herzindagi
how to make fruit custard without milk

बिना दूध के तैयार करें रेस्टोरेंट जैसा फ्रूट कस्टर्ड, शेफ कुणाल कपूर से जानें रेसिपी 

आपने यकीनन दूध से बना कस्टर्ड खाया होगा लेकिन इस बार बिना दूध के फ्रूट कस्टर्ड की ये रेसिपी जरूर ट्राई करें। 
Editorial
Updated:- 2022-07-04, 11:18 IST

फ्रूट कस्टर्ड घर में लगभग सभी को पसंद होता है क्योंकि ये एक ऐसी स्वीट डिश है, जो ना सिर्फ टेस्टी होती है बल्कि हेल्दी भी होती है। आप कस्टर्ड को घर पर आसानी से बना सकती हैं। आपने अकसर दूध से बना फ्रूट कस्टर्ड खाया होगा।

View this post on Instagram

A post shared by Kunal Kapur (@chefkunal)

लेकिन इस बार हम आपके लिए शेफ कुणाल कपूर की ऐसी कस्टर्ड की रेसिपी लेकर आए हैं, जिसे बनाने के लिए दूध की जरूरत नहीं है। जी हां, आपने सही पढ़ा आइए जानते हैं बिना दूध के फ्रूट कस्टर्ड बनाने का आसान तरीका क्या है।

बनाने का तरीका-

How to make fruit custard by chej kunal

  • फ्रूट कस्टर्ड बनाने के लिए ओट्स, भीगे हुए काजू और बादाम को ठंडे पानी के साथ मिक्सी में डालकर लगभग एक मिनट के लिए पीस लें।
  • अब इस दूध को मलमल के कपड़े या बहुत महीन छलनी से छान लें। लेकिन इसे निकालने के लिए धीरे से निचोड़ें।
  • अब दूध में कस्टर्ड पाउडर और चीनी डालकर अच्छी तरह से फेंट लें। (फलों से बनाएं लो शुगर हलवा)

इसे ज़रूर पढ़ें- Kitchen Tips: घर पर मिनटों में तैयार करें बाज़ार जैसा कस्टर्ड पाउडर

  • फिर इसका स्वाद और रंग को बढ़ाने के लिए आप वेनिला अर्क और पीला रंग डाल सकते हैं।
  • अब इस मिश्रण को एक पैन में डालें और फिर पैन को धीमी आंच पर रख दें। (वनीला एसेंस रेसिपी)
  • कस्टर्ड के सेट होने और गाढ़ा होने तक धीमी आंच पर चलाते हुए पका लें। इसमें लगभग 4-5 मिनट का समय लगेगा।

इसे ज़रूर पढ़ें- Utsav Recipes: कस्टर्ड पाउडर हलवा को घर में सिर्फ 10 मिनट में बनाएं, जानें आसान रेसिपी

  • अब कस्टर्ड को एक सर्विंग बाउल में डालें और ठंडा कर लें और फिर फलों से सजाएं और सर्व करें।

यह विडियो भी देखें

Image Credit- (@Freepik)

फ्रूट कस्टर्ड Recipe Card

घर पर इन आसान स्टेप्स से बनाएं फ्रूट कस्टर्ड|

Vegetarian Recipe
Total Time: 15 min
Prep Time: 5 min
Cook Time: 10 min
Servings: 4
Level: Medium
Course: Desserts
Calories: 125
Cuisine: Indian
Author: Shadma Muskan

Ingredients

  • ओट्स - ½ कप या 55 ग्राम
  • ठंडा पानी - 700 मिली या 3 कप
  • काजू (भिगोया हुआ) - 6 पीसी या 10 ग्राम
  • बादाम (भिगोया हुआ) - 6 पीसी
  • कस्टर्ड के लिए
  • ओट्स मिल्क - 500 मिली
  • कस्टर्ड पाउडर - 1 बड़ा चम्मच
  • चीनी- 3 बड़े चम्मच
  • 50 ग्राम
  • पीला रंग- कुछ बूंदे
  • वेनिला अर्क- कुछ बूंदे
  • गार्निश के लिए
  • फ्रूट्स-आवश्यकतानुसार

Step

  1. Step 1:

    फ्रूट कस्टर्ड बनाने के लिए ओट्स, भीगे हुए काजू और बादाम को ठंडे पानी के साथ मिक्सी में डालकर लगभग एक मिनट के लिए पीस लें। 

  2. Step 2:

    अब इस दूध को मलमल के कपड़े या बहुत महीन छलनी से छान लें।

  3. Step 3:

    अब दूध में कस्टर्ड पाउडर और चीनी डालकर अच्छी तरह से फेंट लें। 

  4. Step 4:

    फिर इसका स्वाद और रंग को बढ़ाने के लिए आप वेनिला अर्क और पीला रंग डाल सकते हैं।

  5. Step 5:

    अब इस मिश्रण को एक पैन में डालें और फिर पैन को धीमी आंच पर रख दें।

  6. Step 6:

    कस्टर्ड के सेट होने और गाढ़ा होने तक धीमी आंच पर चलाते हुए पका लें। इसमें लगभग 4-5 मिनट का समय लगेगा। 

  7. Step 7:

    अब कस्टर्ड को एक सर्विंग बाउल में डालें और ठंडा कर लें और फिर फलों से सजाएं और सर्व करें। 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।