
भारत में शाम की चाय के साथ कुछ ना कुछ खाने का रिवाज़ काफी पुराना है। लोग गरमा-गरम चाय की सिप के साथ कुछ ना कुछ खाना पसंद करते हैं। कई लोग मौसम के मिजाज को देखते हुए चाय के साथ पकौड़े का बनाते हैं। कई लोग बिस्कुट या नमकीन आदि खाते हैं। लेकिन अगर आप चाय के कुछ और डिफरेंट स्नैक्स बनाने और खाने की तलाश कर रहे हैं, तो आप आलू की कोथिंबीर वड़ी ट्राई कर सकती हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह महाराष्ट्र और गुजरात में खूब बनाई और खाई जाती है। इसे बनाना बहुत ही आसान है। आप भी इसे घर पर आसानी से बना सकती हैं, कैसे आइए जानें...
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
इस बार आप चाय के साथ आलू की कोथिंबीर वड़ी सर्व करें।
आलू की कोथिंबीर वड़ी बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल लें।
फिर इसमें बेसन और सूजी डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
अब इसमें थोड़ा-थोड़ा करके पानी डालें और एक गाढ़ा घोल तैयार कर लें।
फिर इसमें हरी मिर्च, अदरक, नींबू का रस, लाल मिर्च पाउडर आदि सारी चीजों को डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
अब गैस पर एक कढ़ाही में तेल गर्म कर लें। जब तेल गर्म हो जाए, तो इसमें जीरा, सरसों और हींग डाल दें।
फिर इसमें मिश्रण डालकर लगातार चलाते हुए अच्छी तरह से पका लें।
आप इस मिश्रण को तब तक पकाएं जब तक की गाढ़ा ना हो जाए। जब मिश्रण आटे की तरह गाढ़ा हो जाए, तो गैस बंद कर दें।
अब इस गरमागरम मिश्रण को एक चिकनी ट्रे में बराबर फैला लें। फिर इसे रूम टेंपरेचर या फ्रिज में 30 मिनट के लिए रख दें।
जब ये सेट हो जाए, तो आलू की कोथिंबीर वड़ी को चाकू से छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
बस आपका टेस्टी और हेल्दी आलू की कोथिंबीर वड़ी तैयार है। अब आप इसे चाय के साथ सर्व कर सकती हैं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।