खाना बनाते समय हम सभी कई तरह के मसालों का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन जब बात डिश में खट्टापन लाने की हो तो अमूमन हम इमली या अमचूर का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है। यह सच है कि दोनों ही इंग्रीडिएंट आपके खाने के स्वाद को बढ़ाते हैं, लेकिन ये दोनों अलग तरह से काम करते हैं। इसलिए, आप किस डिश को बना रही हैं और उसका किस तरह का स्वाद है, उसके आधार पर ही आपको सही इंग्रीडिएंट का चयन करना चाहिए।
जहा इमली खाने को एक रिच लेकिन हल्का मीठा-खट्टा फ्लेवर देती है, इसलिए इसे साउथ इंडियन डिशेज से लेकर चटनी या ग्रेवी आदि में इस्तेमाल करना अच्छा माना जाता है। वहीं अमचूर इंस्टेंट तेज खट्टापन लेकर आता है, इसलिए इसे सूखी सब्ज़ियों से लेकर चाट या क्विक डिशेज में इस्तेमाल करने पर विचार करें। अगर इनका गलत तरीके से इस्तेमाल किया जाता है तो डिश का स्वाद और टेक्सचर दोनों ही गड़बड़ा जाता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि अमचूर व इमली में से आपको कब और किसका इस्तेमाल करना चाहिए-
इमली खाने को एक बेहद ही लाजवाब स्वाद देता है। जब आप अपनी डिश में एक डीपनेस व रिच टेस्ट देता है। स्लो-कुक्ड रेसिपीज के लिए इमली का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है। आप सांभर, रसम, खट्टी दाल, इमली राइस या चटनी में इसे इस्तेमाल किया जा सकता है। साउथ इंडियन, महाराष्ट्रियन और आंध्र बेस्ड फूड में इमली को शामिल करें।
यह विडियो भी देखें
अमचूर को खट्टे आम को सुखाकर व पीसकर पाउडर बनाकर इस्तेमाल किया जाता है। यह लंबे समय तक खराब नहीं होता है, इसलिए आप इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं। आपको जब अपनी डिश में खटास चाहिए, लेकिन खाना सूखा रखना हो, तो आप अमचूर का इस्तेमाल कर सकती है। जैसे चाट, पराठे की स्टफिंग, सूखी सब्ज़ियां या मैरिनेशन में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। अमचूर नॉर्थ इंडियन फ्लेवर के लिए एकदम परफेक्ट है।
अमचूर को डिश में इस्तेमाल करना काफी आसान है। बस आप थोड़ा सा अमचूर सब्ज़ी पकते समय या फिर आखिरी में डाल दो। ग्रिलिंग या तंदूरी मसालों में इसे मिलाकर इस्तेमाल किया जा सकता है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।