स्नैक्स में तैयार करें कंद के पकोड़े, शेफ संजीव कपूर से जानें रेसिपी

कितनी बार ऐसा होता है कि कुछ बनाने का मन नहीं करता, लेकिन बवाजूद हमें बनाना पड़ता है। ऐसे में अगर आप कुछ ऐसा तलाश रहे हैं, जिसे कुछ ही मिनटों में तैयार किया जा सके तो आपको कंद पकोड़े की यह रेसिपी जरूर ट्राई करनी चाहिए। 

 
kand pakoda recipe at home

स्नैक्स में हमेशा कुछ न कुछ स्पेशल खाने का मन हमेशा होता है। इसलिए शाम के वक्त चाय के साथ कुछ बनता ही है, लेकिन हर बार क्या नया क्या नया बनाया बस इसी बात की टेंशन होती है। अगर घर में बच्चे होते हैं, तो उन्हें तो कुछ नया चाहिए ही होता है, क्योंकि वो हर बार कुछ अच्छा खाने की फरमाइश करते हैं।

कुछ फरमाइश तो पूरी कर ली जाती है, लेकिन कुछ फरमाइश पूरी करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। बच्चों को तो हम एक ही डिश को रिपीट करके भी नहीं दे सकते हैं। ऐसे में अगर आप भी इसी बात से परेशान रहते हैं, तो इस रेसिपी को जरूर फॉलो करें। यह रेसिपी न सिर्फ नई है, बल्कि इसे बनाना भी बहुत आसान है।

इसके लिए आपको बस कंद की जरूरत होगी और हमारे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। पकोड़े की यह रेसिपी स्नैक्स के लिए परफेक्ट रहेगी और आपके घर में बच्चों के साथ बड़ों को भी बहुत पसंद आएगी। तो देर किस बात की आइए विस्तार से जानते हैं कि आप घर पर कंद के पकोड़े कैसे तैयार कर सकते हैं।

विधि

Kand pakoda easy recipe ()

  • सबसे पहले ऊपर बताई गई सभी सामग्रियों को तैयार करें। फिर एक बाउल में कंद, बेसन, हल्दी पाउडर, नमक, कटी हुई हरी मिर्च, लहसुन-अदरक का पेस्ट और सभी सामग्रियों को डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।
  • पानी डालकर घोल तैयार कर लें। जब घोल मिल जाए तो लगभग 10 मिनट के लिए सेट होने के लिए रख दें। इस दौरान एक कड़ाही गैस पर गर्म होने के लिए रखें। जब कड़ाही गर्म हो जाए तो तेल डालकर गर्म करें।

इसे जरूर पढ़ें-Cooking Tips: बिरयानी में ज्यादा हो गया है पानी, तो आजमाएं ये सीक्रेट हैक्स

  • अब एक-एक करके कड़ाही में पकोड़े डालना शुरू करें। लगातार चलाते हुए पकोड़े को फ्राई करें और जब पकोड़े दोनों तरफ से फ्राई हो जाएं, तो एक प्लेट में निकाल लें। ऊपर से हरा धनिया और चाट मसाला डालें।
  • बस आपके कंद के पकोड़े बनकर तैयार हैं, जिसे हरी चटनी या शाम की चाय के साथ सर्व किया जा सकता है।
Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

कंद के पकोड़े Recipe Card

इन ट्रिक्स से तैयार करें कंद के पकोड़े।
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :20 min
  • Preparation Time : 10 min
  • Cooking Time : 10 min
  • Servings : 4
  • Cooking Level : Medium
  • Course: Snacks
  • Calories: 125
  • Cuisine: Indian
  • Author: Shadma Muskan

सामग्री

  • कंद- 150 ग्राम
  • बेसन- 1 कप
  • हल्दी पाउडर- 1 छोटा चम्मच
  • धनिया पाउडर- 1 चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर- 1 चम्मच
  • नमक- स्वादानुसार
  • हरी मिर्च- 4
  • अदरक-लहसुन का पेस्ट- 1 चम्मच
  • सब्जी मसाला- 1 चम्मच
  • हरा धनिया- 2 चम्मच
  • तेल- फ्राई करने के लिए

विधि

  • Step 1 :

    सबसे पहले ऊपर बताई गई सभी सामग्रियों को तैयार करें।

  • Step 2 :

    फिर एक बाउल में सभी सामग्रियों को डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।

  • Step 3 :

    एक कड़ाही में तेल डालकर गर्म करें।

  • Step 4 :

    अब एक-एक करके कड़ाही में पकोड़े डालना शुरू करें।

  • Step 5 :

    लगातार चलाते हुए पकोड़े को फ्राई करें और जब पकोड़े दोनों तरफ से फ्राई हो जाएं।

  • Step 6 :

    बस आपके कंद के पकोड़े बनकर तैयार हैं, जिसे हरी चटनी के साथ सर्व किया जा सकता है।