Makar Sankranti Urad Dal Khichdi Recipe 2024: मकर संक्रांति के लिए बनाएं उड़द दाल खिचड़ी, नोट करें रेसिपी

मकर संक्रांति को उत्तर भारत में खिचड़ी का पर्व भी कहा जाता है। इस दिन घरों में कई तरह की खिचड़ी बनाई जाती है, इसलिए आज हम आपके लिए खिचड़ी की रेसिपी लाए हैं। 

 
how to make urad dal khichdi

यूपी, बिहार और दिल्ली समेत कई उत्तर भारतीय राज्यों में मकर संक्रांति के दिन को खिचड़ी कहा जाता है। इस दिन उड़द दाल की खिचड़ी बनाने का रिवाज है। खिचड़ी पर्व में उड़द दाल से बनी खिचड़ी का विशेष महत्व है, ऐसे में हम आपके लिए इस पर्व को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए खिचड़ी की रेसिपी लेकर आए हैं। आमतौर पर सभी घरों में खिचड़ी कई विशेष अवसरों के अलावा कभी भी बनाकर खाई जाती है। चावल, मूंग दाल, मिक्स वेज और उड़दाल समेत कई दूसरे अनाज से खिचड़ी बनाई जाती है, सभी अलग-अलग रेसिपी और सामग्री से खिचड़ी बनाकर खाते हैं। आप भी यदि मकर संक्रांति के लिए टेस्टी खिचड़ी बनाने के विचार कर रहे हैं, तो इस रेसिपी को फॉलो करें और झटपट खिचड़ी बनाकर स्वाद का मजा लें।

उड़द दाल खिचड़ी बनाने की विधि (Urad Dal Khichdi Recipe in Hindi)

Makar Sankranti Urad Dal Khichdi

  • खिचड़ी बनाने के लिए नए चावल और भीगे हुए उड़द दाल को पानी से धोकर एक तरफ रखें।
  • अब गैस ऑन कर कुकर रखें और एक चम्मच देसी घी डालकर गर्म होने दें।
  • जब घी गर्म हो जाए तो जीरा, हरी मिर्च, हींग डालकर अच्छे से चटकाएं।
  • अब घी में मटर, आलू, टमाटर और गोभी डालकर सभी को अच्छे से 5 मिनट तक भूने।
  • सब्जी में हल्दी और गरम मसाला डालकर मिक्स करें।
  • सब्जी पक जाए तो दाल और चावल के पानी को निथारकर सब्जी के साथ मिक्स करते हुए भून लें।
  • अब 3-4 कप पानी डालकर सभी को मिलाएं और ढक्कन बंद कर 3-4 सीटी आने तक खिचड़ी को पकाएं।
  • 3-4 सीटी आने के बाद आंच बंद करें और सीटी खुल जाए तो कलछी से सभी को मिक्स करते हुए बाउल में निकाल लें।
  • ऊपर से हरी धनिया पत्ती से गार्निश कर खाने के लिए सर्व करें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

उड़द दाल खिचड़ी Recipe Card

उड़द दाल खिचड़ी रेसिपी
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :30 min
  • Preparation Time : 10 min
  • Cooking Time : 20 min
  • Servings : 3
  • Cooking Level : Medium
  • Course: Main Course
  • Calories: 350
  • Cuisine: Indian
  • Author: Chanchal Singh Thakur

सामग्री

  • 2 कप चावल
  • 2 कप उड़द की दाल
  • 1 कप मटर
  • 1 कप गोभी
  • 2 छोटे आलू
  • चकोर कटे हुए
  • 2 छोटे टमाटर
  • कटे हुए
  • बारीक कटी हुई 4 हरी मिर्च
  • 1 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  • चुटकीभर हींग
  • 2 छोटे चम्मच जीरा
  • स्वादानुसार नमक
  • दो-तीन चम्मच घी
  • एक छोटा चम्मच गरम मसाला

विधि

  • Step 1 :

    खिचड़ी बनाने के लिए उड़द दाल और चावल को धो कर एक तरफ रखें।

  • Step 2 :

    कुकर में घी डालकर जीरा, हरी मिर्च और हींग डालकर चटकाएं और सभी सब्जियों का भून लें।

  • Step 3 :

    हल्दी और गरम मसाला डालकर दाल और चावल को मिक्स करते हुए 3-4 मिनट के लिए भूने।

  • Step 4 :

    अब 3-4 कप पानी डालकर 4 सीटी आने तक खिचड़ी को पकाएं।

  • Step 5 :

    खिचड़ी पक जाए तो आंच बंद करें और प्रेशर निकालकर धनिया पत्ती से गार्निश कर खाने के लिए सर्व करें।