भारत में आम से लेकर मूली तक का अचार बनाया जाता है। अचार की दीवानगी का इस बात से पता चलता है कि सब्जी से लेकर पराठे तक के साथ इसे परोसा जाता है। यह एक ऐसी चीज है जो ज्यादातर घरों में आसानी से मिल जाती है। यह कहना गलत नहीं होगा कि अचार के बगैर खाने का स्वाद फीका रहता है। कुछ लोग तो आचार खाने के इतने शौकीन होते हैं कि वह खाली यही खाते हैं, लेकिन जरा सोचिए कि अगर अचार खट्टा ना हो तो आपको कैसा लगेगा?
कहा जाता है किअचार जब तक खट्टा न हो मजा नहीं आता है। ज्यादातर महिलाओं की यही परेशानी होती है कि अचार को ज्यादा से ज्यादा खट्ठा कैसे बनाया जाए। आज इस आर्टिकल में हम आपको उन चीजों के बारे में बताएंगे, जिनके इस्तेमाल से आपका अचार खट्टे हो जाएगा।
राई का इस्तेमाल ज्यादातर घरों में तड़का लगाने के लिए किया जाता है। इससे सब्जी का स्वाद बढ़ जाता है। राई स्वाद में थोड़ी सी कड़वी होती है। ऐसा कहा जाता है कि इसको पीसने का भी एक तरीका होता है। अचार में भी आप राई डाल सकती हैं। हालांकि, आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि राई ज्यादा न हो, अन्यथा इससे कड़वापन आ सकता है।
सिरका का उपयोग कई चीजों में किया जाता है। इससे खाने का स्वाद दोगुना हो जाता है। इसी तरह अचार में सिरका डालने से न केवल यह टेस्टी हो जाता है बल्कि इससे खट्टापन भी आने लगता है। (सिरका के हैक्स)
इसे भी पढ़ें:टेंटी का टेस्टी अचार घर में बनाएं, जानें आसान रेसिपी
इसे भी पढ़ें:अचार में क्यों मिलाया जाता है नमक, सिरका और तेल? जानें
अमचूर पाउडर का इस्तेमाल रायता से लेकर सब्जी में किया जाता है। इसी तरह आप इसे अचार में भी डाल सकती हैं। मार्केट में आपको आसानी से अमचूर पाउडर मिल जाएगा।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़ें रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।