herzindagi
seekh hot dog recipe in hindi

Bakra Eid Special: स्नैक्स में बनाएं लखनऊ स्पेशल मटन सीख हॉट डॉग, जानें आसान रेसिपी

अगर आप खाने के शौकीन हैं, तो इस बकरा ईद लखनऊ का स्वाद घर पर लाएं और इन टिप्स की मदद से तैयार करें स्पेशल मटन सीख हॉट डॉग। तो देर किस बात की आइए इसे बनाने की आसान रेसिपी के बारे में जानते हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-06-16, 08:00 IST

टुंडे कबाब से लेकर यहां का पान का स्वाद आपको लखनऊ को भूलने नहीं देगा। लखनऊ मतलब नवाबों का शहर जहां खूबसूरत इमारतें देखने के साथ-साथ खाने का जायका आपको लखनऊ की याद दिलाता रहेगा। लखनऊ के बारे में अगर ऐसा कहा जाए तो गलत नहीं होगा कि यह जगह खाने का शौक रखने वालों के लिए जन्नत से कम नहीं है। 

अगर आप लखनऊ गई हुई हैं, तो यहां की कुछ फेमस खाने की चीजों को टेस्ट करें बिना, अपने इस शहर को अलविदा कह दिया तो शायद आपका नवाबों के शहर का ट्रिप अधूरा है। आप यहां के जायकेदार व्यंजनों का लुत्फ घर पर भी उठा सकते हैं। इसके लिए आपको बस हमारे बताई गई रेसिपी को फॉलो करना होगा। 

लखनऊ मटन हॉट डॉग की विधि

Shami Kebab Hot Dog In Hindi

  • सबसे पहले ऊपर बताई गई सामग्रियों को तैयार करके रख लें। फिर कबाब को बनाकर तैयार कर लें।  
  • आप चाहें तो घर पर ही मटन कबाब तैयार कर सकते हैं या इस हॉट डॉग को बनाने के लिए फ्रोजन मटन कबाब का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें-  Mere Shehar Ka Jalwa: लखनऊ के अमीनाबाद में यहां लें चाट और टुंडे कबाब के मजे

  • एक कटोरे में क्रीम, मेयोनेज और पुदीने की चटनी डालकर मिला लें। अब एक पैन में थोड़ा तेल लें और उसमें फ्रोजन मटन सीख को तल लें।

  • एक हॉट डॉग लें, उसे बीच से काटें और उस पर तैयार सॉस लगाएं। सलाद पत्ता और प्याज के टुकड़े डालें और साथ ही फ्राइड मटन सीक कबाब भी डालें।

इसे जरूर पढ़ें-  लखनऊ की शान बढ़ाती हैं खाने की ये 8 चीजें

Image Credit- (@Freepik)  

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

लखनऊ स्पेशल मटन सीख हॉट डॉग Recipe Card

इन टिप्स की मदद से तैयार करें लखनऊ स्पेशल मटन सीख हॉट डॉग।

Non-Vegetarian Recipe
Total Time: 30 min
Prep Time: 20 min
Cook Time: 10 min
Servings: 4
Level: Medium
Course: Snacks
Calories: 250
Cuisine: Indian
Author: Shadma Muskan

Ingredients

  • हॉट डॉग बन्स- 2
  • मटन सीख कबाब- 2
  • मेयोनेज- 1 चम्मच
  • तंदूरी सॉस- 1 चम्मच
  • पुदीना चटनी- 2 चम्मच
  • क्रीम- चम्मच
  • प्याज- 1
  • टमाटर- 1
  • तेल- 3 चम्मच

Step

  1. Step 1:

    इस हॉट डॉग को बनाने के लिए फ्रोजन मटन कबाब का इस्तेमाल कर सकते हैं।

  2. Step 2:

    एक कटोरे में क्रीम, मेयोनेज और पुदीने की चटनी डालकर मिला लें। अब एक पैन में थोड़ा तेल लें और उसमें फ्रोजन मटन सीख को तल लें।

  3. Step 3:

    एक हॉट डॉग लें, उसे बीच से काटें और उस पर तैयार सॉस लगाएं।

  4. Step 4:

    सलाद पत्ता और प्याज के टुकड़े डालें और साथ ही फ्राइड चिकन सीक कबाब भी डालें।

  5. Step 5:

    कबाब लगाने के बाद उस पर तंदूरी मेयोनेज डालें और गरमा-गरम परोसें।   

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।