10-15 टुकड़े
  • मिक्स ड्राई फ्रूट्स- बारीक कटे हुए
  • बर्फ के टुकड़े

Step

  1. Step 1:

    आपको एक पैन में मखाने भून लेने हैं।

  2. Step 2:

    इसके बाद एक ब्लेंडर जार में मखाने, काजू और किशमिश डालकर पीस लेना है।

  3. Step 3:

    अब आप इस पाउडर को एक बाउल में निकाल लें।

  4. Step 4:

    फिर जार में यह पाउडर, थोड़े ड्राई फ्रूट्स और दूध डालकर फिर चलाएं।

  5. Step 5:

    जार खोलकर थोड़े बर्फ के टुकड़ें डालें और फिर मिक्स करना है।

  6. Step 6:

    अब एक गिलास में बर्फ के कुछ टुकड़ें और तैयार मखाना शेक डालें और ड्राई फ्रूट्स से गार्निश करके सर्व करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।