राजगिरा यानि अमरांथ एक ऐसा इंग्रीडिएंट है जो भारतीय घरों में आसानी से उपलब्ध हो जाता है। ये इंग्रीडिएंट नमकीन, मीठा, पूरी, पराठा, पकोड़ा आदि बनाने के काम आता है और इसे आप उपवास में भी खा सकते हैं। 1 कप राजगिरा में 46 ग्राम कार्ब्स और 5 ग्राम फाइबर होते हैं। इसी के साथ, इसमें कैल्शियम, फास्फोरस, मैग्नीशियम, आयरन, फोलेट और सेलेनियम जैसे मिनरल्स मौजूद होते हैं। ऐसे में क्यों न हम इस हेल्दी अनाज की एक रेसिपी बनाने की कोशिश करें। आज हम आपको स्वादिष्ट राजगिरा पूरी की रेसिपी बताने जा रहे हैं।
यह विडियो भी देखें
इस रेसिपी में आपको उबले हुए आलू की जरूरत पड़ेगी और पानी की जरूरत बहुत कम होगी।
सबसे पहले आलू, नमक और राजगिरा आटा मिलाकर अच्छे से गूंथ लें।
उसके बाद जरूरत के अनुसार पानी डालें ताकि आपका आटा चिपचिपा ना हो।
थोड़े से सूखे आटे की मदद से पूरी बेलें इसका साइज न तो ज्यादा मोटा और न ही ज्यादा पतला होना चाहिए।
अब इसे गर्म तेल में तलें।
आप इसे अपनी पसंदीदा सब्जी या चटनी के साथ सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।