herzindagi
how to make rainbow idli easily with rava

बच्चों के लिए तैयार करें झटपट सूजी की रेनबो इडली, उंगलियां चाटते रह जाएंगे...प्लेट हो जाएगी एकदम साफ

इडली के साथ आप नारियल की चटनी या टमाटर की चटनी भी बना सकते हैं। यह बच्चों की सेहत के लिए भी अच्छा है और बनाना भी आसान है। 
Editorial
Updated:- 2025-06-08, 07:58 IST

बच्चों की छुट्टियां चल रही है और बच्चे दिन भर कुछ न कुछ खाने के लिए मांगते रहते हैं। बच्चों को हर कुछ घंटों में भूख लग जाती है और वह खाने के लिए कुछ अलग चीजें मांगते हैं। ऐसे में हमेशा चॉकलेट, बिस्कुट, कभी आइसक्रीम नहीं दिया जा सकता। इसलिए मां भी बच्चों के लिए कुछ ऐसी रिसीपी ढूंढ रही हैं, जो खाने में भी हेल्दी हो और बच्चों को टेस्टी भी लगे। बच्चों को जब कुछ यूनिक दिखता है, तो वह उसे खाने के लिए उत्सुक हो जाते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको घर में ही रेनबो इडली बनाने के कुछ आसान टिप्स बताने वाले हैं। इस आसान टिप्स से आप मिनटों में बच्चों के लिए रंग-बिरंगी इडली बना सकते हैं और इसे 1 से 2 दिन के लिए स्टोर भी कर सकती हैं। 

रेनबो इडली बनाने का तरीका (Healthy Snacks For Children)

how to make rainbow idli easily with rava

  • सभी फलों और सब्जियों को अच्छे से धो लों। इसके बाद सभी को अलग-अलग मिक्सी में पीस लें और अलग-अलग बर्तन में रख लें।
  • पहले आपको सब्जियों को अच्छे से धो लेना है।
  • ध्यान रखें कि सब्जियों और फलों को एक साथ न पिसें। सभी को एक-एक करके पीसें और अलग-अलग बर्तन में रखें।
  • इस तरह आपके पास अलग-अलग रंगों का पेस्ट हो जाएगा। इसमें आपको किसी तरह के रंग का इस्तेमाल भी नहीं करना होगा।
  • अब 3 से 4 बर्तनों में अलग-अलग रवा का बैटर तैयार करें और नमक मिला दें।
  • फिर आपको रंगों के पेस्ट को अलग-अलग रवा के बैटर मिला देना है, जिससे आपके पास लाल, पीला और हरा जैसे अलग-अलग इडली बैटर तैयार हो जाएंगे।
  • इसके बाद आप इसे पकने के लिए इडली के बर्तन में चम्मच की मदद से डालें और पका लें। 

इसे भी पढ़ें:Recipe Of The Day: बचे हुए चावलों का मजेदार नाश्ता खाकर सब खुश हो जाएंगे खुश, जानें कैसे बनाएं यमी पराठे

इस बार संडे का नाश्ता रेनबो इडली बना सकते हैं। इससे आपका स्वाद भी बदल जाएगा। साथ ही, इससे आपको कुछ अलग ट्राई करने को मिलेगा। इतना ही नहीं बच्चों को भी कुछ यूनीक खाने का मौका मिल जाएगा। इसे बनाने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं है, इसलिए आप इसके पेस्ट को बनाकर फ्रिज में भी रख सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें: बचे हुए चावल और चटनी से बनाएं स्वादिष्ट पुलाव, मिनटों में यूं तैयार करें लंच

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

रेनबो रवा इडली Recipe Card

रेनबो रवा इडली की आसान रेसिपी

Vegetarian Recipe
Total Time: 45 min
Prep Time: 25 min
Cook Time: 20 min
Servings: 4
Level: Medium
Course: Snacks
Calories: 55
Cuisine: Indian
Author: Priya Singh

Ingredients

  • सूजी- 4 से 5 कप
  • हरी मिर्च- 1
  • नमक-स्वादानुसार
  • हल्दी पाउडर-1 चम्मच
  • धनिया पत्ते- आधा कप बारीक कटे हुए
  • चुकुंदर- 1
  • आम- 1
  • बेर- 3 से 4
  • छिला हुआ अनार अनार- आधा कप
  • घोल बनाने के लिए - पानी 3 कप

Step

  1. Step 1:

    सभी फलों और सब्जियों को अच्छे से धो लों। इसके बाद सभी को अलग-अलग मिक्सी में पीस लें और अलग-अलग बर्तन में रख लें।

  2. Step 2:

    इसके बाद जितने फल आपने लिए हैं, उतने आप बर्तन ले लें। आप 4 से 5 बड़ी कटोरी लें और उसमें अलग-अलग बर्तनों में रवा और पानी डालकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें।

  3. Step 3:

    अब जितना अलग-अलग फलों का आपने पेस्ट तैयार किया है, उसे रवा वाले बर्तन में मिला दें। जब आप बर्तन में अलग-अलग फलों और सब्जियों वाले पेस्ट को रवा में मिलाएंगे तो रवा का रंग बदल जाएगा।

  4. Step 4:

    इसके बाद आप इसमें नमक मिलाएं और हलका गाढ़ा बैटर तैयार कर लें। इस तरह आपकी रंग-बिरंगी इडली का पेस्ट तैयार हो गया है। ध्यान रखें कि हर रंग के बैटर को अलग बर्तन में रखना है।

  5. Step 5:

    अब आप इडली का बर्तन लें और इसमें इडली का पेस्ट डालें। पेस्ट आपको चम्मच से डालना है। पहले आप एक इडली के बर्तन में एक रंग वाला रवा पेस्ट डालें। इसके बाद अलग-अलग रंग के बैटर को एक एक चम्मच करके डाल दें। इस तरह एक इडली में आपको कई रंग देखने को मिल जाएंगे।

  6. Step 6:

    इसके बाद इडली को पकने के लिए गैस पर पानी चढ़ाएं और उसमें इडली की प्लेट डालकर पकने के लिए रख दें। लगभग 10 मिनट तक आप इसे पकने दें और बीच में एक बार चम्मच या चाकू की मदद से चेक कर लें। जब यह पक जाएगा तो इडली आपको फुली हुई नजर आएगी। इस तरह आपकी रेनबो इडली बनकर तैयार है। आप बच्चों को इसे नारियल या टमाटर की चटनी के साथ सर्व कर सकती हैं।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।