लंच के बाद घर वाले और बच्चे स्नैक्स के लिए कहने लगते हैं। ऐसे में मन न भी हो तो कुछ न कुछ तो बनाना ही पड़ता है। ऐसे में हर झटपट बनने वाले स्नैक्स ऑनलाइन या यूट्यूब में ढूंढते हैं। अगर आप 5 मिनट में कुछ अच्छा और टेस्टी बनाना चाहें तो भी कई सारी क्विक रेसिपीज हैं, लेकिन अगर थोड़ी मेहनत की जाए तो स्वादिष्ट स्नैक्स तैयार किया जा सकता है।
जी हां, आज हम आपके लिए तंदूरी निमकी बनाने की आसान रेसिपी लेकर आए हैं, जिसे बनाना बहुत ही आसान है। निमकी को वैसे तो अलग-अलग नामों से अलग-अलग राज्यों में जाना जाता है जैसे नमक पारा, खुरमा या कुछ और, लेकिन ज्यादातर निमकी का शेप तिकोना होता है और इसे बनाने का तरीका थोड़ा-सा अलग होता है। तो चलिए आज आपको निमकी की स्वादिष्ट रेसिपी के बारे में बताते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- पराठे से लेकर पिज्जा तक, बचे हुए छोले से बनाएं ये डिशेज
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें- क्या है साउथ इंडियन रसम पोडी, जानें इसे बनाने का आसान तरीका
इन ट्रिक्स से तैयार करें तंदूरी निमकी।
एक बाउल में आटा, जीरा, घी, कलौंजी, नमक आदि मिलाएं और स्मूथ आटा गूंथ लें।
अब आपका आटा तैयार है और अब इसे शेप देना है।
शेप देने के बाद आपको इसमें फोर्क से छेद भी करने हैं।
इसके लिए तंदूर को गर्म करें फिर निमकी के ऊपर तेल लगाएं और कुछ देर के लिए पकने दें।
क्रिस्पी होने के बाद इसे एक प्लेट में निकालें और चाय के साथ सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।