फूड स्टीमर का इस्तेमाल करते समय इन पांच बातों का रखें ध्यान, मिलेगा मैक्सिमम बेनिफिट

अगर आप फूड स्टीमिंग के लिए फूड स्टीमर का इस्तेमाल कर रही हैं तो आपको कुछ खास बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

 
Mitali Jain
main steam clean uses

यूं तो वेजिटेबल्स को कुक करने के कई तरीके होते हैं, लेकिन भाप की मदद से पकाया हुआ भोजन सबसे उत्तम माना जाता है। स्टीम्ड फूड का सेवन करने से ना सिर्फ आपका वजन नियंत्रण में रहता है, बल्कि यह पाचन तंत्र के लिए भी उतना ही लाभकारी माना गया है। इतना ही नहीं, यह भोजन को पकाने की एक ऐसी विधि है, जिसकी मदद से खाने के मैक्सिमम न्यूट्रिएंट्स को बरकरार रखा जा सकता है। आमतौर पर फूड को स्टीम करने के लिए फूड स्टीमर का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन उसे इस्तेमाल करते समय अनजाने में महिलाएं कुछ ऐसी गलतियां कर बैठती हैं, जिससे ना सिर्फ आपकी डिश का स्वाद बर्बाद हो जाता है, बल्कि ऐसे में आप स्टीम्ड फूड खाने के लिए हतोत्साहित होते हैं। इसलिए आपको इन गलतियों से बचना चाहिए। तो चलिए आज हम आपको बता रहे हैं कि फूड स्टीमर का इस्तेमाल करते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए-

ज्यादा पानी न डालें

inside  bold water

सबसे पहली बात, भाप में खाना पकाने का सबसे महत्वपूर्ण घटक पानी है। अगर आप पानी की मात्रा कम या ज्यादा करते हैं तो ऐसे में आपकी डिश का स्वाद बिगड़ जाता है। अगर आप स्टोव पर स्टीम बास्केट का उपयोग कर रही हों, तो आप बर्तन में लगभग एक या दो इंच पानी डालकर शुरू करें। यकीनन आप नहीं चाहेंगी कि पानी बर्तन में रखे जाने के बाद स्टीमर की टोकरी के ऊपर जाए, क्योंकि यह भोजन को बर्बाद कर सकता हैं। हालाँकि, आपको बहुत कम पानी भी नहीं डालना चाहिए, क्योंकि इससे खाना पकाने से पहले पानी उबलने पर पैन जल सकता है।

पहले उबालें पानी

inside  water

अक्सर देखने में आता है कि महिलाएं जब स्टीमर में पानी डालती है, तभी उसके साथ सब्जियों को भी डालकर स्टीमर को ऑन कर देती हैं। हालांकि, अगर आप अपनी डिश को एक बेहतर टेस्ट व टेक्सचर देना चाहती हैं तो पहले पानी में उबाल आने दें। उसके बाद ही अपनी सब्जियां या अन्य खाद्य पदार्थ मिलाएं। अगर आप गैस पर स्टीम बास्केट का इस्तेमाल कर रही हैं तो ऐसे में अपनी वेजिटेबल की आवश्यकतानुसार आंच को तेज या मध्यम भी कर सकती हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-Cooking Hacks : इंस्टेंट पॉट में भूलकर भी नहीं पकानी चाहिए ये 6 चीजें, जानें क्यों

बहुत लंबे समय तक ना करें स्टीम

inside  steamer use

यह भी एक बहुत बड़ी गलती है, जिसके कारण स्टीम्ड फूड का स्वादऔर टेक्सचर दोनों ही बिगड़ जाता है। ध्यान रखें कि वेजिटेबल्स को स्टीम होने में केवल कुछ ही समय लगता है। इसलिए उसे लंबे समय तक भाप में ना पकाएं। इसके अलावा आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि फूड को स्टीम करने के बाद उसे स्टीमर में यूं ही ना छोड़ें। ऐसा करने से गर्म पानी में खाना गलने लगता है। साथ ही वह ओवरकुक हो जाता है। इसलिए सब्जियों के स्टीम होने के बाद उन्हें बाहर निकालें और क्रंची स्टीम्ड वेजिटेबल्स का आनंद लें।

सुनिश्चित करें कि सील एयर-टाइट है

inside  air tite ]

आपके भोजन को स्टीमरसे ठीक से पकाने के लिए, भाप को वास्तव में भोजन को छूना चाहिए। यदि आपके पास एक ढीला ढक्कन है, तो थोड़ी मात्रा में भाप निकल जाएगी और आपके लिए अपना खाना पकाना अधिक कठिन हो जाएगा।

इसे ज़रूर पढ़ें-देहरादून के आलू-पूरी वाले से लेकर चाट वाले तक, ये हैं लजीज जायकों के ठिकाने

यूं बनाएं खाने को स्वादिष्ट

inside  uses of steam

कुछ लोगों की यह शिकायत होती है कि स्टीम्ड फूड टेस्टी नहीं होते और इसलिए वह उससे दूर भागते हैं। ऐसे में इन आप इस ट्रिक का सहारा ले सकती हैं। इसके लिए आप पानी में कुछ फ्रेश हर्ब्स व अरोमेटिक चीजों को छिड़क सकती हैं। इससे खाने का स्वाद बढ़ता है। इसके अलावा, आप अपनी वेजिटेबलको काटकर उसे एक बाउल में डालें और ऑलिव ऑयल व हर्ब्स के साथ सीजनिंग करें। इसके बाद आप फूड को स्टीम करें। यह तरीका भी खाने के स्वाद को लाजवाब बनाता है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit-Freepik

Recommended Video

Disclaimer