herzindagi
gulkand recipes

अब बाजार जैसी गुलकंद बनेगी घर पर, नोट करें आसान रेसिपी

गुलकंद हमारे सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना गया है। घरों में इसे साधारण जैम की तरह खाने के अलावा औषधी के रूप में भी खाई जाती है। आज के इस लेख में हम आपको घर पर गुलकंद बनाने की आसान रेसिपी बताएंगे।
Editorial
Updated:- 2023-06-10, 08:00 IST

गुलकंद सेहत और स्वाद से भरपूर गुलाब के फूल की एक ऐसी रेसिपी है जो साधारण जैम के साथ खाए जाने के अलावा औषधि के रूप में भी खाई जाती है।  गुलकंद हमारे सेहत और शरीर के लिए बहुत लाभकारी है। चीनी और गुलाब की पंखुड़ियों से गुलकंद बनाई जाती है। बहुत से लोग इसे गुलाब जैम भी कहते हैं। गर्मियों में गुलकंद का सेवन शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है।

तपती धूप और गर्मी के बाद गुलकंद के सेवन से हमारे शरीर को ठंडक मिलती है। आप इसे मिठाई की तरह खाने के अलावा ब्रेड में जैम या खाने के बाद माउथ फ्रेशनर के जैसे भी खा सकते हैं। क्या आप जानते हैं कि स्वाद और सेहत के गुणों से भरपूर गुलकंद को बाजार से खरीदने के बजाए घर पर आसानी से बना सकते हैं। इस लेख में हमने गुलकंद बनाने की विधि बताई है। इसकी मदद से आप आसानी से स्वादिष्ट गुलाब के खुशबू से युक्त गुलकंद बना सकते हैं।

गुलकंद बनाने की विधि

which rose is used to make gulkand

  • ताजे गुलाब की पंखुड़ियों को तोड़कर साफ पानी से धोकर सुखा लें।
  • अब एक बर्तन में गुलाब की पंखुड़ियों को चीनी में डालकर अच्छे से मिक्स करें।
  • हाथों की मदद से चीनी और गुलाब के पंखुड़ियों को अच्छे से मैश करें ताकि दोनों साथ में मिल जाए।
  • अब गैस में एक पैन गर्म करें और चीनी और गुलाब के मिश्रण को 2-3 मिनट तक धीमी आंच में पकने दें।
  • अब इसमें 1 चम्मच सौंफ और इलायची पाउडर मिलाएं।
  • 2-3 मिनट बाद इसमें 1 चम्मच शहद मिलाएं।
  • सभी को धीमी आंच में पकने दें।
  • जब चीनी और गुलाब साथ में अच्छे से मेल्ट होकर जैम की कंसिस्टेंसी में आ जाए तो आपका गुलकंद तैयार हो चुका है।
  • गैस से पैन उतार कर गुलकंद (गुलकंद गुजिया) को ठंडा होने दें।
  • ठंडा होने के बाद इसे कांच के जार में भरकर स्टोर करें।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें : बनारस की स्पेशल टमाटर चाट, एक बार जरूर बनाकर देखें 

Image Credit- Freepik

 

 

 

 

 

गुलकंद Recipe Card

डेजर्ट में कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहते हैं तो गुलकंद की इस खास रेसिपी को ट्राई करें।

Vegetarian Recipe
Total Time: 15 min
Prep Time: 5 min
Cook Time: 10 min
Servings: 4
Level: Medium
Course: Desserts
Calories: 30
Cuisine: Indian
Author: Chanchal Singh Thakur

Ingredients

  • गुलाब की पंखुड़ी- एक से डेढ़ कप
  • चीनी- चार चम्मच
  • इलायची पाउडर- आधा चम्मच
  • शहद-2 चम्मच
  • सौंफ एक चम्मच

Step

  1. Step 1:

    गुलाब के पंखुड़ियों और चीनी को अच्छे से मैश करें

  2. Step 2:

    अब इसे एक पैन में गर्म करें और उसमें शहद और सौंफ डालें

  3. Step 3:

    सभी को अच्छे से मेल्ट होने दें और जैम की कंसिस्टेंसी में आने तक पकाएं।

  4. Step 4:

    गुलकंद के पकने के बाद इसे ठंडा करके ग्लास जार में स्टोर करें

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।