herzindagi
how to make gur para

Chhath Special Recipe: ठेकुआ से ज्‍यादा टेस्टी! छठ में कम समय और कम मेहनत में बनाएं ये 'नया प्रसाद' जो सबको पसंद आएगा

इस छठ पूजा पर घर पर ही स्वादिष्ट और क्रिस्पी गुड़ पारे बनाएं। गुड़, तिल और गेहूं के आटे से तैयार ये पारंपरिक प्रसाद के लिए परफेक्ट हैं और परिवार में सभी को पसंद आएंगे। आसान स्टेप-बाय-स्टेप रेसिपी के बारे में जानें। 
Editorial
Updated:- 2025-10-26, 05:30 IST

क्या इस बार छठ पूजा के लिए आपके पास ठेकुआ बनाने का लंबा समय नहीं है? या आप प्रसाद की थाली में कुछ नया, स्वादिष्ट और झटपट तैयार होने वाला व्यंजन शामिल करना चाहती हैं?

ऐसे में आपको बिल्‍कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है! इस बार छठ पूजा के लिए आप घर पर ही फटाफट 'गुड़ पारे' बना सकती हैं। गुड़, तिल और गेहूं के आटे से बने इन क्रिस्पी पारों का स्वाद शकरपारे से एकदम अलग और बेहद खास होता है। ये इतने लाजवाब होते हैं कि ये न सिर्फ छठ पूजा में प्रसाद के रूप में परफेक्‍ट हैं, बल्कि परिवार में सभी को बेहद पसंद आएंगे। आइए जानते हैं इसे बनाने की आसान रेसिपी।

गुड़ पारे बनाने की स्टेप-बाय-स्टेप विधि

स्टेप 1- गुड़ का घोल तैयार करें
  • सबसे पहले, गुड़ को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ लें।
  • एक भगोने में गुड़ के टुकड़े और 1/2 कप पानी डालकर धीमी आंच पर गरम करें।
  • इसे चम्मच से लगातार चलाते रहें, जब तक कि गुड़ पानी में अच्छी तरह से घुल न जाए और गाढ़ा सिरप न बन जाए।
  • अब गैस बंद कर दें और गुड़ के इस सिरप को हल्का ठंडा होने के लिए रख दें।
  • गुड़ के सिरप को छान लें, ताकि इसमें मौजूद किसी भी प्रकार की गंदगी या कचरा बाहर निकल जाए और आपका प्रसाद एकदम शुद्ध बने।

gur for gur para

स्टेप 2- आटा गूंथना
  • एक बड़े प्याले में गेहूं का आटा निकालें।
  • इसमें सूजी, तिल और मोयन के लिए घी डालकर अपने हाथों से अच्छी तरह से मिलाएं। मोयन सही है या नहीं, यह देखने के लिए मिश्रण को मुट्ठी में बांधकर देखें, मुट्ठी बंध जानी चाहिए।
  • अब तैयार किए गए गुड़ के पानी की मदद से आटा गूंथना शुरू करें। ध्यान रखें कि आटा पूरी के आटे से थोड़ा टाइट गूंथना है।
  • आटे को लगभग 15-20 मिनट के लिए एक गीले कपड़े से ढककर सेट होने के लिए रख दें।
स्टेप 3- पारे काटना
  • आटा सेट हो जाने के बाद, आटे से एक बड़ी लोई तोड़कर तैयार करें।
  • लोई को गोल करके चकले पर रखकर पेड़े की शेप दें।
  • इसे लगभग आधा सेंटीमीटर की मोटाई में बेलकर तैयार करें। (बहुत पतला न करें, वरना क्रिस्पी नहीं बनेंगे)।
  • अब चाकू या कटर की मदद से इसे 1-1 इंच के आयताकार या चौकोर गुड़ पारे में काटें।

इसे जरूर पढ़ें: गुड़ की मदद से बनाएं ये स्वादिष्ट व्यंजन, करेंगे सभी पसंद

स्टेप 4- तलने की प्रक्रिया
  • कड़ाही में तेल डालकर मीडियम आंच पर गरम करने के लिए रखें।
  • जब तेल मीडियम गरम हो जाए, तब इसमें सावधानी से गुड़ पारे डालें। कड़ाही में उतने ही पारे डालें जितने एक बार में आराम से तल सकें।
  • इन्हें मीडियम और धीमी आंच पर पलट-पलट कर तब तक तलें, जब तक कि वे गोल्‍डन ब्राउन और क्रिस्‍पी न हो जाएं।
  • तले हुए गुड़ पारे को किसी प्लेट में टिशू पेपर बिछाकर निकाल लें। इसी प्रक्रिया से बाकी बचे आटे के पारे भी तलें।

how to make gur para for chhath puja

परोसने और स्टोर करने का तरीका

  • आपके टेस्‍टी और क्रिस्‍पी गुड़ पारे बनकर तैयार हैं!
  • इन्हें अच्छे से ठंडा होने दें।
  • पूरी तरह ठंडा होने के बाद, इन्हें एयर टाइट कंटेनर में भरकर रख दीजिए। आप इन्हें 1 महीने तक आराम से खा सकती हैं।

जरूरी टिप्‍स

  • आटा गूंथते समय गुड़ और घी की मात्रा का ध्यान रखें। अगर ये ज्‍यादा हो जाए, तो पारे सही से नहीं बन पाते या तलते समय फट सकते हैं।
  • तलते समय आंच बहुत धीमी होने पर भी गुड़ पारे टूट या फट सकते हैं। इसलिए, आंच को मीडियम और धीमी के बीच रखें।

इसे जरूर पढ़ें: मार्केट जैसे खस्ता गुड़ पारे बनाने की आसान रेसिपी

ये गुड़ पारे छठ पूजा के प्रसाद में मीठा और कुरकुरा बदलाव लाएंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

छठ पूजा के लिए घर पर बनाएं टेस्‍टी गुड़ पारे Recipe Card

छठ पूजा के लिए आप गुड़ पारे की स्‍वादिष्‍ट रेसिपी घर पर कुछ ही मिनटों में आसानी से बना सकती हैं।

Vegetarian Recipe
Total Time: 10 min
Prep Time: 5 min
Cook Time: 5 min
Servings: 3
Level: Medium
Course: Snacks
Calories: 65
Cuisine: Indian
Author: Pooja Sinha

Ingredients

  • आटा- 2 कप
  • सूजी- 1/2 कप
  • गुड़- 1/2 कप से थोड़ा ज्यादा
  • घी- 1/4 से थोड़ा ज्‍यादा
  • तिल- 3-4 बड़ा चम्‍मच
  • तेल- तलने के लिए

Step

  1. Step 1:

    गुड़ को आधा कप पानी में धीमी आंच पर पिघलाएं और छानकर अलग रखें।

  2. Step 2:

    आटे में सूजी, तिल और घी मिलाएं। गुड़ के पानी से टाइट आटा गूंथकर 15 मिनट ढककर रखें।

  3. Step 3:

    आटा बेलकर चौकोर टुकड़ों में काट लें।

  4. Step 4:

    तेल गर्म करें और गुड़ पारे को मीडियम आंच पर गोल्डन ब्राउन होने तक तलें।

  5. Step 5:

    ठंडा होने पर एयरटाइट डिब्बे में भरें।

  6. Step 6:

    आटा न ज्यादा सॉफ्ट हो, न टाइट। आंच मीडियम रखें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।