herzindagi
samosa chaat recipe

पुराने समोसे को दें नया स्वाद, कुछ इस तरह बनाएं टेस्टी चाट

अगर घर में मेहमानों के आने पर आपने समोसे मंगवाए थे, जो बच गए हैं। तो अब आप उन समोसों से टेस्टी-टेस्टी चाट बनाकर सर्व कर सकती हैं। जानिए इस लेख में।
Editorial
Updated:- 2025-09-27, 12:30 IST

समोसा खाना आखिर किसे पसंद नहीं होता है। जब भी घर में मेहमान आते हैं तो चाय के साथ समोसे जरूर मंगवाए जाते हैं। गरमा-गरम क्रिस्पी समोसों को जब चटनी के साथ खाया जाता है तो एक अलग ही आनंद होता है। लेकिन मेहमानों के लिए सर्व किए जाने वाले अक्सर बच जाते हैं। फिर जब वे ठंडे हो जाते हैं, तो उन्हें कोई खाना पसंद नहीं करता। ऐसा लगता है कि अभी तो समोसे खाए थे या फिर वही से समोसे खाने की इच्छा ही नहीं होती है। तो अब आप इन समोसों को एक ट्विस्ट के साथ सर्व करें।

जी हां, आप समोसा चाट बना सकती हैं। इस तरह उसी समोसे से एक नया टेस्ट आता है। इतना ही नहीं, आप कई अलग-अलग तरीकों से समोसा चाट बना सकती हैं। इस तरह हर बार घर के सदस्यों व मेहमानों को एक अलग टेस्ट खाने को मिलेगा। आप इसे कभी मेक्सिकन ट्विस्ट दें तो कभी चीजी वर्जन आजमाएं तो कभी कभी सड़क किनारे वाली छोले वाली समोसा चाट। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको समोसों से अलग-अलग तरह की समोसा चाट बनाने के बारे में बता रहे हैं, जो आपको बेहद पसंद आएंगे-

बनाएं स्ट्रीट स्टाइल देसी छोले समोसा चाट

समोसे के साथ आप स्ट्रीट स्टाइल छोले चाट बना सकती हैं। यह चटपटी व मसालेदार चाट है, जो खाने में काफी टेस्टी लगती है। इसके लिए आप पहले एक या दो समोसे तोड़कर प्लेट में रख दो। इसके ऊपर गरमा-गरम मसालेदार छोले डालो। साथ ही, इसमें हरी चटनी, इमली की चटनी, दही, प्याज, टमाटर, हरा धनिया, हरी मिर्च और सेव डालें। आखिरी में, चाट मसाला, काला नमक और नींबू का रस निचोड़ दें।

crispy samosa chaat at home

बनाएं चीजी समोसा चाट

चीजी समोसा चाट बनाने के लिए गरमा-गरम समोसा तोड़कर प्लेट में रख दो। अब इसके ऊपर से दही, इमली की मीठी चटनी और हरी चटनी डालें, जैसे नॉर्मल चाट में करते हैं। अब इसमें अब इस पर कसा हुआ मोजेरेला चीज डालें। साथ ही, हल्की रेड चिली फ्लेक्स और ऊपर से सेव डालकर सजाओ। समोसा चाट का यह ट्विस्ट बच्चों से लेकर बड़ों तक हर किसी को काफी पसंद आएगा।

यह भी पढ़ें: घर पर बनाएं टेस्टी और यमी गार्लिक रसम, सबको आएगा बेहद पसंद

पनीर टिक्का समोसा चाट

अगर आप एक प्रोटीन रिच चाट खाना चाहती हैं तो ऐसे में पनीर टिक्का समोसा चाट खा सकती हैं। इसके लिए समोसे को तोड़कर प्लेट में रखो। अब पनीर को मैरीनेट करके शैलो फ्राई करें। तैयार मसालेदार पनीर में दही, हरी चटनी और इमली की चटनी डालें। साथ ही, इसमें प्याज़, हरा धनिया और भुना हुआ जीरा पाउडर डालें और सर्व करें।

spicy samosa chaat recipe

दही भल्ला स्टाइल समोसा चाट

दही भल्ला स्टाइल समोसा चाट खाने में काफी टेस्टी लगता है। इसके लिए आप समोसे को तोड़कर प्लेट में रखें। अब इसमें फेंटा हुआ दही, भुना जीरा पाउडर, काला नमक, इमली की चटनी और हरी चटनी डालो। आखिरी में सेव, अनार और हरा धनिया डालें। इससे आपको बिलकुल दही भल्ले वाला टेस्ट आएगा, पर समोसे के साथ।

यह भी पढ़ें: भोग की खिचड़ी बन गई चावल का दलिया, इन देसी टिप्स से बनाइए वही दानेदार और महकती खिचड़ी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।