herzindagi
Sattu Pinni Recipe

तीज में जरूर बनाई जाती है सत्तू आटे की ये मिठाई आप भी जानें रेसिपी

सत्तू आटे का इस्तेमाल कई तरह से किया जाता है, आज हम इससे पारंपरिक राजस्थानी मिठाई बनाने की विधि बनाएंगे, जिसे खास तौर पर तीज के लिए बनाया जाता है। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-08-26, 16:00 IST

हरतालिका तीज हर साल भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रखा जाता है। उत्तर और मध्य भारत में हरियाली, कजरी और हरतालिका तीज ये तीन तरह के तीज का व्रत रखते हैं। यह व्रत सुहागिन महिलाओं के द्वारा अपने पति के लंबी आयु, तरक्की और खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए रखा जाता है। राजस्थान में तीज का व्रत बहुत खास तरीके से मनाया जाता है, बता दें कि तीज में सत्तू आटे की मिठाई, जिसे आमतौर पर सत्तू की बर्फी या सत्तू के लड्डू के नाम से जाना जाता है, एक पारंपरिक और स्वादिष्ट मिठाई है। यहाँ इसकी रेसिपी विस्तार से दी गई है, चलिए जानते हैं...

सत्तू की मिठाई बनाने की रेसिपी

Easy Sattu Laddu Recipe

सामग्री:

  • सत्तू आटा - 1 कप
  • गुड़ - 1 कप (कद्दूकस किया हुआ)
  • घी - 2-3 टेबलस्पून
  • सूखे मेवे (बादाम, काजू, किशमिश) - 1/4 कप (कटी हुई)
  • इलायची पाउडर - 1/2 टीस्पून
  • पानी - 1/2 कप (गुड़ घुलाने के लिए)

विधि:

गुड़ की चाशनी तैयार करें:

  • सबसे पहले एक पैन में 1/2 कप पानी डालें और उसमें गुड़ डालें।
  • गुड़ को पूरी तरह से घुलने तक गर्म करें। चाशनी को चेक करने के लिए एक छोटी बूँद लें और ठंडे पानी में डालें। यदि वह बूँद टूट जाए, तो चाशनी तैयार है।

इसे भी पढ़ें: Janmashtami 2024 Panchamrit Recipe: दूध, दही और घी से ऐसे बनाएं जन्माष्टमी के लिए पंचामृत, जानें रेसिपी  

सत्तू भूनें:

  • एक कढ़ाई में घी गरम करें।
  • इसमें सत्तू का आटाडालें और मध्यम आंच पर सुनहरा भूरा होने तक भूनें। ध्यान रखें कि सत्तू को लगातार चलाते रहें ताकि वह जले नहीं।

सूखे मेवे और इलायची पाउडर डालें:

Sattu Atta Sweets for Teej

  • भुने हुए सत्तू में सूखे मेवे और इलायची पाउडर डालें और अच्छे से मिला लें।

गुड़ की चाशनी डालें:

यह विडियो भी देखें

  • भुने हुए सत्तू में गुड़ की चाशनी डालें और अच्छे से मिलाएं।
  • मिश्रण को एक बड़ी थाली में डालें और फैलाएँ।

ठंडा और सेट करें:

  • मिश्रण को ठंडा होने दें। ठंडा होने के बाद, इसे छोटे टुकड़ों में काटें।

सर्व करें:

  • सत्तू की मिठाई तैयार हैं। आप इस मिठाई को त्योहारों या खास अवसरों पर सर्व कर सकते हैं।
  • इस मिठाई का स्वाद बहुत ही शानदार होता है और यह पोषक तत्वों से भरपूर होती है। आप इसे आसानी से घर पर बना सकते हैं और तीज जैसे खास अवसरों पर आनंद ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: जन्माष्टमी पर इस मिठाई का है खास महत्व, जानें बनाने की विधि

सत्तू की मिठाई बनाते वक्त करें ये टिप्स फॉलो

  • सत्तू को अच्छे से भूनने से उसकी कच्ची महक चली जाती है और मिठाई का स्वाद बेहतर होता है।
  • चाशनी को अधिक गाढ़ा या पतला न करें। सही consistency का ध्यान रखें ताकि मिठाई अच्छी तरह से सेट हो सके।
  • अगर मिश्रण सूखा लग रहा हो, तो थोड़ा पानी डाल सकते हैं, लेकिन अधिक न डालें आप चाहें तो घी भी डाल सकते हैं।

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।