
इस मौसम में घरों में कई तरह के स्वादिष्ट डेजर्ट और मिठाई बनाई जाती हैं जैसे तिल गुड़ की चिक्की, तिल के लड्डू और तिल और गुड़ की गजक आदि समेत कई चीजें। व्यंजन कोई भी हो लेकिन गुड़ और तिल का इस्तेमाल जरूर किया जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि सर्दियों में गुड़ और तिल का सेवन हमारे सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है।
इन चीजों का सेवन करने से शरीर को गर्माहट मिलती है और ठंड का एहसास नहीं होता है। ऐसे में अगर आप कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहते हैं, तो इस बार गुड़ और तिल का हलवा तैयार करें। यह डिश सर्दियों में आपका मुंह मीठा करेगी और शरीर के लिए भी फायदेमंद है। तो देर किस बात की आइए विस्तार से इस लेख में जानते हैं कि आप कैसे तिल का हलवा तैयार कर सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें- गणतंत्र दिवस के लिए जरूर बनाएं ये Tricolor रेसिपी
इसे जरूर पढ़ें- कुकिंग से लेकर क्लिनींग तक, घर में इन चीजों के लिए करें संतरे के छिलके का इस्तेमाल
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit- (@Freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
इन ट्रिक्स से तैयार करें तिल और गुड़ का हलवा।
तिल को स्वादिष्ट बनाने के लिए तिल को धोकर साफ कर लें।
तिल से पानी निकालें और ग्राइंडर में डालकर पीस लें। अ
एक पैन को गैस पर गर्म होने के लिए रख दें।
पैन गर्म होने के बाद घी गर्म करें और सूजी डालकर हल्के हाथों से चलाएं।
फिर इसमें बचा घी डालें और मेवा, अन्य समान डालकर तिल का पेस्ट भी डालें।
फिर चम्मच से चलाते हुए दूध, इलायची, मावा और गुड़ डालें।
जब हलवा तैयार हो जाए तो एक बाउल में निकाल लें और ऊपर से बचे हुए मावा डालें और गर्मागर्म सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।