क्‍या आप भी कुत्ते को खिलाती हैं ये 5 चीजें ? हो जाएं सतर्क! बिगड़ सकता है शनि एवं राहु का मिजाज और आ सकती है भयंकर कंगाली

क्या आप भी कुत्ते को रोज खाना खिलाती हैं? जानिए वो 5 चीजें जो भूलकर भी कुत्ते को नहीं खिलानी चाहिए, वरना शनि और राहु हो सकते हैं कुपित और आ सकती है भारी आर्थिक हानि। पढ़ें पूरी ज्योतिषीय जानकारी।
Dog food astrology tips
Dog food astrology tips

Kutte Ko Kya Khilayen: पिछले कुछ दिनों से सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्‍ट्रे डॉग्‍स पर सुनाए गए फैसले की बहुत ज्‍यादा निंदा हो रही है। दरअसल, इस फैसले से लोगों के न केवल इमोशन जुड़े हुए हैं बल्कि कुत्‍ते को ज्‍योतिष शास्‍त्र में भी बहुत अधिक महत्‍व दिया गया है। ज्‍योतिष शास्‍त्रों के अनुसार कुत्‍ता कालभैरव भगवान का वाहन है। काल भैरव भगवान शिव के रोद्र हैं। इन्‍हें नश्‍वरता का प्रतीक माना गाया है यानी जो हर चीज का विनास करते हैं। ऐसे में उनका वाहन कुत्‍ता भी बहुत महत्‍वपूर्ण होता है। कई लोग तो शुभ फल पाने के उद्देश्‍य से कुत्‍तों को रोज खाना भी खिलाते हैं। मगर कुत्‍ते को क्‍या खिलाना चाहिए और क्‍या नहीं, इसकी सही जानकारी आपको होनी चाहिए, नहीं तो अच्‍छा होने स्‍थान पर आपके साथ बुरा भी हो सकता है। इसलिए हमने इस विषय पर पंडित मनीष शर्मा से बात की। वह कहते हैं, "कालभैरव का जुड़ाव शनि और राहु ग्रह हे से होता है। ऐसे में अगर आप उनके वाहन कुत्‍ते के साथ कोई भी छेड़खानी करते हैं या उन्‍हें कुछ गलत चीज खाने को देते हैं, तो आपको बड़े नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए आप कुत्‍ते को कोई भी भोजन दे रही हैं, तो इस बात की जानकारी आपको होनी चाहिए कि उन्‍हें खाने के लिए क्‍या देना चाहिए और क्‍या नहीं। "

कुत्‍ते को भोजन में कभी न दें ये 5 चीजें (What To Feed Dog?)

वैसे तो ज्‍योतिष शास्‍त्र में राशि अनुसार बताया गया है कि कुत्‍ते को किसे क्‍या खिलाना चाहिए। कई बार ग्रह-नक्षत्रों की दशा पर निर्भर करता है कि आपको कुत्‍ते को भोजन में क्‍या देना चाहिए, मगर आप यदि आपने मन से या भावनाओं के आधार पर कुत्‍ते को कुछ भी खाने को दे रही हैं, तो संभल जाएं क्‍योंकि इससे आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है-

1. प्‍याज और लहसुन युक्‍त भोजन

ज्योतिषीय दृष्टिकोण से, कालभैरव के वाहन को शुद्ध सात्विक भोजन देना शुभ माना गया है। इसमें प्‍याज-लहसुन का प्रयोग नहीं करना चाहिए। ऐसा करने आपको राहु के प्रकोप का सामना करना पड़ सकता है।

Dog food astrology tips

2. भांग या अन्‍य कोई नशीली चीज

भांग या फिर कोई और नीशीली चीज भी आपको कुत्‍ते के भोजन में नहीं डालनी चाहिए। ऐसा करना यानी सीधे-सीधे कालभैरव को नराज करना है। कई लोग कुत्‍ते के भोजन नशीला पदार्थ मिलाकर दे देते हैं ताकि कुत्‍ता को पकड़ा आसान हो जाए। मगर यह आपके ग्रहों को कमजोर करता है।

3.अत्‍याधिक तली-भुनी चीजें

ज्‍यादा तली-भुनी चीजें कुत्‍ते को खिलाने से आपको शनि के प्रकोप का सामना करना होगा। कुत्‍ता शनिदेव और यमराज का संदेश वाहक भी होता है। कुत्‍ता आपको आने वाली समस्‍याओं की सूचना भी देता है। इसलिए कभी भी कुत्‍ते को ऐसी कोई चीज न दें, जो शनिदेव को नराज करे।

4.मांसाहारी भोजन भी कुत्‍ते को नहीं देना चाहिए

वैसे तो कुत्‍ते मांसाहारी होते हैं, मगर हम जब भी उन्‍हें भोजन दें, तो वह सात्विक होना चाहिए। कुत्‍ते को मांस देने से शनि देव रुष्‍ट होते हैं और राहु भी कमजोर हो जाता है।

इसे जरूर पढ़ें-कुत्ता या बिल्ली, कौन-सा Pet है आपका पसंदीदा? इस सवाल का जवाब बताएगा असली पर्सनैलिटी

Astrological effects of feeding dog

5.मीठी चीजें भी देने से बचें

कुत्‍ते को मीठी चीजें बहुत अच्‍छी लगती हैं, कई बार तो हम उन्‍हें मीठी रोटी, जलेबी या मीठा दूध दे भी देते हैं, मगर इससे कुत्‍तों की सेहत को नुकसान होगा और आपकी आर्थिक स्थिति डगमगा जाएगी। कुत्‍ते को भी मीठी चीज नहीं देनी चाहिए । यहां तक कि बिना चीनी के दूध और आलू तक नहीं देना चाहिए। हां, यदि आपको किसी पंडित ने कुत्‍ते को सफेद चीज खिलाने के लिए कहा है, तो आप उन्‍हें पनीर खिला सकती हैं। कुत्‍ते को मीठी चीज देने से राहु रुष्‍ट हो जाते हैं।

कुत्ते की सेवा केवल करुणा या इंसानियत नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक क्रिया भी है। लेकिन अगर आप गलत चीजें खिला रहे हैं या अज्ञानता में कुत्ते को नुकसान पहुंचा रहे हैं, तो शनि और राहु जैसे ग्रहों का प्रकोप आपके जीवन में दुख, आर्थिक संकट और बाधाओं का कारण बन सकता है। इसलिए भावना के साथ-साथ सही जानकारी भी जरूरी है। जानकरी अच्‍छी लगी हो तो इसे शेयर और लाइक करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP