घर पर बने इस मसाले से आपकी राजमा बनेगी जायकेदार, मिनटों में बनाएं

राजमा बनाते वक्त अगर घर पर बना मसाला उसमें छिड़क दें तो उसका जायका कहीं गुना बढ़ जाएगा। चलिए यह मसाला पाउडर बनाने का तरीका जानें। 

rajma masala powder recipe at home

घर पर बनाए गए मसालों की खासियत यह होती है कि उनसे खाने का स्वाद और बढ़ जाता है। यह फर्क आपने खुद महसूस भी किया होगा। बाजार का मसाले और घर में पिसे हुए मसालों के स्वाद और रंग में बड़ा अंतर आ जाता है। यही मसाले आपके खाने को स्वादिष्ट बनाने में बड़ी भूमिका निभाते हैं। आज हम इसी तरह से आपको बताने जा रहे हैं कि राजमा मसाला पाउडर कैसे बनाया जा सकता है? अगर आप रेस्तरां जैसा राजमा घर पर बनाना चाहें तो बस इस एक मसाले का इस्तेमाल करें और यकीन मानिए कि आपको वैसा ही स्वाद मिलेगा।

चलिए इस आर्टिकल में आपको बताएं कि इसे बनाते वक्त आपको किन इंग्रीडिएंट्स की जरूरत होगी और आप इसे कैसे बना सकती हैं।

क्या है राजमा मसाला पाउडर?

rajma masala power

पंजाबी राजमा कितना स्वादिष्ट होता है यह तो आपको पता ही है। इसकी खासियत होती है इसमें पड़ने वाला मसाला। राजमा बनाने के लिए बहुत सारे मसालों की जरूरत नहीं होती है। आप बस एक घर पर बने मसाले से अपने राजमा में जायका जोड़ सकती हैं। इसे आप राजमा बनाते वक्त डालें या फिर आखिर में डालकर मिलाएं, आपकी मर्जी है। इनमें जिन साबुत मसालों का इस्तेमाल किया जाता है, उन्हें पहले ड्राई रोस्ट किया जाता है।

राजमा मसाला पाउडर बनाने के लिए जरूरी इंग्रीडिएंट्स

इसे बनाने के लिए आपको 7-8 मसालों की जरूरत होगी। इनकी सही क्वांटिटी का ध्यान जरूर रखें। चलिए आपको बताएं वो मसाले कौन-से हैं-

  • अमचूर- 70 ग्राम
  • अनारदाना पाउडर- 70 ग्राम
  • मेथीदाना- 120 ग्राम
  • जायफल- 1
  • लाल मिर्च- 50 ग्राम
  • जीरा- 70 ग्राम
  • सूखा अदरक पाउडर- 50 ग्राम
  • तेज पत्ता-15 ग्राम
  • अजवाइन- 10 ग्राम
  • बड़ी इलायची-25 ग्राम
  • लौंग- 5 ग्राम
  • जावित्री- 10 ग्राम

राजमा मसाला पाउडर बनाने का तरीका-

rajma masala powder ingredients

राजमा मसाला पाउडर बनाने के लिए पहले साबुत मसालों को अच्छी तरह साफ कर लें। इसके बाद एक पैन में उन्हें एक-एककर रोस्ट करना जरूरी है।

Recommended Video

  • सबसे पहले एक पैन को धीमी आंच पर रखें और उसमें मेथी दाना डालकर भून लें। इसके बाद इसे अलग प्लेट में निकालकर रखें।
  • इसी पैन अजवाइन डालकर भूनें और इसे भी अलग निकालकर रखें। इसी तरह जीरा डालकर भून लें।
  • अब पैन में बची हुई सारी सामग्री (अमचूर और अनारदाना पाउडर को छोड़कर) डालकर खुशबू आने तक भूनना है। जब यह रोस्ट होने लगे तो मसालों को निकालकर ठंडा कर लें।
  • इन मसालों को ग्राइंडर में डालकर में बारीक-बारीक पीस लें। बस ध्यान रखें इसमें अमचूर और अनारदाना सबसे आखिर में डालें।
  • इसे एक एयरटाइट कंटेनर में डालकर ठंडी और डार्क जगह पर रखें।

ध्यान में रखें ये बातें-

  • राजमा पाउडर बनाने के बाद उसे किसी छन्नी से छानकर रख लें। जरूरत पड़ने पर आप एक बार और उसे ग्राइंड कर सकती हैं।
  • ग्राइंड करने से पहले मसालों को ड्राई रोस्ट करना बिल्कुल न भूलें। इससे खुशबू बरकरार रहेगा।
  • अपने मसाले को बनाने के बाद एकदम कंटेनर में न डालें। इसे पहले कुछ सेकंड के लिए उसे प्लेट में रहने दें।
  • जिस कंटेनर में मसाले रखे हैं उसे गर्म जगह पर न रखें।
  • मसाले को कभी भी फ्रिज में न रखें, इससे इसमें नमी हो जाएगी और मसाला खराब हो सकता है।

अब राजमा पाउडर घर पर ही बनाएं और इससे खाने का जायका बढ़ाएं। इसमें मौजूद मसालों की क्वांटिटी को आप अपने हिसाब से घटा और बढ़ा भी सकती हैं। अगर आप बड़े बैच में मसाला तैयार कर रही हैं तो इन्हें बराबर हिस्सों में कम-कम करके रोस्ट करें।
हमें उम्मीद है कि राजमा मसाला पाउडर बनाने की रेसिपी आपको पसंद आएगी। इस लेख को लाइक और शेयर करें और ऐसे रोचक लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP