herzindagi
lesser known food of magadh in hindi

खाने का राज मगध के पास: जानें बिरंज व्यंजन के स्वाद से जुड़े रोचक तथ्य

अगर आप खाने के शौकीन हैं तो यकीनन इनके बारे में जानने की इच्छा भी रखते होंगे। इसलिए हम अपनी lesser known सीरीज में ऐसे फूड के बारे में बताते हैं जिन्हें प्राचीन समय बनाया जाता है, लेकिन पर लुप्त हो गए हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-07-07, 17:41 IST

कहते हैं कि इंसान की पहचान उसकी भाषा से होती है...ठीक इसी तरह एक राज्य या क्षेत्र की पहचान उसके व्यंजन से होती है। ऐसा ही एक क्षेत्र है मगध...जो अपने प्राचीन व्यंजन को लेकर काफी फेमस है। वैसे तो कई व्यंजन फेमस है पर आज हम बिरंज के बारे में बात करेंगे। यह एक ऐसा पारंपारिक व्यंजन है जिसे गया, जहानाबाद, अरवल और औरंगाबाद के ग्रामीण इलाकों में शादी-विवाह समेत अन्‍य बड़े कार्यक्रमों में बनाया जाता था। 

यही वजह है कि जब हम मगध के पारंपरिक व्यंजनों की बात करते हैं, तो बिरंज को जरूर शामिल किया जाता है। हालांकि, बिरंज अब लुप्त होने की कगार पर पहुंच चुका है। आधुनिकता के चकाचौंध में फास्ट फूड ने अपनी जगह बना ली है। पर अगर आप बिरंज फूड की खासियत के बारे में जानेंगे, तो यकीनन आपका भी मन करेगा। 

बिरंज के बारे में जानें 

biranj recipe in hindi

बिरंज एक मीठा व्यंजन का है जिसे चावल से तैयार किया जाता था। बिरंज को मगध में शादी- विवाह के मौके पर बनाया जाता था। उस वक्त इस व्यंजन को बनाने वाले लोगों को उच्च वर्ग की श्रेणी में रखा जाता था। कहा जाता है कि जब यह व्यंजन बनाया जाता था, तो उपवास रखा जाता था। 

इसे जरूर पढ़ें- आखिर क्यों नहीं रखा नवाबों ने इस 'बेनामी खीर' का नाम? पढ़ें क्या है इसके स्वाद का राज

मिट्टी के बर्तन में किया जाता था तैयार 

इस व्यंजन को बनाने के लिए मिट्टी के बर्तनों का इस्तेमाल किया जाता था। हालांकि, मिट्टी के बर्तन में मसाले का अर्क तैयार किया जाता था और फिर एल्यूमिनियम के बर्तन में चावल डालकर पकाया जाता था। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस व्यंजन को बनाने में 10 घंटे का वक्त लगता था। (भारत के इन व्यंजनों के बारे में नहीं जानते होंगे आप)

तैयार करने का स्पेशल तरीका 

Biranj food

इस व्यंजन को तैयार करने के लिए स्पेशल सामग्रियों का इस्तेमाल किया जाता था। इस व्यंजन को खास बनाने के लिए चावल, मसाले, काजू,किशमिश, अखरोट और मेवा का इस्तेमाल किया जाता था। (महाराष्ट्रियन शादियों में सजते हैं ये पारंपरिक व्यंजन)

कहा जाता है कि इस व्यंजन को बनाने में जितनी मात्रा में चावल इस्तेमाल किया जाता था उतनी ही मात्रा में मेवा भी डाली जाती थी। यह गाय के शुद्ध घी में तैयार किया जाने वाला खास व्यंजन है।  

महिलाएं नहीं बनाती थीं 

यह पढ़कर आपको अजीब लग रहा होगा, पर कहा जाता है कि जहां बिरंज बनता था वहां महिलाओं का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित होता था। जाहिर है कि इस व्यंजन को महिलाएं तैयार नहीं करती होंगी।  

कहा जाता है कि इस व्यंजन को बनाने वाले शुद्धता का ख्याल रखते हैं। जिनके घर विवाह होता है वे बनाने वाले की पैर पूजा करते हैं। (जोधपुर के प्रसिद्ध व्यंजन)

इसे जरूर पढ़ें- सिर्फ 30 मिनट में बनाएं मलाई गुलाब खीर, जानें आसान रेसिपी

मगध की शान था बिरंज व्यंजन

अब मगध के खान-पान में काफी बदलाव आया है। पर एक वक्त था जब शादी विवाह या खास अवसरों पर बिरंज बनाया जाता था। इस व्यंजन के स्वाद और खासियत की वजह से मगध की शान कहा जाता था। पर अपने बनाने में काफी मेहनत लगती थी, जिसकी वजह से इस व्यंजन को बनाने की कला लुप्त हो गई।

 

आप भी यह व्यंजन जरूर ट्राई करें। साथ ही, आपको यह आर्टिकल कैसा लगा? हमें कमेंट कर जरूर बताएं और इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik and Shutterstock)  

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।