दुनिया के सबसे बड़े बॉय बैंड ग्रुप बीटीस के बाद मुझे एक नया बॉय बैंड ग्रुप पसंद आया है। इस ग्रुप का नाम 'Seventeen' है। इसमें 13 मेंबर हैं, जो 3 यूनिट्स में डिवाइडेड हैं। ये तीन यूनिट्स हिप-हॉप, परफॉर्मेंस और वोकल में बंटे हुए हैं। हिप-हॉप टीम में ग्रुप के लीडर एस.कूप्स, किम मिंग्यू, वर्नॉन और वुनवू हैं। वोकल टीम में वूजी, डीके, सुंगक्वान, जॉन्गहान, जॉशुआ और परफॉर्मेंस टी में होशी, डीनो, The8 और जून हैं।
Seventeen के सभी मेंबर्स खाने के बड़े शौकीन हैं। वैसे तो सभी की कोई न कोई फेवरेट डिश है, लेकिन आज हम बात करेंगे परफॉर्मेंस टीम के लीडर होशी की पसंद की। होशी को किमची बहुत पसंद हैं और उन्होंने कई शोज में बताया है कि वह हर चीज के साथ किमची खाते हैं। इसके अलावा नूडल्स भी उन्हें बहुत पसंद हैं।
होशी को किमची और कोन्ग-गुक्सू का कॉम्बिनेशन बहुत अच्छा लगता है। कोन्ग-गुक्सू कोल्ड नूडल सूप होता है। इसे आमतौर पर गर्मियों में खूब खाया जाता है। इस आर्टिकल में चलिए आपको इस रेसिपी के बारे में विस्तार से बताएं।
यह एक तरह की नूडल की रेसिपी है। इसमें व्हीट से बने नूडल्स को ठंडे सोयाबीन के दूध के साथ बनाया जाता है। इस रेसिपी को गर्मियों में ठंडा-ठंडा सर्व किया जाता है। कोरियाई भाषा में कोन्ग का मतलब सोयाबीन होता है और गुक्सू नूडल्स को बोलते हैं। यह कोरिया की चिलचिलाती गर्मी और ह्यूमिडिटी वाले सीजन में पेट के लिए बहुत अच्छी होती है। यह एक सिंपल डिश होती है, जिसमें ऊपर से खीरा और टमाटर को पतला-पतला काटकर डाला जाता है। हालांकि, लोग इसमें किमची और अन्य इंग्रीडिएंट्स मिलाकर इसे अपने स्वाद के हिसाब से तैयार करते हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: K-Obsessed: पाइन नट कालगुक्सु थी 'स्टार्ट-अप' के हान जी-प्योंग की फेवरेट डिश, आप भी बनाकर करें ट्राई
कोन्ग-गुक्सू में का स्वाद बाकी नूडल्स से एकदम अलग होता है । इसका सूप सोयाबीन के दूध से तैयार होता है, जिसमें मलाईदार बनावट, नटी फ्लेवर और हल्की मिठास होती है। सॉफ्ट टेक्सचर के साथ यह नूडल्स के साथ अच्छी तरह से मेल खाता है। मिठास को बैलेंस करने के लिए लोग इसमें नमक मिलाते हैं। ठंडा सोयाबीन का सूप आपको कई सारे न्यूट्रिएंट्स प्रदान करता है और यह पेट को भारी नहीं बनाता है।
इसे भी पढ़ें: K- Obsessed: स्पाइसी सीफूड वाला नूडल सूप बनाने के लिए ये रेसिपी करें फॉलो
आप भी इस रेसिपी को इस बार बनाकर जरूर देखें। आप इसे अपनी पसंद की सामग्रियां डालकर तैयार कर सकते हैं। आपके फेवरेट आइडल को कौन-सी डिश पसंद है, हमें जरूर बताएं।
अगर आप के- फूड पसंद करते हैं, तो ये रेसिपी भी आपको पसंद आएगी। यह लेख पसंद आया, तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik, instagram@dokyeomshine, Wikipedia
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।