Food Hacks: भारत में खाना खाने और पकाने की च्वाइस बहुत सी हैं, लेकिन अगर बात करें भारतीय खाने की तो आपने देखा होगा कि ये हमेशा मसालेदार और तेल से भरा हुआ होता है। अधिकतर लोगों को ये लगता है कि इस तरह का खाना रोज़ाना नहीं खाया जा सकता है। ये सही भी है ज्यादा तेल और मसाला आपके शरीर के लिए बहुत हानिकारक है। पर अगर बात की जाए रोज़ के खाने की तो ऐसा कितनी बार होता है कि आपके खाने में तेल या मसाला ज्यादा हो जाता है?
अब किचन में खाना पकाते समय कुछ ज्यादा-कुछ कम हो जाना तो बनता है, लेकिन इसे ठीक करने के भी कुछ तरीके होते हैं। जरूरत से ज्यादा तेल अगर आपके खाने में पड़ गया है और खाना पूरा बन चुका है तो उसे कम करने के लिए ये तरीके आजमाए जा सकते हैं।
कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक हैक बहुत ज्यादा वायरल हुआ था जिसमें तेल और फैट हटाने के लिए बर्फ का इस्तेमाल किया गया था। ये तरीका काफी आसान और जल्दी से तेल हटाने वाला है। हालांकि, आपको बर्फ बहुत जल्दी हटानी होगी नहीं तो आपकी सब्जी में बर्फ पिघलने लगेगी और इससे सब्जी का स्वाद खराब होगा।
इसे जरूर पढ़ें- खाने में इस तरह कम करें नमक की मात्रा, ये टिप्स आएंगी काम
ये ना सिर्फ फ्राई किए हुए फूड्स जैसे भजिए और ब्रेड पकोड़े के लिए अच्छा है बल्कि एक टिशू बॉल बनाकर आप अपनी सब्जी के ऊपर तैर रहे तेल को भी कम कर सकती हैं। इसे सब्जी में ज्यादा नहीं डुबोना चाहिए बस आपको करना ये है कि टिशू पेपर की बॉल बनाकर उसे सब्जी के ऊपर-ऊपर से घुमाना है। सिर्फ ऊपरी सतह ही टच होनी चाहिए उससे ज्यादा नहीं।
यह विडियो भी देखें
अगर कोई गाढ़ी सब्जी बनाई है और उसमें तेल बहुत ज्यादा हो गया है तो आप उसे फ्रिज में थोड़ी देर के लिए रख दें। सिर्फ आधा घंटा उसे फ्रिज में रखने से ऊपरी तेल की परत जमने लगेगी और ऐसे में आप उस परत को आसानी से चम्मच के जरिए या फिर किचन टिशू के जरिए हटा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- गलती से खाने में तेज हो गई है मिर्ची, तो इन चार हैक्स की मदद से एडजस्ट करें तीखापन
अगर आपकी किसी बहुत लिक्विड डिश जैसे सूप आदि में तेल ज्यादा हो गया है तो उसके लिए आपको करना ये है कि इससे आपको चम्मच के जरिए ऊपर तैरता हुआ तेल निकालना है। इसका और कोई हैक नहीं है और तेल ऐसी लिक्विड डिशेज में ऊपर की ओर तैरने लगता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप चम्मच उठाएं और अपना काम शुरू करें।
इसके अलावा, अगर दाल आदि में तेल ज्यादा हो गया है तो आप उसके लिए भी चम्मच का ही इस्तेमाल करें। ऐसे में आप जल्दी उसमें से तेल कम कर पाएंगी।
तो इस तरह से आप अपने खाने से तेल को कम कर सकते हैं। अगर आपको ये हैक्स अच्छे लगे हैं तो इनके बारे में हमें फेसबुक कमेंट के जरिए जरूर बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।