डिश में खट्टापन चाहिए तो इमली लें या अमचूर, जानिए कब किसे इस्तेमाल करना है बेहतर

किसी भी डिश में खट्टापन लाने के लिए इमली या अमचूर का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन इन दोनों में से कब किसका इस्तेमाल करना ज्यादा बेहतर रहता है, जानिए इस लेख में।
tamarind or amchur in Indian cooking

खाना बनाते समय हम सभी कई तरह के मसालों का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन जब बात डिश में खट्टापन लाने की हो तो अमूमन हम इमली या अमचूर का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है। यह सच है कि दोनों ही इंग्रीडिएंट आपके खाने के स्वाद को बढ़ाते हैं, लेकिन ये दोनों अलग तरह से काम करते हैं। इसलिए, आप किस डिश को बना रही हैं और उसका किस तरह का स्वाद है, उसके आधार पर ही आपको सही इंग्रीडिएंट का चयन करना चाहिए।

जहा इमली खाने को एक रिच लेकिन हल्का मीठा-खट्टा फ्लेवर देती है, इसलिए इसे साउथ इंडियन डिशेज से लेकर चटनी या ग्रेवी आदि में इस्तेमाल करना अच्छा माना जाता है। वहीं अमचूर इंस्टेंट तेज खट्टापन लेकर आता है, इसलिए इसे सूखी सब्ज़ियों से लेकर चाट या क्विक डिशेज में इस्तेमाल करने पर विचार करें। अगर इनका गलत तरीके से इस्तेमाल किया जाता है तो डिश का स्वाद और टेक्सचर दोनों ही गड़बड़ा जाता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि अमचूर व इमली में से आपको कब और किसका इस्तेमाल करना चाहिए-

इमली का कब करें इस्तेमाल

इमली खाने को एक बेहद ही लाजवाब स्वाद देता है। जब आप अपनी डिश में एक डीपनेस व रिच टेस्ट देता है। स्लो-कुक्ड रेसिपीज के लिए इमली का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है। आप सांभर, रसम, खट्टी दाल, इमली राइस या चटनी में इसे इस्तेमाल किया जा सकता है। साउथ इंडियन, महाराष्ट्रियन और आंध्र बेस्ड फूड में इमली को शामिल करें।

इमली को कैसे इस्तेमाल करें

  • इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले थोड़ी सी इमली को गरम पानी में 10-15 मिनट भिगो दो।
  • अब मसलकर उसका गूदा छान लो।
  • इसे पकने के आखिरी स्टेज पर डालो ताकि इसका स्वाद बना रहे।
  • अगर इमली का गाढ़ा एक्सट्रैक्ट ले रही है, तो उसे पानी में थोड़ा पतला ज़रूर कर लेना।
when to use tamarind in cooking

अमचूर का कब करें इस्तेमाल

अमचूर को खट्टे आम को सुखाकर व पीसकर पाउडर बनाकर इस्तेमाल किया जाता है। यह लंबे समय तक खराब नहीं होता है, इसलिए आप इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं। आपको जब अपनी डिश में खटास चाहिए, लेकिन खाना सूखा रखना हो, तो आप अमचूर का इस्तेमाल कर सकती है। जैसे चाट, पराठे की स्टफिंग, सूखी सब्ज़ियां या मैरिनेशन में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। अमचूर नॉर्थ इंडियन फ्लेवर के लिए एकदम परफेक्ट है।

अमचूर को कैसे इस्तेमाल करें

अमचूर को डिश में इस्तेमाल करना काफी आसान है। बस आप थोड़ा सा अमचूर सब्ज़ी पकते समय या फिर आखिरी में डाल दो। ग्रिलिंग या तंदूरी मसालों में इसे मिलाकर इस्तेमाल किया जा सकता है।

difference between tamarind and amchur

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP