खीरा खाना कई मायनों में आपकी सेहत के लिए फायदेमंद होता है, ऐसे में भारत ही नहीं दुनिया के कई अन्य हिस्सों में भी खीरा बेहद स्वाद लेकर खाया जाता है। आज के रेसिपी ऑफ द डे में हम आपको कुकंबर किमची बनाने की आसान रेसिपी बताएंगे। किमची फर्मेंटेड सब्जियों से बनी एक कोरियन रेसिपी है, हालांकि कोरिया के साथ चीन और जापान में भी किमची बेहद फेमस डिश मानी जाती है। तो देर किस बात की, आइए जानते हैं कुकंबर किमची बनाने का आसान तरीका।
इसे भी पढ़ें-इस वीकेंड इन 3 आसान तरीकों से घर पर ही बनाएं रेमन नूडल्स
तो यह थी कुकंबर किमची की आसान रेसिपी, जिसे आप घर पर आसानी से तैयार कर सकती हैं। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
image credit- google searches
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
आज के रेसिपी ऑफ द डे में तैयार करें कोरियन कुकंबर किमची की आसान रेसिपी
कुकंबर किमची बनाने के लिए सबसे पहले खीरे को गोल आकार में अच्छी तरह से कट कर लें।
फिर कटे हुए खीरों को बाउल में रखें और उनमें अच्छी तरह से नमक मिलाकर आधे घंटे के लिए अलग रख दें।
इसके बाद बाउल में गाजर, प्याज, कटे हुए लहसुन, अदरक और हरे प्याज के पत्ते मिलाएं।
फिर बाउल में तिल का तेल, सोया सॉस, सिरका, लाल मिर्च, सफेद तिल और धनिया पत्ती मिलाकर सभी मसालों और सब्जियों को अच्छी तरह से मिक्स करें।
इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद आपकी किमची तैयार हो जाएगी।
खीरे की बनी किमची को आप करीब 30 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें।
किमची को रोटी या पराठे के साथ एंजॉय करें, आप चाहें तो इसे सलाद की तरह भी खाने में खा सकती हैं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।