Recipe Of The Day: आम और हरी मिर्च का खट्टा-तीखा अचार कैसे बनाएं, जानें इसकी रेसिपी

क्‍या आपने आम और हरी मिर्च का मिलाजुला अचार खाया है। अगर नहीं तो आज ही बनाएं। टेस्‍ट में खट्टी और तीखी इस अचार को जरूर करें ट्राई।

how to make mango pickle with green chilli main

आम का मौसम है और ऐसे में कच्‍चे आम से बनाने वाली सभी रेसिपीज को आप जरूर ट्राई कर रही होंगी और आम से बनाने वाली नई-नई रेसिपीज की आपकी खोज भी जारी होगी। तो आज हम आपकी खोज को ध्‍यान में रखते हुए आपको बताने वाले है आम के अचार के बारे में। आम से भी कई तरह के अचार बनते है। कुछ अचार तो आप जरूर बनाती होंगी। लेकिन आम के नए तरह के अचार को भी आप ट्राई कर सकती हैं। वैसे भी आम का अचार कैसे भी बना हो ये हमेशा टेस्‍टी लगती है। तो आज हम आपको आम और हरी मिर्च का मिलाजुला अचार बनाने का तरीका बताने वाले है। इस अचार को आप बड़ी आसानी से बना सकती हैं। तो आइए इसे बनाने के आसान स्टेप सीखें।

mango pickle with green chilli recipe inside

इसे जरूर पढ़ें: कच्चे आम वाली खट्टी मूंग और मसूर की दाल कैसे बनाएं, जानें इसकी रेसिपी

आम और हरी मिर्च का मिलाजुला अचार बनाने के लिए सामग्री:

कच्चा आम- 250 ग्राम

हरी मिर्च- 100 ग्राम

सरसों का तेल- 1/3 कप

सरसों के दाने- 2 टेबल स्‍पून

मेथी के दाने- 2 टेबल स्‍पून

सौंफ- 2 बड़े चम्मच

हींग- 2 चुटकी

पीली सरसों- 1 बड़ी चम्मच

हल्दी पाउडर- 1 टेबल स्‍पून

काली मिर्च- ½ टेबल स्‍पून

लाल मिर्च पाउडर- 2 टेबल स्‍पून

सफेद सिरका- 2 बड़े चम्मच

नमक- स्‍वादानुसार

आम और हरी मिर्च का मिलाजुला अचार बनाने का तरीका:

आम और हरी मिर्च का मिलाजुला अचार बनाने के लिए सबसे पहले आम को धोकर सुखाकर उसे कद्दुकस कर लें। इसी तरीके से हरी मिर्च को भी धोकर सुखा लें।

अब गैस पर मध्‍यम आंच पर एक पैन चढ़ाएं और इसमें सरसों का तेल डालें और गर्म करें। जब तेल गर्म हो जाए तो इसमें मेथी के दाने और सरसों के दाने डालें और भून लें। अब गैस की आंच धीमी करके उसमें चुटकीभर हींग और सौंफ डालें और भून लें।

mango and green chilli pickle recipe inside

अब गैस बंद करें और उसमें कद्दुकस किया हुआ आम, हरी मिर्च, पीली सरसों, हल्दी पाउडर, चम्मच लाल मिर्च पाउडर, चम्मच काली मिर्च और स्‍वादानुसार नमक डालें और अच्छी तरह से मिक्‍स कर लें। अब अचार में सफेद सिरका डालकर मिक्स कर लें।

how to make mango and green chilli pickle recipe inside

इसे जरूर पढ़ें: घर पर आसान तरीके से कैसे बनाएं सूरन का अचार, जानें इसकी रेसिपी

तैयार है आपका आम और हरी मिर्च का मिलाजुला अचार, टेस्‍ट में खट्टी और तीखी इस अचार को आप चाहे तो तुंरत खा सकती है। इस अचार को किसी प्लास्टिक कंटेनर में रखें। इस अचार को आप काफी दिन तक स्टोर कर सकती है। इस अचार के साथ सबसे अच्‍छी बात यह है कि इस अचार को धूप में रखने की जरूरत नहीं पड़ती है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP