दक्षिण भारत का सिर्फ डोसा, इडली या सांभर ही फेमस नहीं है, बल्कि कुछ व्यंजन ऐसे हैं जिनके बारे में लोग बहुत कम जानते हैं। इसी लिस्ट में मैंगलोर बन भी शामिल है, जिसे बेहद खास तरीके से बनाया जाता है। बता दें यह कर्नाटक के तटीय शहर मैंगलोर की एक खास बन है। हालांकि, यह सिर्फ एक बन नहीं, बल्कि स्वाद और सॉफ्टनेस का ऐसा संगम है जो मुंह में रखते ही घुल जाता है।
चाय के साथ हो या नारियल चटनी के साथ, यह हर दिल को जीत लेता है। बता दें इसे पके केले से तैयार किया जाता है, इसलिए यह अंदर से बहुत ही ज्यादा मुलायम होता है। हालांकि, यह आपको आसानी से मैंगलोर और उडुपी रेस्टोरेंट्स में मिल जाएगा, लेकिन घर पर बनाने के लिए हमारी रेसिपी को फॉलो किया जा सकता है।
इसे जरूर पढ़ें- नारियल की चटनी बनाने के लिए क्या इंग्रीडिएंट्स चाहिए? यहां जानें बनाने के सीक्रेट टिप्स
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें- पके हुए केले से बनाएं ये 3 स्नैक्स, बेहद सिंपल है इसकी रेसिपीज
Image Credit- (@freepik and shutterstock)
इन टिप्स की मदद से तैयार करें औथेंटिक मैंगलोर बन।
सबसे पहले ऊपर बताई गई सामग्रियों को तैयार करके रखें। फिर पके हुए केले लें और उन्हें अच्छी तरह से मैश कर लें।
एक बड़े बाउल में मैश किया हुआ केला, चीनी, दही, नमक और जीरा डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
आप अपने हिसाब से सामग्रियों को मिला भी सकती हैं। इसमें धीरे-धीरे मैदा डालें और सॉफ्ट आटा तैयार करें।
अब आटे से बॉल्स बनाएं और हल्के मोटे गोल शेप में बेलें।इस दौरान कड़ाही में तेल गर्म करने के लिए रख दें।
जब तेल गर्म हो जाए तो एक एक करके बन डालकर हल्की आंच पर फ्राई कर लें।
बस आपके बन तैयार हैं, जिसे नारियल चटनी, सांभर या चाय के साथ सर्व किया जा सकता है।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।