
क्या इस बार छठ पूजा के लिए आपके पास ठेकुआ बनाने का लंबा समय नहीं है? या आप प्रसाद की थाली में कुछ नया, स्वादिष्ट और झटपट तैयार होने वाला व्यंजन शामिल करना चाहती हैं?
ऐसे में आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है! इस बार छठ पूजा के लिए आप घर पर ही फटाफट 'गुड़ पारे' बना सकती हैं। गुड़, तिल और गेहूं के आटे से बने इन क्रिस्पी पारों का स्वाद शकरपारे से एकदम अलग और बेहद खास होता है। ये इतने लाजवाब होते हैं कि ये न सिर्फ छठ पूजा में प्रसाद के रूप में परफेक्ट हैं, बल्कि परिवार में सभी को बेहद पसंद आएंगे। आइए जानते हैं इसे बनाने की आसान रेसिपी।
इसे जरूर पढ़ें: गुड़ की मदद से बनाएं ये स्वादिष्ट व्यंजन, करेंगे सभी पसंद
इसे जरूर पढ़ें: मार्केट जैसे खस्ता गुड़ पारे बनाने की आसान रेसिपी
ये गुड़ पारे छठ पूजा के प्रसाद में मीठा और कुरकुरा बदलाव लाएंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
छठ पूजा के लिए आप गुड़ पारे की स्वादिष्ट रेसिपी घर पर कुछ ही मिनटों में आसानी से बना सकती हैं।
गुड़ को आधा कप पानी में धीमी आंच पर पिघलाएं और छानकर अलग रखें।
आटे में सूजी, तिल और घी मिलाएं। गुड़ के पानी से टाइट आटा गूंथकर 15 मिनट ढककर रखें।
आटा बेलकर चौकोर टुकड़ों में काट लें।
तेल गर्म करें और गुड़ पारे को मीडियम आंच पर गोल्डन ब्राउन होने तक तलें।
ठंडा होने पर एयरटाइट डिब्बे में भरें।
आटा न ज्यादा सॉफ्ट हो, न टाइट। आंच मीडियम रखें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।